/mayapuri/media/media_files/2025/04/14/0H6NGXqw47Pi523QHdyK.jpg)
Sonu Kakkar breaks ties with Neha and Tony Kakkar: सिंगर सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) ने इस समय काफी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दरअसल, सोनू कक्कड़ ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक चौंकाने वाली घोषणा की जिससे हर कोई हैरान हैं. सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एलान किया कि वहा अपने भाई-बहन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) से नाता तोड़ रही हैं. हालांकि, सिंगर ने जल्द ही पोस्ट को डिलीट कर दिया.वहीं अब गौतमी कपूर (Gautami Kapoor) ने सोनू कक्कड़ और उनके भाई-बहनों नेहा और टोनी कक्कड़ के बीच मनमुटाव पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं.
सोनू कक्कड़ ने अपने भाई- बहन से तोड़ा रिश्ता
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनू कक्कड़ ने शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आप सभी को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब दो प्रतिभाशाली सुपरस्टार, टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं उनकी यह पोस्ट 9 अप्रैल को टोनी के जन्मदिन पर शामिल न हो पाने के कुछ ही दिनों बाद आई है.इस फैसले के पीछे का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है, और उनके बयान ने प्रशंसकों को हैरान कर दिया है".वहीं सोनू कक्कड़ के पोस्ट में नेहा और टोनी ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी हैं. हालांकि सोनू कक्कड़ ने कुछ ही देर बाद अपनी इस पोस्ट को डिलीट कर दिया.
नेटिजन्स ने जाहिर की प्रतिक्रिया
वहीं सोनू कक्कड़ की इस पोस्ट को देखने के बाद नेटिजन्स अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "आपको शुभकामनाएं". दूसरे यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "ओह आशा है कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा." एक्स यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "यह कब हुआ?"
गौतमी कपूर ने दिया रिएक्शन (Gautami Kapoor React on Sonu Kakkar Post)
टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने सोनू कक्कड़ की पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक पारस्परिक पारिवारिक स्थिति है.मुझे नहीं लगता कि सोशल मीडिया या हममें से किसी को भी इस पर राय देने का अधिकार है.क्योंकि जो परिवार में होता है, उन परिवार के सदस्यों को ही पता होता है.इसलिए मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहती क्योंकि यह उनका जीवन और उनका समय है".
सोनू कक्कड़ का करियर (Sonu Kakkar Career)
सोनू कक्कड़ की बात करें तो उन्होंने पहले टोनी और नेहा कक्कड़ दोनों के साथ पेशेवर रूप से काम किया है.वह बाबूजी ज़रा धीरे चलो, ये कसूर, अखियां नू रहन दे जैसे गानों के लिए जानी जाती हैं.हिंदी गानों के अलावा, सोनू ने तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और नेपाली में भी गाने गाए हैं.
Tags : composed by Sonu Kakkar | actor and singer Neha Kakkar | Neha Kakkar BREAKS Silence | tony kakkar song | tony kakkar new song | tony kakkar songs | tony kakkar youtube channel
Read More