/mayapuri/media/media_files/2025/05/13/UT1ja9cuQ124HHl2TrNz.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस सनी लियोनी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. फिल्मों में बोल्ड किरदार निभाने वाली सनी की असल जिंदगी उतनी ही भावनात्मक और प्रेरणादायक है. एक समय एडल्ट इंडस्ट्री में काम करने वाली सनी ने न सिर्फ बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई, बल्कि एक समर्पित पत्नी और जिम्मेदार मां के रूप में भी खुद को साबित किया है. उनके जीवन का सबसे मजबूत आधार उनके पति डेनियल वेबर हैं, जिन्होंने सनी का साथ निभाने के लिए अमेरिका में अपनी जिंदगी तक छोड़ दी.
हर मोड़ पर डेनियल ने दिया साथ
सनी और डेनियल की पहली मुलाकात लास वेगास में हुई थी. उस वक्त दोनों अलग-अलग शहरों में रहते थे, इसलिए रिश्ते को लेकर कोई खास उम्मीद नहीं थी. लेकिन डेनियल ने हार नहीं मानी. उन्होंने फूलों, चॉकलेट्स और गिफ्ट्स के जरिए सनी का दिल जीत लिया. दोनों का रिश्ता आगे बढ़ा और फिर उन्होंने शादी कर ली. डेनियल ने सनी की पिछली जिंदगी को अपनाया और खुद भी उसी इंडस्ट्री में उनके साथ काम किया ताकि उन्हें समझ सकें और सपोर्ट कर सकें. आज दोनों की शादी को सालों हो चुके हैं और यह बॉलीवुड की सबसे मजबूत जोड़ियों में गिनी जाती है.
तीन बच्चों की जिम्मेदार मां बनीं सनी
सनी और डेनियल तीन बच्चों के माता-पिता हैं – एक बेटी (निशा), जिसे उन्होंने गोद लिया है, और दो जुड़वां बेटे (नोआ और अशर), जो सरोगेसी के जरिए जन्मे. सनी मानती हैं कि उनके जीवन का सबसे बड़ा सुख उनके बच्चे हैं. वह कहती हैं, "हमारे बच्चे हमारी दुनिया हैं. डेनियल और मैं मिलकर उन्हें पाल रहे हैं. हमने कभी ये नहीं सोचा कि कोई एक अकेले बच्चे की परवरिश करेगा. हमने इसलिए बच्चे किए क्योंकि हम दोनों उन्हें चाहते थे और उनका साथ देना चाहते हैं."
प्रोफेशन और फैमिली का संतुलन
सनी ने यह भी बताया कि वह जानबूझकर काम कम करती हैं ताकि बच्चों को समय दे सकें. डेनियल दोनों का शेड्यूल इस तरह मैनेज करते हैं कि हमेशा कोई एक घर पर बच्चों के साथ मौजूद रहे. वह बताती हैं, "मैं बहुत लकी हूं कि डेनियल हर चीज में मेरा साथ देते हैं. बच्चों का खाना, नाश्ता, सोने का समय – वह हर जिम्मेदारी निभाते हैं."
एक मजबूत और प्यार भरा रिश्ता
सनी लियोनी और डेनियल वेबर का रिश्ता एक मिसाल है. उन्होंने न सिर्फ एक-दूसरे की जिंदगी को अपनाया, बल्कि अपने परिवार को प्राथमिकता दी. दोनों अपने बच्चों के साथ एक सुखद और संतुलित जीवन जी रहे हैं. सनी कहती हैं, "हमारे बच्चे हमें खुश करते हैं. उन्हें बढ़ते हुए देखना सबसे खूबसूरत अनुभव है."सनी लियोनी का जीवन हमें यह सिखाता है कि बीते कल को पीछे छोड़कर, अपने आज को खूबसूरत बनाया जा सकता है – बशर्ते साथ देने वाला कोई डेनियल जैसा जीवनसाथी हो. उनके 44वें जन्मदिन पर यही दुआ है कि वह यूं ही खुश और सफल रहें – प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों जिंदगी में
फिल्म्स
गाने
birthday special Sunny Leone | sunny leone family | sunny leone kids | Sunny Leone Song | sunny leone movie
Read More
Avneet Kaur की ग्लैमरस तस्वीर पर ट्रोल्स का हमला, विराट की परफॉर्मेंस से जोड़ा कनेक्शन
Alia bhatt की ब्रिटिश नागरिकता पर उठे सवाल, Soni Razdan की पोस्ट बनी विवाद की वजह
Anushka Sharma: 'Chakda 'Xpress' की रिलीज़ पर सस्पेंस, Jhulan Goswami ने बताया कब आएगी फिल्म