Advertisment

Border 2: Sunny Deol ने झांसी में शुरू की बॉर्डर 2 की शूटिंग, बटालियन में हुए शामिल

ताजा खबर: सनी देओल (Sunny Deol) ने आखिरकार 'बॉर्डर 2' (Border 2) की शूटिंग शुरू कर दी है. वहीं सनी देओल ने मंगलवार को झांसी में फिल्म के सेट से एक फोटो शेयर की.

New Update
sunny-deol
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sunny Deol Join Varun Dhawan in Jhansi for Border 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) ने आखिरकार 'बॉर्डर 2' (Border 2) की शूटिंग शुरू कर दी है. वहीं सनी देओल ने मंगलवार को झांसी में फिल्म के सेट से एक फोटो शेयर की. फोटो में वह सनी देओल वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ पोज देते नजर आए, जो फिल्म में एक सैनिक की भूमिका निभा रहे हैं.

सनी देओल ने शुरु की बॉर्डर 2 की शूटिंग

आपको बता दें सनी देओल ने आज 18 फरवरी 2025 को झांसी में फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की. फोटो में सनी देओल वरुण धवन के साथ पोज देते नजर आए. फोटो में 'बॉर्डर 2' के निर्देशक अनुराग सिंह, निर्माता भूषण कुमार, निधि दत्ता और सह-निर्माता शिव चनाना और बिनॉय गांधी भी देओल के साथ पोज देते नजर आए. इस फोटो को शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा, "एक्शन, विरासत और देशभक्ति! झांसी की बीहड़ छावनी में #बॉर्डर2 के सेट पर सनीदेओल, साथ में वरुणधवन, निर्माता भूषण कुमार, निधिदत्ता, सह-निर्माता शिवचन, बिनॉयगांधी और निर्देशक अनुरागसिंह 23 जनवरी, 2026—वीरता और बलिदान की गाथा के लिए तैयार हो जाइए". 

वरुण धवन ने शेयर किया पोस्ट

वहीं वरुण धवन ने भी सनी देओल के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की. इस फोटो को शेयर करते हुए वरुण धवन ने लिखा, "धूप वाला दिन. हमरा साब जी". वरुण धवन के अलावा सनी देओल के साथ अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी हैं, जिसे भारत में अब तक का सबसे बड़ा युद्ध ड्रामा बताया जा रहा है. बता दें फिल्म बॉर्डर 2 की टीम फिलहाल मध्य प्रदेश के झांसी की बीहड़ छावनी में बनाए गए एक विस्तृत सेट पर शूटिंग कर रही है. वरुण धवन और सनी देओल ने अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है, जबकि दिलजीत दोसांझ अभी टीम में शामिल नहीं हुए हैं.

सनी देओल ने शेयर की थी तस्वीरें

बॉर्डर 2 के अलावा सनी देओल अपनी अपकमिंग वाली फिल्म जाट की रिलीज के लिए कमर कस रहे हैं. सोमवार, 17 फरवरी को, एक्टर ने एक खेत से अपनी कई तस्वीरें पोस्ट कीं. तस्वीरों के नए सेट में सनी सफेद शर्ट, पैंट और अपने सिग्नेचर बीनी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ''जाट खेतों के बीच तैय्यारी कर रहा बैसाखी की".हालांकि उन्होंने रिलीज की सही तारीख का जिक्र नहीं किया, लेकिन उन्होंने कैप्शन में लिखा कि वह इस साल बैसाखी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी 'बॉर्डर 2' 

border 2

'बॉर्डर 2' में सनी देओल, वरुण धवन के अलावा दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी हैं. 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है. 'बॉर्डर 2' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की दमदार प्रोडक्शन टीम द्वारा बनाई जा रही है. गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, सीक्वल एक शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करते हुए प्रतिष्ठित मूल की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है.

भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है फिल्म बॉर्डर 

sunny deol

बॉर्डर 1997 की हिंदी भाषा की ब्लॉकबस्टर युद्ध फिल्म है जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. फिल्म में राखी गुलज़ार, सनी देओल, जय किशन श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू, कुलभूषण खरबंदा, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर, राजीव गोस्वामी, सपना बेदी, अमृत पाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Read More

13 साल बाद साथ आ रहे हैं Sanjay Dutt और Salman Khan, हॉलीवुड की फिल्म में साथ आएंगे नजर

‘उन किरदारों का सफर खत्म हो चुका है’, कुणाल रॉय कपूर ने Yeh Jawani Hai Deewani को लेकर शेयर किए अपने विचार

कौन हैं Kim Sae Ron, जिनकी 24 साल की उम्र में हुई मौत, घर में मिली डेड बॉडी

MTV Roadies XX में बखेड़ा, Prince Narulaऔर Yuvika Chaudhary ने रोडीज में एंट्री के लिए मांगी 20 लाख की रिश्वत!

 

Advertisment
Latest Stories