/mayapuri/media/media_files/2025/02/22/cTAJPVBCH28DVWPjFMwc.jpg)
ताजा खबर: सनी देओल इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद एक बार फिर उनका करियर रफ्तार पकड़ चुका है. पहले बॉर्डर 2 की घोषणा और अब उनकी अपकमिंग फिल्म लाहौर 1947 को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. हाल ही में सनी देओल ने एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म के पीछे की कहानी और आइडिया पर खुलासा किया.
कैसे आया ‘लाहौर 1947’ का आइडिया?
सनी देओल ने ज़ूम के साथ बातचीत में बताया कि इस फिल्म का विचार उन्हें और निर्देशक राजकुमार संतोषी को बहुत पहले आया था. दोनों लंबे समय से इस विषय पर चर्चा कर रहे थे लेकिन सही वक्त और मौके का इंतजार था. सनी ने कहा कि “यह एक ऐसा सब्जेक्ट है जिस पर हम सालों से काम करना चाहते थे. गदर के बाद इस तरह का प्रोजेक्ट करना मुमकिन हो पाया. जब आमिर खान मेरे पास आए और कहा कि वे इस फिल्म को प्रोड्यूस करना चाहते हैं, तो हमें लगा कि अब वक्त सही है और हमने इसे फाइनल कर लिया.”
फिल्म की कहानी
लाहौर 1947 असगर वजाहत के मशहूर नाटक “जिस लाहौर नई देख्या, ओ जम्याई नी” पर आधारित है. इसकी कहानी विभाजन के समय की पृष्ठभूमि पर टिकी है. यह एक मुस्लिम परिवार की दास्तान है, जो लखनऊ से लाहौर जाकर बसता है. उन्हें एक हवेली मिलती है जो पहले एक हिंदू परिवार की थी. लेकिन असली ड्रामा तब शुरू होता है जब पता चलता है कि वह हिंदू परिवार अब भी वहीं रह रहा है और घर छोड़ने से इनकार करता है. इस टकराव और भावनाओं के बीच कहानी बेहद गहरी और इमोशनल रूप ले लेती है.
स्टार कास्ट
इस फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि प्रीति जिंटा उनकी को-स्टार होंगी. लंबे समय बाद दोनों को एक साथ देखना दर्शकों के लिए खास होगा. इसके अलावा शबाना आज़मी, अली फज़ल और करण देओल भी फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. यह कॉम्बिनेशन फिल्म को और ज्यादा दमदार बना रहा है.
बॉर्डर 2 और लाहौर 1947
सनी देओल इस वक्त बॉर्डर 2 को लेकर भी चर्चा में हैं. जेपी दत्ता के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी दिखाई देंगे. यह फिल्म 22 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. वहीं, लाहौर 1947 को मेकर्स इसी साल रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
FAQs
Q1. Lahore 1947 फिल्म की रिलीज़ डेट कब है?
Lahore 1947 की मेकर्स ने अभी तक इसकी ऑफिशियल रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की है. लेकिन चर्चा है कि यह फिल्म 2025 के आखिर या 2026 की शुरुआत में सिनेमाघरों में आ सकती है.
Q2. Lahore 1947 फुल मूवी ऑनलाइन कहाँ देख सकते हैं?
फिलहाल यह फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है, इसलिए इसका फुल मूवी वर्जन ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है. रिलीज़ के बाद यह थिएटर्स में और फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकेगी.
Q3. Lahore 1947 मूवी का विकिपीडिया पेज मौजूद है क्या?
हां, Lahore 1947 को लेकर विकिपीडिया पर पेज मौजूद है जिसमें फिल्म की कहानी, स्टारकास्ट और प्रोडक्शन डिटेल्स दी गई हैं.
Q4. Lahore 1947 मूवी की कहानी क्या है?
यह फिल्म मशहूर नाटककार असगर वजाहत के प्ले “जिस लाहौर नई देख्या, ओ जम्याई नी” पर आधारित है. फिल्म की कहानी विभाजन के दौर पर है, जिसमें एक मुस्लिम परिवार लखनऊ से लाहौर शिफ्ट होकर एक हवेली में बसता है. लेकिन उस हवेली पर पहले से एक हिंदू परिवार का हक होता है, जो जाने से इंकार कर देता है. इसी टकराव के बीच भावनाओं और इंसानियत की गहरी कहानी दिखाई जाएगी.
Q5. Lahore 1947 की स्टार कास्ट कौन-कौन है?
इस फिल्म में
सनी देओल
प्रीति जिंटा
शबाना आज़मी
अली फज़ल
करण देओल
मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
Q6. Lahore 1947 फिल्म का बजट कितना है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग 70 से 80 करोड़ रुपये माना जा रहा है.
aamir khan sunny deol | sunny deol news | sunny deol movies | lahore 1947 film | lahore 1947 film news in hindi | Lahore 1947 Movie Update | lahore 1947 new update | Lahore 1947 Release Date | sunny deol lahore 1947