/mayapuri/media/media_files/QumnOcphu2RHbUvlQt2N.png)
सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. एक्टर कई मुद्दों पर अपनी बात को खुलकर सबके सामने रखते हैं. वहीं सोनू सूद को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा हैं. बता दें एक्टर ने एक खाद्य विक्रेता द्वारा रोटी के आटे में थूकने की तुलना रामायण में भगवान राम द्वारा शबरी के बेर खाने से की थी. वहीं अब अभिनेता-राजनेता कंगना रनौत ने सोनू सूद के विचारों पर निशाना साधा है.
सोनू सूद ने योगी सरकार के आदेश पर दी थी ये प्रतिक्रिया
There should be only one name plate on every shop : “HUMANITY” 🇮🇳
— sonu sood (@SonuSood) July 19, 2024
दरअसल, सोनू सूद ने यूपी में कांवड़ यात्रा के रूट पर खाने-पीने की दुकानों और ठेलों पर दुकान मालिकों के पोस्टर लगाने के योगी सरकार के आदेश पर प्रतिक्रिया दी. सोनू सूद ने शुक्रवार को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर बड़ा संदेश दिया. उन्होंने लिखा- "हर दुकान पर एक ही नेम प्लेट होनी चाहिए, 'इंसानियत'." वहीं, कई सोशल मीडिया यूजर्स को सोनू सूद का यह ट्वीट पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया यूजर ने एक ढाबे का वायरल वीडियो ट्वीट किया जिसमें एक व्यक्ति कथित तौर पर रोटियों पर थूक रहा था और फिर उन्हें सेंक रहा था. इसके साथ ही उस एक्स यूजर ने कैप्शन में लिखा- "थूक लगी रोटी सोनू सूद को पार्सल कर देनी चाहिए ताकि भाईचारा बना रहे." अब इस पोस्ट पर सोनू सूद ने भी प्रतिक्रिया दी है.
सोनू सूद ने थूकने की तुलना शबरी के बेर से की
हमारे श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता
— sonu sood (@SonuSood) July 20, 2024
हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई🤍
बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए ।
जय श्री राम🚩 https://t.co/uljActwMrR
यही नहीं सोनू सूद ने एक्स पर यूजर्स की बात का जवाब देते लिखा था, "हमारे श्री राम जी ने शबरी के खट्टे बेर खाए थे, तो मैं क्यों नहीं खा सकता? हिंसा को अहिंसा से हराया जा सकता है मेरे भाई मानवता बरकरार रहनी चाहिए. जय श्री राम". उन्होंने रामायण का हवाला देते हुए कहा कि राम भक्त शबरी हर दिन भगवान के लिए बेर इकट्ठा करने के लिए लाठी लेकर अपने आश्रम से निकलती थीं. वह एक बेर चुनती, उसे चखती और अगर वह मीठा होता तो कड़वे बेर फेंक कर अपनी टोकरी में डाल लेती. वह राम को केवल सबसे अच्छे बेर ही चढ़ाना चाहती थी, इस बात से अनजान कि प्रसाद को चखना नहीं चाहिए.
कंगना रनौत ने निकालीं भड़ास
Next you know Sonu ji will direct his own Ramayana based on his own personal findings about God and religion. Wah kya baat hai Bollywood se ek aur Ramayana 👌 https://t.co/s1bWOer4Rp
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 20, 2024
वहीं अब अभिनेत्री-सांसद कंगना रनौत ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "अगली बार आप जानते हैं कि सोनू जी भगवान और धर्म के बारे में अपने व्यक्तिगत निष्कर्षों के आधार पर अपनी खुद की रामायण का निर्देशन करेंगे. वाह क्या बात है बॉलीवुड से एक और रामायण".
सोनू सूद ने दिया कंगना की बातों का जवाब
मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया। वो उनका चरित्र है जो कभी नहीं बदलेगा। इसके लिए उन्हें कढ़ीं सज़ा भी दें।
— sonu sood (@SonuSood) July 20, 2024
लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त। जितना समय हम एक दूसरे को समझाने में लगे हैं उतना समय ज़रूरतमंद लोगों पे लगा दें ! वैसे आप सब के लिए बता दूँ ,,…
इसके बाद कंगना रनौत की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनू सूद ने ट्विट करते हुए लिखा, "मैंने कभी भी खाने में थूकने वालों को सही नहीं ठहराया. यह उनका चरित्र है जो कभी नहीं बदलेगा. उन्हें इसके लिए कड़ी सजा मिलनी चाहिए. लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दो दोस्त. जितना समय हम एक-दूसरे को समझाने में लगाते हैं, उतना समय हमें जरूरतमंदों पर लगाना चाहिए! वैसे मैं आप सभी को बता दूं, मैं यूपी सरकार के काम का सबसे बड़ा प्रशंसक हूं. यूपी, बिहार का हर घर मेरा परिवार है. याद रखिए, चाहे कोई भी राज्य, शहर, धर्म हो, अगर आपको किसी चीज की जरूरत हो तो मुझे बताएं. नंबर एक ही है".
Read More:
आदित्य धर की फिल्म में नजर आएंगे रणवीर सिंह, जल्द शुरु होगी शूटिंग!
विक्की कौशल की बैड न्यूज ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
अरमान मलिक से तलाक ले लेंगी पायल मलिक, कहा-'वह कृतिका संग रह सकते है'