/mayapuri/media/media_files/2024/12/09/wSiZ0TGIRu9hOaHcjfJw.jpg)
ताजा खबर: Fateh Teaser Out: सोनू सूद (Sonu Sood) भले ही पर्दे पर विलेन हों, लेकिन असल जिंदगी में वह किसी हीरो से कम नहीं हैं. एक्टर लोगों की मदद करके अपनी दरियादिली की मिसाल कायम करते रहते हैं. लेकिन सोनू सूद फिलहाल इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'फतेह' (Fateh) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' का टीजर रिलीज कर दिया गया हैं.
जबरदस्त एक्शन करते दिखे सोनू सूद
आपको बता दें आज, 9 दिसंबर 2024 को मेकर्स ने 'फतेह' का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें सोनू जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं और जैकलीन भी टीजर में बेहद अलग अवतार में नजर आ रही हैं. टीजर में विजय राज और नसीरुद्दीन शाह की भी झलक देखने को मिली.
फिल्म फतेह को लेकर सोनू सूद ने कही ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/fdc0760d-1e7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1f2b7236-f1d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/dd49f6bb-075.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6063b36e-045.jpg)
वहीं सोनू सूद ने फिल्म फतेह को लेकर बात करते हुए कहा, "पिछले कुछ सालों में दर्शकों से मुझे जो प्यार मिला है, वह असाधारण है और 'फतेह' का टीजर आने पर मुझे इसी प्यार की उम्मीद है." इसके साथ- साथ एक्टर ने शेयर किया कि यह फिल्म उनके लिए क्यों खास है. "यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है - न केवल इसलिए कि यह एक निर्देशक के रूप में मेरी पहली फिल्म है, बल्कि इसलिए भी कि यह उस खतरनाक खतरे के खिलाफ़ आवाज़ उठाती है जिसे हममें से कई लोग कम आंकते हैं: साइबर दुनिया की अदृश्य, अंधेरी ताकतें".
10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी फिल्म 'फतेह'
/mayapuri/media/post_attachments/f3b6999d-aa9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/db3a4506-4e3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/253a2b3e-579.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/051c1943-f67.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4847b291-8e4.jpg)
आपको बता दें कि फिल्म 'फतेह' एक पूर्व-विशेष ऑपरेशन ऑपरेटिव पर केंद्रित है जो एक युवा महिला के घोटाले का शिकार होने के बाद साइबर क्राइम सिंडिकेट की जांच करता है. फिल्म में सोनू सूद मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं सोनू सूद के अलावा सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.वहीं, जी स्टूडियोज और सोनाली सूद ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म 'फतेह' 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Read More
Ranbir Kapoor ने Animal 3 को लेकर शेयर किया बड़ा अपडेट
दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी पर दी प्रतिक्रिया
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)