/mayapuri/media/media_files/2025/02/18/9DdJ363KUIJRb2YERWGE.jpg)
Yeh Jawani Hai Deewani Sequel: अयान मुखर्जी की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' (Yeh Jawani Hai Deewani) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) मुख्य भूमिका में थे.सभी ने अपनी शानदार एक्टिंग से फिल्म की शान बढ़ाई.ये जवानी है दीवानी एक दशक पहले 2013 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब इसने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की थी. एक्टर्स से अक्सर फिल्म के सीक्वल के बारे में पूछा जाता है. इस बीच एक्टर कुणाल रॉय कपूर (Kunaal Roy Kapur) ने फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के सीक्वल को लेकर अपने विचार शेयर किए.
कुणाल रॉय कपूर ने फिल्म के सीक्वल पर की बात (Kunaal Roy Kapur on Yeh Jawani Hai Deewani sequel)
दरअसल, एक इंटरव्यू में कुणाल रॉय कपूर से की ये जवानी है दीवानी के सीक्वल के बारे में पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, "यह पूरी हो चुकी है. यह पहले ही हो चुकी है, है न? उन किरदारों की यात्राएँ पूरी हो चुकी हैं. हकीकत में उनकी जरूरत नहीं है".
कुणाल रॉय कपूर ने कही ये बात
फिल्म ये जवानी है दीवानी में कल्कि का किरदार, अदिति, अविनाश के लिए अपने प्यार के एकतरफा होने का एहसास होने के बाद तरण से शादी कर लेती है. जब उनसे पूछा गया कि क्या इतने सालों के बाद अदिति और तरण एक साथ रहेंगे, तो कुणाल ने कहा, "फिल्म के ग्राफ को देखते हुए वे तलाक की अदालत में नहीं जाएंगे. वे निश्चित रूप से एक खुशहाल शादीशुदा जोड़ा होंगे. मैं नहीं बता सकता कि वह तरण के साथ खुशहाल शादीशुदा जीवन जी पाएगी या नहीं, लेकिन वह शायद खुश होगा"
रणबीर कपूर ने फिल्म को लेकर शेयर किए अपने विचार
वहीं इससे पहले रणबीर कपूर ने फिल्म फिल्म ये जवानी है के सीक्वल को लेकर बात की थी. एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि ये जवानी है दीवानी एक अच्छा सीक्वल बनेगा. अयान के पास भी एक बहुत अच्छी कहानी थी, मुझे याद है, लेकिन फिर वह इस ब्रह्मास्त्र यात्रा में चला गया. लेकिन, कभी नहीं कहना. वह इसे कुछ सालों बाद बना सकता है. मुझे लगता है कि कहानी 10 साल आगे की होगी जहां बनी, नैना, अवि और अदिति, वे अपने जीवन में कहां हैं. मुझे लगता है कि उन किरदारों को तलाशना काफी दिलचस्प और अच्छा होगा".
साल 2013 में रिलीज हुई थी ये जवनी है दीवानी (Yeh Jawani Hai Deewani Release)
ये जवनी है दीवानी 2013 में प्रकाशित बॉलीवुड की हास्यप्रधान और युवा पसन्द फिल्म है जिसके निर्माता करण जौहर हैं और यह अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित है. इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्की केकलां मुख्य भूमिका में नजर आए. बता दें रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण और कल्कि कोचलिन अभिनीत यह फिल्म पिछले महीने सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई.
Read More
कौन हैं Kim Sae Ron, जिनकी 24 साल की उम्र में हुई मौत, घर में मिली डेड बॉडी
जेल जा सकती हैं Ekta Kapoor, Hindustani Bhau ने इस वजह से निर्माता के खिलाफ दर्ज कराई FIR
SS Rajamouli की फिल्मों में नहीं होता है लॉजिक, आखिर Karan Johar ने क्यों की निर्माता की बुराई!