/mayapuri/media/media_files/2025/10/19/sunny-deol-new-film-gabru-2025-10-19-13-30-53.jpg)
Gabru: बॉलीवुड के फेमस और सभी के चहेते एक्शन स्टार सनी देओल आज, 19 अक्टूबर को अपना 68वां जन्मदिन (Sunny Deol Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर सनी देओल ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. एक्टर की नई फिल्म 'गबरू' (Gabru) का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है और इसके साथ ही रिलीज़ डेट (Sunny Deol New Film Gabru) भी घोषित की गई है. एक्शन-एंटरटेनर में सनी फिर से अपनी दमदार एक्टिंग दिखाने के लिए तैयार हैं.
सनी देओल ने अपनी फिल्म का मोशन पोस्टर किया शेयर (Sunny Deol Drops Motion Poster Of His Next ‘Gabru’)
आपको बता दें कि सनी देओल ने आज, 19 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया. इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “पावर वह नहीं है जो आप दिखाते हैं, यह वह है जो आप करते हैं! आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद, यह आप सभी के लिए है जो इंतजार कर रहे हैं गबरू इन सिनेमाज 13 मार्च 2026. हिम्मत, समझदारी और दया की कहानी. मेरे दिल से… दुनिया के लिए!”
फैंस ने जारी की प्रतिक्रिया
वहीं सनी देओल ने जैसे ही अपनी फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया फैंस ने कमेंट सेक्शन ने कमेंट्स की बाढ़ लगा दी. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “बॉर्डर 2 जाट 2 लाहौर 1947, बाप सूरज सफर अपने 2 कोल किंग रामायण पार्ट 1 और पार्ट 2 गदर 3 इतनी फिल्में”. एक और ने लिखा, “आपके नए प्रोजेक्ट के लिए बधाई सर”.
AP Dhillon: एपी ढिल्लों ने खोला राज, क्यों ठुकराए बॉलीवुड ऑफर
सनी देओल ने परिवार संग मनाया जन्मदिन
सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्लिप शेयर की है जिसमें वे अपने परिवार के साथ जश्न मनाते दिख रहे हैं. सनी आतिशबाजी का आनंद लेते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मुझे जन्मदिन मुबारक हो".
सनी देओल की अपकमिंग फिल्में
सनी देओल को आखिरी बार एक्शन-ड्रामा जाट (अप्रैल 2025) में देखा गया था. अब एक्टर बॉर्डर 2 की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म 'बॉर्डर 2' में सनी देओल (Sunny Deol) के अलावा वरुण धवन (Varun Dhawan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है. 'बॉर्डर 2' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की दमदार प्रोडक्शन टीम द्वारा बनाई जा रही है.
Tags : sunny deol news | sunny deol new movie | sunny deol border 2 movie
Read More
Anupam Kher: अनुपम खेर ने खोला राज, क्यों नहीं खरीदा खुद का घर
Thanal: अथर्व मुरली की एक्शन थ्रिलर थानल इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज