Advertisment

कोलकाता में किस बात पर आग बबूला हुए Sonu Nigam, सिंगर ने इलेक्शन में खड़े होने की दी हिदायत

ताजा खबर: सोनू निगम के कोलकाता कॉन्सर्ट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें सिंगर को भीड़ से स्पष्ट रूप से निराश देखा गया. सोनू निगम ने अपनी नाराजगी व्यक्त की.

New Update
Sonu Nigam
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में कोलकाता में प्रस्तुति दी और उन्होंने अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट में अपने म्यूजिक से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं सोशल मीडिया पर कोलकाता कॉन्सर्ट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें सिंगर को भीड़ से स्पष्ट रूप से निराश देखा गया. सोनू निगम ने अपनी नाराजगी व्यक्त की क्योंकि प्रदर्शन के दौरान दर्शकों में से कुछ लोग खड़े हो गए थे.

सोनू निगम ने गुस्से में कही ये बात

दरअसल, सोशल मीडिया पर सोनू निगम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें सिंगर उन लोगों पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं जो उनके प्रदर्शन के बीच में खड़े थे और बाधा डाल रहे थे. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि स्थिति उनके प्रदर्शन के प्रवाह को प्रभावित कर रही थी और व्यवधानों के कारण उनका समय बर्बाद हो रहा था. सोनू निगम ने गुस्से में कहा, “अगर आपको खड़े होना है तो चुनाव में खड़े हो जाओ यार. प्लीज बिठाओ पीछे. जल्दी करो. मेरा उतना टाइम जा रहा है मेरा, मालूम है? मेरे गाने कट करने पड़ेंगे मुझे. आपका कट-ऑफ टाइम आ जाएगा फिर, बैठो! जल्दी बैठो! बैठो! बहार निकलो! इस जगह को खाली करें.

नेटिजन्स ने जाहिर की प्रतिक्रिया 

sonu nigam

वहीं सोनू निगम के गुस्से होने के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए नेटिजन्स ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,  'उन्होंने सही किया". एक अन्य यूजर ने लिखा, "उन्हें वास्तव में भीड़ और सुरक्षा को स्वयं प्रबंधित करना पड़ा. क्योंकि मैनेजमेंट बहुत खराब था". एक अन्य यूजर में लिखा, "यह बहुत घृणित था कि आयोजकों द्वारा खराब मैनेजमेंट के कारण सोनू सर को खुद हस्तक्षेप करना पड़ा. बहुत शर्मनाक".

सोनू निगम की अचानक बिगड़ी थी हालत

दरअसल, हाल ही में पुणे में आयोजित एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान गायक को अचानक पीठ में दर्द महसूस हुआ. वहीं सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पुणे में अपने शो से ठीक पहले 'अत्यधिक दर्द' से गुजर रहे हैं. वीडियो में सोनू निगम ने कहा, "मेरे जीवन के सबसे कठिन दिनों में से एक, लेकिन बहुत संतोषजनक. 'मैं गा रहा था और हिल रहा था, इसलिए मुझे ऐंठन होने लगी, लेकिन मैंने किसी तरह इसे संभाला. मैं कभी भी लोगों की अपेक्षा से कम नहीं करना चाहता या कम नहीं देना चाहता. मुझे खुशी है कि सब कुछ ठीक रहा. लेकिन बहुत ही भयानक, बहुत ही भयानक दर्द. लगा था जैसे एक सुई मेरी रीढ़ में लगा रखी है. इतना सा यहां वहा हो और सुई रीढ़ में घुस जाएगी. यह वैसा ही था. वाकई बहुत बुरा." क्लिप को शेयर करते हुए सोनू ने कैप्शन में लिखा, "सरस्वती जी ने कल रात मेरा हाथ पकड़ा था".

Read More

वीकेंड पर भी दर्शकों लिए तरसी 'Loveyapa' और ‘Badass Ravi Kumar’, कलेक्शन सुनकर मेकर्स को भी आ जाएंगी शर्म

Ed Sheeran और बेंगलुरु पुलिस के बीच क्यों हुई बहसबाजी, ब्रिटिश सिंगर को अरेस्ट करने की आ गई थी नौबत

Salman Khan ने 45 मिनट से ज्यादा समय तक देखा मौत का मंजर, इस बात को सुनकर कांप जाएंगी आपकी रूह

‘उस बेचारे की जिंदगी मुझसे भी ज्यादा खराब है’, आखिर Saif Ali Khan ने हमलावर के लिए क्यों कहीं ये बात

 

Advertisment
Latest Stories