Advertisment

Javed Akhtar: डीपफेक वीडियो को लेकर जावेद अख्तर का फूटा गुस्सा

ताजा खबर: Javed Akhtar: गीतकार जावेद अख्तर अब AI का शिकार हो गए हैं. गीतकार ने वायरल डीपफेक वीडियो पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है और एक्शन लेने की मांग की है.

New Update
Javed Akhtar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Javed Akhtar AI Deepfake Video: दिग्गज लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) अपनी बेबाक राय के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. हाल ही में जावेद अख्तर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के गलत इस्तेमाल का शिकार हो गए हैं. एआई की मदद से तैयार किया गया एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जावेद अख्तर ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई है.(Javed Akhtar slams deepfake video) उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की हरकतें न सिर्फ उनकी छवि को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि समाज के लिए भी खतरनाक हैं. जावेद अख्तर ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई का रुख अपनाते हुए एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही है.

Advertisment

Border 2: Anu Malik ने ‘घर कब आओगे’ को लेकर बॉर्डर 2 विवाद पर तोड़ी चुप्पी

यहां से शुरु हुआ था विवाद?

javed akhtar

आपको बता दें यह विवाद गुरुवार, 1 जनवरी, 2026 को शुरू हुआ, जब एक छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलने लगा.क्लिप में जावेद अख्तर की एक AI-जनरेटेड इमेज थी जिसमें वे टोपी पहने हुए थे और साथ में यह दावा किया गया था कि उन्होंने "भगवान की ओर रुख किया है".

Gaurav Khanna: 'Bigg Boss 19' विनर गौरव खन्ना ने ट्रोल्स को दिया सख्त जवाब

जावेद अख्तर ने जताई नराजगी (Javed Akhtar calls out deepfake video)


आपको बता दें जावेद अख्तर ने X का सहारा लिया और इस धोखे की बुराई करने में कोई देर नहीं लगाई.उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "एक नकली वीडियो चल रहा है जिसमें मेरी नकली कंप्यूटर से बनी तस्वीर है, जिसमें मेरे सिर पर टोपी है और दावा किया जा रहा है कि आखिरकार मैंने भगवान की शरण ले ली है.यह बकवास है.मैं गंभीरता से साइबर पुलिस को इसकी रिपोर्ट करने के बारे में सोच रहा हूं और आखिरकार इस नकली खबर के लिए ज़िम्मेदार व्यक्ति और इसे आगे बढ़ाने वाले कुछ लोगों को मेरी इज़्ज़त और भरोसे को नुकसान पहुंचाने के लिए कोर्ट में घसीटूंगा".

Amitabh Bachchan ने दोस्त Dharmendra को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट

नेटिजन्स ने जाहिर की प्रतिक्रिया 

वहीं जावेद अख्तर के ट्वीट पर नेटिजन्स ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं. एक यूजर ने ट्विट करते हुए लिखा, "सर, पूरे सम्मान के साथ, महज टोपी पहनने से कोई धार्मिक थोड़ी हो जाता है? हां, लेकिन कई लोग दूसरे लोगों को टोपी पहनकर भगवान जरूर बन चुके हैं".

Javed Akhtarएक और X यूजर ने लिखा, "विडंबना यह है कि जिस व्यक्ति ने वीडियो बनाया है, उसे अपनी आने वाली लीगल फीस भरने का रास्ता खोजने में मदद के लिए आपसे कहीं ज़्यादा भगवान की ज़रूरत है!"

Javed Akhtar

एक और नेटिजन ने ट्वीट किया, "@Javedakhtarjadu इस तरह के डीपफेक प्योर ज़हर हैं, इसे सामने लाने और वापस लड़ने के लिए धन्यवाद.गलत जानकारी ही यहां असली बुराई है.लीगल एक्शन लें, आपको सपोर्ट मिलेगा". 

Javed Akhtar

Ikkis: Dharmendra को था पंजाब छोड़ने का दर्द, इक्कीस के डायरेक्टर ने खोला राज

कई स्टार्स कर चुके हैं दिल्ली हाई कोर्ट का रुख

personality rightsसलमान खान से पहले बॉलीवुड स्टार्स ऐश्वर्या राय बच्चन, उनके पति अभिषेक बच्चन और उनकी सास जया बच्चन, ऋतिक रोशन और अजय देवगन, फिल्ममेकर करण जौहर, सिंगर कुमार सानू, तेलुगु एक्टर अक्किनेनी नागार्जुन, ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के फाउंडर श्री श्री रविशंकर, जर्नलिस्ट सुधीर चौधरी और पॉडकास्टर राज शमानी ने भी अपनी पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. जावेद अख्तर से जुड़ा AI डीपफेक वीडियो क्या है? (What is the AI deepfake video related to Javed Akhtar?)

A: यह एक फर्जी वीडियो है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है और इसमें जावेद अख्तर की आवाज़ व चेहरा इस्तेमाल किया गया है, जबकि यह वीडियो असली नहीं है.

Q2. यह वीडियो कैसे सामने आया? (How did the video surface?)

A: यह एआई-जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद जावेद अख्तर को इसकी जानकारी मिली.

Q3. जावेद अख्तर ने इस वीडियो पर क्या प्रतिक्रिया दी? (How did Javed Akhtar react to the video?)

A: जावेद अख्तर ने इस पर कड़ी नाराज़गी जताई और इसे एआई का खतरनाक दुरुपयोग बताया.

Q4. क्या जावेद अख्तर कानूनी कार्रवाई करेंगे? (Will Javed Akhtar take legal action?)

A: हां, उन्होंने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने और कानूनी कदम उठाने की बात कही है.

Q5. डीपफेक वीडियो क्यों खतरनाक हैं? (Why are deepfake videos dangerous?)

A: डीपफेक वीडियो गलत जानकारी फैलाते हैं, किसी की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं और लोगों को गुमराह कर सकते हैं.

Tags : JAVED AKHTAR | Javed Akhtar controvercy | Javed Akhtar News | Javed Akhtar News Today 

Advertisment
Latest Stories