Advertisment

Randhir Kapoor Birthday Party में शामिल हुए सितारे

ताजा खबर: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रणधीर कपूर 15 फरवरी को अपना 78 बर्थडे मना रहे हैं. इस अवसर पर कपूर परिवार ने उनके बर्थडे पर मुंबई में ग्रैंड पार्टी रखी.

New Update
randhir kapoor
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रणधीर कपूर  15 फरवरी को अपना 78 बर्थडे मना रहे हैं. इसी अवसर पर कपूर परिवार ने उनके  बर्थडे पर मुंबई में एक  ग्रैंड पार्टी रखी. जिसमें न सिर्फ पूरा कपूर परिवार मौजूद रहा, बल्कि फिल्म  इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे भी शामिल हुए.  आइये जानते हैं कि रणधीर कपूर  की बर्थडे पार्टी  में कौन- कौन नजर आया.

Randhir Kapoor

Randhir Kapoor
अपनी बर्थडे पार्टी  में Randhir Kapoor पिंक शर्ट और ब्लैक जींस पहने दिखे.

बबीता

babita
इस दौरान Randhir Kapoor  की वाइफ और दिग्गज एक्ट्रेस बबीता भी देखी गई. उन्होंने पार्टी के लिए  पिंक कैजुअल लुक को चुना. 

करिश्मा कपूर

Karishma kapoor
Randhir Kapoor की बेटी और पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी अपने  पापा के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंची.  इस दौरान वह  बेहद  एकदम सिंपल लुक में देखी गयी. उन्होंने वाइट लॉन्ग शर्ट और ब्लू जींस पहनी थी. 

करीना कपूर खान


इस मौके पर Randhir की बेटी करीना कपूर खान भी स्पॉट की गई. इस पार्टी के लिए उन्होंने वाइट शर्ट और ब्लू जींस को चुना.

नीतू कपूर और राहा

neetu kapoor
Randhir Kapoor  की बर्थडे पार्टी  में  Ranbir Kapoor  और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की लाडली बेटी राहा  अपनी दादी यानि दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर के साथ पहुंची. इस दौरान  नीतू कूल लुक में दिखी. उन्होंने पैंट के साथ ब्लेजर कैरी किया था. वहीं राहा व्हाइट आउटफिट में देखी गई.

Raha

अरमान जैन

armaan jain
इस बर्थडे पार्टी में करीना कपूर के कजिन अरमान जैन अपनी फैमिली के साथ पहुंचे थे. इस दौरान उनकी पत्नी ने ब्लैक ड्रेस पहनी थी, वही अरमान सफ़ेद आउटफिट में नजर आए. 

श्लोका मेहता

shloka ambani
रणधीर कपूर की बर्थडे पार्टी में अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता भी नजर आई. वह इस पार्टी में वह अपने दोनों बच्चों  पृथ्वी और वेदा के साथ पहुंची. 

नताशा स्टेनकोविक

natasha
इस मौके पर एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक भी नज़र आई. उन्होंने इस पार्टी के लिए व्हाइट टॉप पहना, जिसमें वह  काफी सुंदर लग रही थी.

नेहा धूपिया

neha dupia
रणधीर कपूर की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया को भी देखा गया. इस मौके पर उन्होंने ब्लैक टॉप और स्कर्ट पहनी थी.

अनिता हसनंदानी

anita
इस बर्थडे पार्टी में टीवी की फेमस एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी भी नजर आई. उन्होंने ब्लू आउटफिट पहना हुआ था. 

आपको बता दें कि Randhir Kapoor Raj कपूर के बेटे है. Randhir ने अपने फिल्मी करियर में कल आज और कल, पोंगा पंडित, कसमे वादे, हीना, प्रेम ग्रंथ,  हाउसफुल और सुपर नानी जैसी बेहतरीन फिल्में की हैं. 

By- priyanka Yadav

 

Advertisment
Latest Stories