Advertisment

Mana Shankara Vara Prasad Garu Review: चिरंजीवी की पॉवर पैक्ड परफॉर्मेंस ने जीता फैंस का दिल?

रिव्यूज:Mana Shankara Vara Prasad Garu Review: चिरंजीवी की कॉमेडी फिल्म मन शंकर वरप्रसाद गारू 12 जनवरी को रिलीज हो चुकी हैं. जानिए फिल्म की कहानी क्या हैं.

New Update
Mana Shankara Vara Prasad Garu Review
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Mana Shankara Vara Prasad Garu Review: साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की मन शंकर वरप्रसाद गारू (Mana Shankara Vara Prasad Garu) एक कॉमेडी फिल्म है. श्रीमती अर्चना द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण साहू गरापति और सुष्मिता कोनिडेला ने शाइन स्क्रीन्स और गोल्ड बॉक्स एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले किया है. चिरंजीवी, वेंकटेश और नयनतारा अभिनीत इस फिल्म का टाइटल और कुछ झलकियां 22 अगस्त 2025 को चिरंजीवी के जन्मदिन के अवसर पर जारी की गईं. मन शंकर वरप्रसाद गारू ने 4 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर जारी किया और फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हो चुकी हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर फिल्म की कहानी क्या हैं.

Advertisment

Chiranjeevi birthday wish for Pawan Kalyan: चिरंजीवी ने पवन कल्याण को जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं, एक्टर ने शेयर की अनसीन फोटो

फिल्म की कहानी क्या है? (Mana Shankara Vara Prasad Garu Plot)

Mana Shankara Vara Prasad Garu

डायरेक्टर अनिल रविपुडी द्वारा निर्देशित  फिल्म की कहानी दो हिस्सों में आगे बढ़ती है. राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी शंकरवर प्रसाद (चिरंजीवी) पहली ही मुलाकात में सफल बिज़नेसवुमन शशिरेखा (नयनतारा) के प्यार में पड़ जाते हैं. समय के साथ दोनों का रिश्ता मजबूत होता है, शादी होती है और उनके दो बच्चे भी हो जाते हैं. लेकिन शशिरेखा के पिता जीवीके (सचिन खेडेकर) बेटी के घर छोड़ने से नाराज़ होकर ऐसी साजिश रचते हैं, जिससे दोनों का तलाक हो जाता है. इसके बाद कहानी छह साल आगे बढ़ती है, जहां प्रसाद अपने बच्चों से दोबारा जुड़ने और शशिरेखा से मिलने की कोशिश करता है. इस भावनात्मक सफर के बीच वेंकी गौड़ा (वेंकटेश) की भूमिका और शशिरेखा व बच्चों पर मंडराते खतरे का राज फिल्म में सामने आता है. इस पूरी कहानी में वेंकी गौड़ा (वेंकटेश) की भूमिका क्या है और शशिरेखा व उनके बच्चों की जान के पीछे कौन है. इन सवालों के जवाब जानने के लिए दर्शकों को फिल्म देखनी होगी.रना चाहता था? यह सब पर्दे पर देखना बाकी है.

Prashant Tamang: इंडियन आइडल 3 के विनर प्रशांत तमांग का हुआ निधन

मन शंकरा वर प्रसाद गारू का बजट कितना है? (What is the budget of Mana Shankara Vara Prasad Garu?)

खबरों के मुताबिक, चिरंजीवी और नयनतारा की फिल्म 'माना शंकरा वर प्रसाद गारू' का कुल बजट 200 करोड़ रुपये है. 

Shiv Thakare: 'बिग बॉस 16' फेम शिव ठाकरे ने गुपचुप रचाई शादी

मन शंकरा वर प्रसाद गारू की स्टारकास्ट कौन सी है? (What is the star cast of Mana Shankara Vara Prasad Garu?)

चिरंजीवी शंकरवर प्रसाद के रुप में
वेंकटेश वेंकी गौड़ा के रुप में
नयनतारा शशिरेखा के रुप में
कैथरीन थेरेसा
सचिन खेडेकर शशिरेखा के पिता के रुप में
शरत सक्सेना
हर्ष वर्धन
अभिनव गोमथम
रघुबाभू

मन शंकर वरप्रसाद गारू की शूटिंग कब शुरु हुई थी?

मन शंकर वरप्रसाद गारू का शुभारंभ 30 मार्च 2025 को उगादी के अवसर पर सुबह की पूजा समारोहों के साथ हुआ। फिल्म की नियमित शूटिंग 23 मई को शुरू हुई थी. 

HAQ: ‘हक’ में Yami Gautam की एक्टिंग पर फिदा हुए करण जौहर

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. मन शंकर वर प्रसाद गरु कौन हैं? (Who is Mana Shankara Vara Prasad Garu?)

मन शंकर वर प्रसाद गरु एक राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी हैं, जिनका किरदार फिल्म में चिरंजीवी ने निभाया है.

Q2. मन शंकर वर प्रसाद गरु का पेशा क्या है? (What is Mana Shankara Vara Prasad Garu’s profession?)

वह देश की सुरक्षा से जुड़े एक उच्च पदस्थ अधिकारी हैं.

Q3. शंकर वर प्रसाद गरु की प्रेम कहानी किसके साथ है? (Who is his love interest in the film?)

उन्हें सफल बिज़नेसवुमन शशिरेखा से प्यार हो जाता है, जिनका किरदार नयनतारा ने निभाया है.

Q4. शंकर वर प्रसाद और शशिरेखा के अलग होने की वजह क्या थी? (Why do Shankara Vara Prasad and Shashirekha get separated?)

शशिरेखा के पिता जीवीके ने पारिवारिक मतभेद और साजिशों के चलते दोनों को अलग करवा दिया.

Q5. शंकर वर प्रसाद अपने बच्चों से कब दोबारा मिलते हैं? (When does Mana Shankara Vara Prasad reunite with his children?)

करीब छह साल बाद वह अपने बच्चों से दोबारा जुड़ते हैं.

Tags : Chiranjeevi Upcoming Film Mana Shankara Vara Prasad Garu | Chiranjeevi | chiranjeevi movies 

Advertisment
Latest Stories