Advertisment

Sunil Pal ने बताई आपबीती, किडनैपर्स ने मांगी थी 20 लाख रुपये की फिरौती

ताजा खबर: मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल अब अपने घर आ चुके हैं. अपने घर वापस आने के बाद सुनील पाल ने अपने अपहरण से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

New Update
Sunil Pal ने बताई आपबीती, किडनैपर्स ने मांगी थी 20 लाख रुपये की फिरौती

Sunil Pal

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के लापता होने की खबर सामने आई थी. इससे हर कोई हैरान रह गया था. 3 दिसंबर को उनकी पत्नी ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. वहीं सुनील पाल अब अपने घर आ चुके हैं. घर वापस आने के बाद सुनील पाल ने अपने अपहरण से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक अनुभव ने उन्हें जीवन भर के लिए झकझोर कर रख दिया है.

सुनील पाल ने सुनाई अपनी किडनैपिंग की दास्तां

आंखों में पट्टी, जहर का इंजेक्शन और फिरौती में 7 लाख... जानें कैसे बीती सुनील  पाल की वो काली रात | How comedian Sunil Pal kidnapped know all details

आपको बता दें सुनील पाल ने अपनी किडनैपिंग की दास्तां ब्यां करते हुए कॉमेडियन ने कहा, “यह एक बड़ा अपहरण था और इसकी शुरुआत तब हुई जब मुझे 2 दिसंबर को हरिद्वार में एक कार्यक्रम के लिए निमंत्रण मिला.”

किडनैपर्स ने मेरी आंखों पर बांध दी थी पट्टी

कहां हैं कॉमेडियन सुनील पाल? पत्नी पहुंचीं थाने... गुमशुदगी, अपहरण या  पब्लिसिटी स्टंट? | Actor comedian Sunil pal Wife Santa Cruze Police station  missing complaint वहीं सुनील पाल ने खुलासा किया कि उन्हें बताया गया था कि एक पांच सितारा होटल में एक प्राइवेड बर्थडे की पार्टी आयोजित की जा रही है, जिसके लिए उन्हें एक कॉमेडी शो के लिए बुलाया गया था. अपनी दास्तां ब्यां करते हुए कॉमेडियन ने कहा, “उन्होंने 50 प्रतिशत अग्रिम भुगतान किया. उन्होंने एयरपोर्ट पर मुझे लेने के लिए एक कार भेजी. एक घंटे बाद मुझे दूसरी गाड़ी में ले जाया गया. यही वह समय था जब मेरा बुरा सपना शुरू हुआ. मुझे बताया गया कि उन्होंने मुझे अगवा कर लिया है, मेरी आंखों पर पट्टी बांध दी है और मुझे एक जगह ले गए हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास हथियार हैं, और जोर देकर कहा कि मेरी जान को खतरा है. वहां 7-8 लोग थे, जिनमें से कुछ नशे में थे और मुझ पर चिल्ला रहे थे”. 

किडनैपर्स ने सुनील पाल से मांगे 20 लाख रुपये

आंख में पट्टी, जहर का इंजेक्शन और 7 लाख की फिरौती...' सामने आए सुनील पाल,  बताई किडनैपिंग की पूरी दास्तां - India TV Hindi

बता दें किडनैपर्स ने सुनील से 20 लाख रुपए फिरौती के तौर पर मांगे. इस बारे में बताते हुए सुनील ने कहा, "मैंने उनसे कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं, जिसके बाद वे 10 लाख रुपए पर राजी हो गए. मैंने पैसे इकट्ठा करने के लिए मुंबई में अपने कई दोस्तों को फोन किया और अपनी आजादी के लिए उन्हें 7.5-8 लाख रुपए दिए". वहीं कॉमेडियन ने खुलासा किया कि उन्हें घर वापस जाने के लिए 20,000 रुपए लेकर दिल्ली-मेरठ रोड पर छोड़ दिया गया था.

सुनील पाल का करियर

कॉमेडियन सुनील पाल के खिलाफ डॉक्टर्स ने दर्ज करवाई शिकायत, जानें पूरा मामला  - complaint register against comedian sunil pal recation doctors video tmov  - AajTak

आपको बता दें कि सुनील पाल मशहूर कॉमेडियन में से एक माने जाते हैं. उन्होंने साल 2005 में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' जीता था. सुनील पाल ने साल 2010 में अपनी खुद की फिल्म 'भावनाओं को समझो' का निर्देशन भी किया था. इस फिल्म में कई बड़े कॉमेडियन ने काम किया था. जिसमें जॉनी लीवर, राजू श्रीवास्तव, कपिल शर्मा और दूसरे बड़े नाम शामिल थे.

Read More

Baba Siddique ही हत्या से पहले Salman Khan को मारना चाहते थे शूटर्स

नितेश तिवारी की रामायण में लक्ष्मण बनेंगे रवि दुबे, एक्टर ने की पुष्टि

'Pushpa 2' की स्क्रीनिंग में मची भगदड़, 1 महिला की मौत, 3 घायल

Naga Chaitanya की दुल्हन बनीं Sobhita Dhulipala, देखें शादी की फोटोज

 

Advertisment
Latest Stories