Advertisment

Toxic Kiara Advani: यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ में कियारा आडवाणी की एंट्री?

ताजा खबर: केजीएफ स्टार Yash की अपकमिंग फिल्म Toxic: A Fairy Tale For Grown-Ups को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा...

New Update
Toxic Kiara Advani:
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: केजीएफ स्टार Yash की अपकमिंग फिल्म Toxic: A Fairy Tale For Grown-Ups को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट साझा किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस Kiara Advani इस फिल्म में अहम भूमिका निभाने जा रही हैं. वह फिल्म में ‘नादिया’ नाम का किरदार निभाएंगी. रविवार को मेकर्स ने कियारा का फर्स्ट-लुक पोस्टर भी जारी कर दिया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

Advertisment

Read More:माधुरी दीक्षित की ग्रे शेड वाली भूमिका, लेकिन कहानी में रह जाता है रहस्य का अभाव

फिल्म में नज़र आएगी कियारा? (Kiara Advani Toxic movie)

जारी किए गए पोस्टर में कियारा आडवाणी (Kiara Advani as Nadia) ऑफ-शोल्डर गाउन में नजर आ रही हैं, जिसमें थाई-हाई स्लिट है. पोस्टर में उनका लुक बेहद रहस्यमयी और भावनात्मक दिखाई देता है. वह आगे की ओर बढ़ती हुई ऊपर की तरफ देखती नजर आती हैं, जबकि उनकी आंखों से काजल लगी आंसुओं की धार बहती दिख रही है. यह विजुअल साफ संकेत देता है कि फिल्म में उनका किरदार काफी गहराई और दर्द से भरा होने वाला है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, “पेश हैं कियारा आडवाणी, A Toxic Fairy Tale For Grown-Ups में नादिया के रूप में..”

Read More: 43 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर लौटेगी ‘नदिया के पार’, जानिए कब और कहां होगी रिलीज

फिल्म Geetu Mohandas के निर्देशन में बन रही है, जो अपनी अलग और सशक्त कहानी कहने के लिए जानी जाती हैं. ‘टॉक्सिक’ को KVN Productions और Monster Mind Creations के बैनर तले बनाया जा रहा है. इस फिल्म को वेंकट के. नारायण और यश मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में अभिनेता Akshay Oberoi भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे.

क्या है टीज़र में ?

इससे पहले फिल्म का टीज़र रिलीज किया गया था, जिसमें यश का दमदार और स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला. टीज़र में यश सिगार पीते हुए एक लग्जरी ब्लैक कार से उतरते हैं. इसके बाद वह सफेद सूट और हैट पहने एक पब में एंट्री करते हैं. टीज़र के आखिर में वह एक बार डांसर पर शराब उड़ेलते नजर आते हैं, जिसने फिल्म के डार्क और बोल्ड टोन की झलक दे दी थी. इस टीज़र के बाद से ही ‘टॉक्सिक’ को लेकर फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.

‘टॉक्सिक’ यश की 2022 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म KGF: Chapter 2 के बाद पहली फिल्म है. ऐसे में दर्शक लंबे समय से उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. अब कियारा आडवाणी की एंट्री से फिल्म की स्टार पावर और भी मजबूत हो गई है.मेकर्स के मुताबिक, ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ 19 मार्च 2026 (Toxic movie release date) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का टाइटल ही इशारा करता है कि यह एक डार्क, परिपक्व और अलग तरह की कहानी लेकर आने वाली है. कियारा का नया अवतार और यश की दमदार मौजूदगी इस फिल्म को 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल कर सकती है.

Read More: लिफ्ट हादसे में बुझ गया संगीत का सितारा, लेकिन अमर रहीं वसंत देसाई की धुनें

FAQ

Q1. कियारा आडवाणी किस फिल्म में नजर आने वाली हैं?

कियारा आडवाणी यश की आगामी फिल्म Toxic: A Fairy Tale For Grown-Ups में नजर आएंगी.

Q2. फिल्म ‘Toxic’ में कियारा आडवाणी का किरदार क्या है?

कियारा आडवाणी फिल्म में नादिया (Nadia) नाम का किरदार निभा रही हैं.

Q3. कियारा आडवाणी का पहला लुक कैसा है?

पहले लुक पोस्टर में कियारा ऑफ-शोल्डर गाउन में नजर आ रही हैं, जिसमें थाई-हाई स्लिट है. उनकी आंखों से काजल मिली आंसुओं की लकीरें दिख रही हैं और वह ऊपर की ओर देखते हुए रहस्यमयी भाव में नजर आती हैं.

Q4. ‘Toxic’ फिल्म के निर्देशक कौन हैं?

इस फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही हैं.

Q5. ‘Toxic’ फिल्म के निर्माता कौन हैं?

फिल्म को वेंकट के. नारायण और यश ने KVN Productions और Monster Mind Creations के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.

Read More: वीकेंड कलेक्शन में ‘Dhurandhar’ आगे, संडे को Ranveer Singh की फिल्म ने उड़ाया गर्दा

Toxic yash film | TOXIC Official Trailer | kiara advani upcoming film 

Advertisment
Latest Stories