Advertisment

Border 2: 'बॉर्डर 2' में नहीं दिखेंगे Suniel Shetty, बोले- 'अगर भैरों सिंह नहीं हैं तो...'

ताजा खबर: Border 2: JP Dutta की फिल्म Border का सीक्वल का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच सुनील शेट्टी ने बॉर्डर 2 का हिस्सा न बनने के बारे में बात की.

New Update
Suniel Shetty
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Border 2: जेपी दत्ता (JP Dutta) की फिल्म बॉर्डर (Border) का सीक्वल का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 'बॉर्डर' का सीक्वल अगले साल रिलीज होने वाला है.फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) के साथ- साथ वरुण धवन (Varun Dhawan) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) भी नजर आएंगे. हाल ही में सुनील शेट्टी ने बॉर्डर 2 का हिस्सा न बनने के बारे में बात की. बता दें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित, जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित 1997 की ब्लॉकबस्टर में सुनील शेट्टी ने कैप्टन भैरों सिंह की भूमिका निभाई थी, जो युद्ध के मैदान में शहीद हो गए थे.

बॉर्डर 2 का हिस्सा न बनने पर सुनील शेट्टी ने शेयर किए अपने विचार

Suniel Shetty

दरअसल, सुनील शेट्टी से इंटरव्यू के दौरान बॉर्डर के सीक्वल के बारे में पूछा गया और पूछा गया कि क्या वह इसे मिस कर रहे हैं. इसका जवाब देते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, "हां और नहीं...नहीं क्योंकि मेरा बेटा इसे कर रहा है.अगर भैरों सिंह नहीं हैं, तो कम से कम छोटा अहान तो होगा".

सुनील शेट्टी ने कही ये बात

ahan shetty
 
वहीं सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि उनके सभी 'पसंदीदा स्टार्स' इस फिल्म का हिस्सा हैं.सनी देओल के बारे में बात करते हुए शेट्टी ने कहा, "मुझे वे बहुत पसंद हैं और जब भी हम साथ काम करते हैं, तो हम दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत घुल-मिल जाते हैं.वरुण धवन और अहान शेट्टी एक साथ जादू की तरह हैं.एक सीनियर और दोस्त की तरह वरुण भी अहान का ख्याल रखते हैं.जब भी वे शूटिंग से घर आते हैं, तो मुझसे कहते हैं. 'पापा, वरुण बहुत अच्छे इंसान हैं।' मुझे लगता है कि रिश्ते इसी तरह के होते हैं.हम सभी के पास बहुत काम है, हमें बस साथ मिलकर काम करना है और अपनी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाना है.यही समय की मांग है".

अहान शेट्टी ने 'बॉर्डर 2' को लेकर शेयर किया था पोस्ट

इससे पहले, 'बॉर्डर 2' के साथ अपने जुड़ाव की घोषणा करते हुए, अहान शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, "बॉर्डर एक फिल्म से कहीं बढ़कर है - यह एक विरासत है. एक भावना है और एक सपना सच हुआ है.विडंबना यह है कि जीवन कैसे काम करता है - 'बॉर्डर' के साथ मेरी यात्रा 29 साल पहले शुरू हुई थी, जब मां मेरे प्रेग्नेंट होने के दौरान सेट पर पिताजी से मिलने आई थीं.मैं ओपी दत्ता की शानदार कहानियां सुनते हुए, जेपी अंकल का हाथ थामे और @nidhiduttaofficial के बगल में बैठकर बड़ा हुआ हूं.मुझे कभी नहीं लगा कि वे पल सिनेमा और भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति मेरे प्यार को कितना आकार देंगे.अब, बॉर्डर 2 का हिस्सा बनना एक बड़ा सम्मान है".

23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी 'बॉर्डर 2' 

बॉर्डर के 23 साल / 13 जून, 1997 को रिलीज़ हुई थी भारत-पाक लड़ाई पर बनीं ये फिल्म, इससे जुड़े ये किस्से नहीं जानते होंगे आप

 'बॉर्डर 2' में सनी देओल, वरुण धवन के अलावा अहान शेट्टी भी हैं. संभवतः दिलजीत दोसांझ शामिल नहीं होंगे, जो कथित तौर पर इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है. 'बॉर्डर 2' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की दमदार प्रोडक्शन टीम द्वारा बनाई जा रही है. गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, सीक्वल एक शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करते हुए प्रतिष्ठित मूल की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है.

Tags : Ahan Shetty interview | j.p. dutta films | j.p. dutta movie | j.p. dutta news | j.p. dutta story | border 2 film | border 2 film hindi | border 2 movie news | border 2 movie update | border 2 news in hindi | border 2 sunny deol 

Read More

Cannes 2025: कान्स रेड कार्पेट पर उतरीं Sharmila Tagore और Simi Garewal, रॉयल अंदाज ने जीता फैंस का दिल

Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 को लेकर बड़ा विवाद, प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म को लेकर Paresh Rawal पर दायर किया 25 करोड़ का मुकदमा

Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 को लेकर बड़ा विवाद, प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म को लेकर Paresh Rawal पर दायर किया 25 करोड़ का मुकदमा

War 2 Teaser: 'मेरी नजर कबसे तुझपे है कबीर, तू था अब नहीं', Jr NTR के बर्थडे पर 'वॉर 2' का धमाकेदार टीजर आउट, ऋतिक रोशन से भिड़ते दिखे एक्टर

Advertisment
Latest Stories