Advertisment

सुपरहिट मॉम की सुपरहिट बेटी राशा थडानी, 'आजाद' को प्रमोट करती दिखी

ताजा खबर: फिल्म 'आजाद'  से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली यंग एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस राशा थडानी इन दिनों अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए जगह-जगह देखी जा रही है.

New Update
rasha
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फिल्म 'आजाद'  से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली यंग एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस राशा थडानी इन दिनों अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए जगह-जगह देखी जा रही है. हाल ही में वह फिल्म के हीरो और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन, निर्देशक अभिषेक कपूर, म्यूजिक डायरेक्टर एंड सिंगर अमित त्रिवेदी के साथ फिल्म को प्रमोट करते हुए एक इवेंट में नज़र आई. 

अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंची राशा

   

इस दौरान राशा ने लाइट ब्लू कलर का कोट- सेट पहना था, जो कि ऑफ शोल्डर था. जिसे उन्होंने मिनिमल ज्वेलरी और हाई हील्स के साथ कैरी किया. राशा 17 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. इस फिल्म में अजय देवगन भी महत्वपूर्ण भूमिका में है. 

 बात करे अगर राशा की वह तो मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन और ‘इंडियन मोशन पिक्चर’ डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के मालिक अनिल थडानी की बेटी है. राशा और रवीना बहुत खास बोंड शेयर करती हैं. दोनों पूजा-पाठ और भक्ति में बेहद विश्वास रखती हैं. 

जहाँ एक ओर स्टार्स अपने किड्स को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं, वहीँ ट्रेलर में राशा के अभिनय के सारे रूप जिसमें साहस, प्रेम, भावनात्मक जुड़ाव के साथ- साथ नृत्य भी शामिल है, जबरदस्त है. 19 साल की उम्र में ऐसी डेडिकेशन काबिल-ए – तारीफ़ है. उनकी हर एंट्री, हर डायलॉग और हर स्टाइल में वो जादू है,  जो उनसे पहले हमने उनकी माँ और एक्ट्रेस रवीना में देखा हैं. 

वहीँ बात करे फिल्म में उनके गाने 'उई अम्मा' की तो उनके डांस मूव्स दर्शकों द्वारा इतने ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं कि राशा की तुलना कैटरीना कैफ के सुपरहिट गाने ‘चिकनी चमेली’ से हो रही है. अब ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि डेब्यू से पहले ही राशा स्टार बनकर लोगों की आँखों में चमक रही हैं.  

भाई, इसे कहते हैं सुपरहिट मॉम की सुपरहिट बेटी, जो अपनी टैलेंट और स्टाइल से हर दिल में जगह बना रही है! उसकी एंट्री से लेकर उसकी हर मुस्कान तक, सब कुछ परफेक्ट है. राशा अब बॉलीवुड की नई सनसनी बनने को पूरी तरह से तैयार है.

By- Priyanka Yadav

Read More

Yash की 'Toxic' का धमाकेदार टीजर आउट

ऋतिक रोशन ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने पर मीडिया को कहा धन्यवाद

कंगना ने सेंसर बोर्ड द्वारा Emergency में सीन काटने पर दी प्रतिक्रिया

Kartik Aaryan की फिल्म Aashiqui 3 से बाहर हुई Triptii Dimri

Advertisment
Latest Stories