/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/dhurandhar-2026-01-02-12-37-26.jpg)
Dhurandhar: आदित्य धर (Aditya Dhar) के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) को सिनेमाघरों में 28 दिन पूरे हो चुके हैं और यह लगातार शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर रही है. दर्शकों से फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, हालांकि कुछ लोग इसे ‘प्रोपेगैंडा फिल्म’ करार दे रहे हैं. इस आलोचना पर फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) ने खुलकर फिल्म का समर्थन किया और सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले यूजर को कड़ी फटकार लगाते हुए अपनी बात मजबूती से रखी.
सुधीर मिश्रा ने की आदित्य धर की तारीफ (Sudhir Mishra praises Aditya Dhar)
One of us has the guts . There is a film . You’ll see it soon . Also please stop lumping us all under one brand , called Bollywood. We belong to the Indian Film Industry and we are all different. By the way Dhurandhar is a well made film . Aditya Dhar is extremely skilled . The… https://t.co/I6Kx2rkKba
— Sudhir Mishra (@IAmSudhirMishra) December 31, 2025
आपको बता दें फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा ने X पर आदित्य धर और उनकी फिल्म धुरंधर की तारीफ की. यह तब शुरू हुआ जब एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा कि क्या इंडियन सिनेमा का कोई फिल्ममेकर उन्नाव रेप केस पर फिल्म बनाएगा. इसका जवाब देते हुए, सुधीर मिश्रा ने लिखा, “हम में से किसी एक में हिम्मत है. एक फिल्म है. आप इसे जल्द ही देखेंगे. साथ ही, प्लीज हम सभी को बॉलीवुड नाम के एक ब्रांड के तहत रखना बंद करें. हम इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से हैं और हम सभी अलग हैं. वैसे, धुरंधर एक अच्छी बनी फिल्म है. आदित्य धर बहुत काबिल हैं”.
Arjun Bijlani: अर्जुन बिजलानी के ससुर राकेश चंद्र स्वामी का हुआ निधन
धुरंधर को लेकर बोले सुधीर मिश्रा
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/sudhir-mishra-2026-01-02-12-35-41.jpg)
अपनी बात को जारी रखते हुए सुधीर मिश्रा ने कहा, "एक्टिंग जबरदस्त है. फिल्म बनाने में सबसे मुश्किल काम होता है डायरेक्टर की काबिलियत कि वह हमें, ऑडियंस को जगह की खुशबू महसूस करा सके और आदित्य धर अपने शानदार सिनेमैटोग्राफर और प्रोडक्शन डिज़ाइनर की मदद से ठीक वैसा ही कर पाए हैं. कास्टिंग, जिसमें छोटे-मोटे हिस्से भी शामिल हैं, एकदम सही है. मैं बेशक, एक फिल्ममेकर हूं, दूसरे स्कूल से आया हूं".
यूजर को सुधीर मिश्रा ने दिया करारा जवाब
Make a powerful film , with all the virtues of a great cinema experience which counters it . https://t.co/QXci2Vg9pb
— Sudhir Mishra (@IAmSudhirMishra) January 1, 2026
आपकी जानकारी के लिए बता दें जब एक सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म पर प्रोपेगैंडा होने का आरोप लगाते हुए लिखा, “धुरंधर एक प्रोपेगैंडा है सुधीर सर, जिसका बुरा इरादा पॉप नेशनलिज़्म और सांप्रदायिक सोच से पैसे कमाना है”. इस पर सुधीर ने जवाब दिया, “एक जबरदस्त फिल्म बनाओ, जिसमें एक बेहतरीन सिनेमा एक्सपीरियंस की सभी खूबियां हों जो इसका मुकाबला करे”.
'धुरंधर' ने कितना कलेक्शन किया हैं? (How much has Dhurandhar collected?)
दरअसल, SacNilk की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, 'धुरंधर' ने 28वें दिन भारत में लगभग 17.60 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके साथ ही, भारत में फिल्म का 28 दिनों का कुल कलेक्शन अब 784.50 करोड़ हो गया है.
Javed Akhtar: डीपफेक वीडियो को लेकर जावेद अख्तर का फूटा गुस्सा
क्या धुरंधर दो भागों में आ रहा है? (Is Dhurandhar coming in two parts?)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/30/dhurandhar-latest-news-2025-09-30-10-45-52.jpg)
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का दूसरा भाग पहले भाग के ठीक तीन महीने बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगा. फिल्म निर्माताओं ने यह खबर पहले भाग के अंत में जारी की, जो शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था. 'धुरंधर 2' 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. सुधीर मिश्रा ने आदित्य धर की तारीफ क्यों की? (Why did Sudhir Mishra praise Aditya Dhar?)
A: सुधीर मिश्रा ने आदित्य धर की फिल्ममेकिंग, विज़न और कहानी कहने के तरीके की सराहना की है. उन्होंने कहा कि आदित्य धर समकालीन सिनेमा के सबसे प्रभावशाली निर्देशकों में से एक हैं.
Q2. सुधीर मिश्रा ने आदित्य धर के किस काम की सराहना की? (Which work of Aditya Dhar was praised by Sudhir Mishra?)
A: उन्होंने आदित्य धर की निर्देशन क्षमता और उनके प्रोजेक्ट्स की गंभीरता व रिसर्च-आधारित अप्रोच की तारीफ की.
Q3. आदित्य धर किन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं? (Which films is Aditya Dhar known for?)
A: आदित्य धर उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी सफल और चर्चित फिल्म के लिए जाने जाते हैं.
Q4. सुधीर मिश्रा की इस तारीफ पर इंडस्ट्री में क्या प्रतिक्रिया रही? (How did the industry react to Sudhir Mishra’s praise?)
A: फिल्म इंडस्ट्री में इस बयान को सकारात्मक रूप में देखा गया और इसे दो पीढ़ियों के निर्देशकों के बीच सम्मान की मिसाल माना गया.
Q5. क्या यह बयान किसी विवाद से जुड़ा है? (Is this praise linked to any controversy?)
A: नहीं, यह बयान किसी विवाद से जुड़ा नहीं है, बल्कि एक पेशेवर प्रशंसा के तौर पर सामने आया है.
Tags : Sudhir Mishra | Sudhir MIshra News | Dhurandhar | Dhurandhar Cast | Dhurandhar Box Office Collection | Dhurandhar 2 | aditya dhar
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)