/mayapuri/media/media_files/2025/12/18/ikkis-postponed-2025-12-18-11-39-29.jpg)
Ikkis Postponed: रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और संजय दत्त की फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन के साथ छाई हुई है. फिल्म की शानदार परफॉर्मेंस के बीच अब दिवंगत दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) को लेकर अपडेट सामने आया है. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ को टालने का फैसला किया है, जिससे यह अब तय तारीख पर रिलीज़ (Ikkis Postponed) नहीं होगी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि ‘इक्कीस’ कब रिलीज होगी
Ikkis Release Date: अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस' की रिलीज डेट अनाउंस
इस दिन रिलीज होगा इक्कीस का ट्रेलर
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/18/ikkis-2025-12-18-11-37-15.jpg)
आपको बता दें कि बुधवार, 18 दिसंबर को फिल्म के मेकर्स ने अनाउंस किया कि यह देशभक्ति ड्रामा अब न्यू ईयर के दिन रिलीज़ होगी. नई रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट के साथ, मेकर्स ने यह भी बताया कि इक्कीस का फाइनल ट्रेलर 19 दिसंबर को आएगा.
इस दिन रिलीज होगी इक्कीस (When will it be released now)
This new year, gift yourself courage.
— Maddockfilms (@MaddockFilms) December 17, 2025
Final #Ikkis trailer drops this weekend in theatres. A new chapter unfolds in legendary director Sriram Raghvan’s first war film.
The true story of India’s youngest Param Vir Chakra Awardee, Second Lt. Arun Khetarpal. Some heroes die young.… pic.twitter.com/NaiEHPSOBm
मेकर्स ने X पर एक स्टेटमेंट शेयर करते हुए लिखा, ''इस नए साल, खुद को हिम्मत का तोहफ़ा दें. इक्कीस का फाइनल ट्रेलर इस वीकेंड सिनेमाघरों में आ रहा है. लेजेंडरी डायरेक्टर श्रीराम राघवन की पहली वॉर फ़िल्म में एक नया चैप्टर शुरू हो रहा है. भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी. कुछ हीरो कम उम्र में ही शहीद हो जाते हैं. सिनेमाघरों में हिम्मत का अनुभव करें. इक्कीस 1 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है''.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/14/ikkis-news-2025-10-14-16-20-31.jpg)
Ikkis: Agastya Nanda की इक्कीस का ट्रेलर देखकर इमोशनल हुए Amitabh Bachchan
पोस्टपोन करने के पीछे क्या वजह है? (What's the reason behind it?)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/18/ikkis-2025-12-18-11-37-30.jpg)
अगस्त्य नंदा की फिल्म क्रिसमस के दिन रिलीज होने वाली एक बड़ी फिल्म थी. हालांकि, मेकर्स ने पोस्टपोन के पीछे कोई खास वजह नहीं बताई है. ऐसा माना जा रहा है कि यह फैसला जेम्स कैमरन की अवतार: फायर एंड ऐश और रणवीर सिंह की धुरंधर के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचने के लिए लिया गया है.
Arun Khetarpal: अरुण खेत्रपाल की प्रेरणादायक कहानी सुनाएंगे अगस्त्य नंदा
सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका में नजर आएंगे अगस्त्य नंदा
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/04/ikkis-2025-12-04-15-13-05.jpg)
श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित, यह फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की प्रेरक सच्ची कहानी बताती है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान असाधारण साहस का परिचय दिया था. इक्कीस में धर्मेंद्र अरुण खेत्रपाल के पिता और जयदीप अहलावत एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. अगस्त्य नंदा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (arun khetarpal) का किरदार निभाएंगे. सिमर भाटिया फिल्म में उनकी प्रेमिका का किरदार निभाएंगी. फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अरुण खेत्रपाल कौन थे? (Who was Arun Khetarpal)
बता दें कि अरुण खेत्रपाल लेफ्टिनेंट ब्रिगेडियर एम.एल. खेत्रपाल के दो बेटों में सबसे बड़े थे. सेना और देश के लिए प्यार उनके खून में था, क्योंकि उनके पिता, दादा और परदादा ने भी देश के लिए लड़ाई लड़ी थी और भारतीय सेना में सेवा की थी. जून 1967 में अरुण ने खड़कवासला में नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) जॉइन की. अपनी कड़ी मेहनत से वह आगे बढ़े और फॉक्सट्रॉट स्क्वाड्रन में 38वें कोर्स के स्क्वाड्रन कैडेट कैप्टन बने. NDA से पास होने के बाद उन्होंने इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून जॉइन की. 3 जून 1969 को, उन्हें 17 पूना हॉर्स में सेकंड लेफ्टिनेंट के तौर पर कमीशन मिला, और उनके दोनों कंधों पर एक-एक स्टार लगाया गया.
अरुण खेत्रपाल और 1971 का युद्ध
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/30/arun-khetarpal-2025-10-30-13-23-12.jpg)
अरुण खेत्रपाल एक भारतीय सेना अधिकारी थे जिन्हें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. वह भारत के सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं, जिन्होंने केवल 21 साल की उम्र में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. फिल्म ‘इक्कीस’ को पोस्टपोन क्यों किया गया है? (Why has the film ‘Ikkis’ been postponed?)
मेकर्स ने मौजूदा बॉक्स ऑफिस माहौल और अन्य रणनीतिक कारणों को देखते हुए फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज़ टालने का फैसला लिया है.
Q2. क्या ‘इक्कीस’ अपनी तय रिलीज़ डेट पर आएगी? (Will ‘Ikkis’ release on its original date?)
नहीं, फिल्म अब अपनी पहले से तय रिलीज़ डेट पर सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं होगी.
Q3. ‘इक्कीस’ किसकी आखिरी फिल्म है? (Whose last film is ‘Ikkis’?)
‘इक्कीस’ दिग्गज दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म बताई जा रही है.
Q4. क्या फिल्म की नई रिलीज़ डेट घोषित कर दी गई है? (Has a new release date for ‘Ikkis’ been announced?)
फिलहाल मेकर्स की ओर से नई रिलीज़ डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
Q5. क्या ‘धुरंधर’ की सफलता का असर ‘इक्कीस’ पर पड़ा है? (Did the success of ‘Dhurandhar’ impact ‘Ikkis’?)
माना जा रहा है कि रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और संजय दत्त की फिल्म ‘धुरंधर’ की मजबूत बॉक्स ऑफिस पकड़ के चलते भी रिलीज़ टालने का फैसला लिया गया है.
Tags : Ikkis Movie | Agastya Nanda New Movie
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)