/mayapuri/media/media_files/2025/07/25/udaipur-files-release-date-2025-07-25-18-31-16.jpeg)
Udaipur Files Release Date: विजय राज अभिनीत फिल्म उदयपुर फाइल्स (Udaipur Files) काफी समय से सेंसर और कानूनी अड़चनों में फसी हुई हैं. तमाम विवादों के बाद फिल्म रिलीज होने जा रही है. दर्जी कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनेत और जयंत सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया है. यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी. वहीं अब फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ चुकी हैं.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
निर्देशक भरत श्रीनेत ने एक बातचीत के दौरान बताया कि यह फिल्म 8 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट को फिल्म रिलीज़ करने की केंद्र की अनुमति को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने का निर्देश देने के बाद आया है. रिपोर्टों के अनुसार, न्यायालय ने उच्च न्यायालय से सोमवार, 28 जुलाई 2025 को मामले की सुनवाई करने का अनुरोध किया.
फिल्म में लगाए गए 150 कट
वहीं निर्देशक भरत श्रीनेत ने कहा, "हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं और 8 अगस्त को फिल्म रिलीज़ करने के लिए तैयार हैं. जानी फ़ायरफ़ॉक्स फ़िल्म्स 8 अगस्त को दुनिया भर में उदयपुर फ़ाइल्स का प्रचार और रिलीज़ शुरू करने जा रही है. सत्य की हमेशा जीत होती है." उन्होंने पहले पोर्टल को बताया था कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने उदयपुर फ़ाइल्स में 150 कट लगाए हैं. इस्लामिक मौलवियों की संस्था जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और मोहम्मद जावेद फिल्म की रिलीज पर आपत्ति जता रहे हैं.
यह किस घटना पर आधारित है उदयपुर फाइल्स?
उदयपुर फाइल्स फिल्म उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की जून 2022 में मोहम्मद रियाज़ और मोहम्मद गौस ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी. हमलावरों ने बाद में एक वीडियो जारी कर दावा किया कि उनकी हत्या दर्जी कन्हैया लाल शर्मा द्वारा पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किए जाने के बाद हुई थी, जो पैगंबर मोहम्मद पर उनकी विवादास्पद टिप्पणी के बाद हुई थी. इस मामले की जाँच एनआईए ने की थी और आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अलावा कठोर गैरकानूनी गतिविधियाँ रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया था. यह मामला जयपुर की एक विशेष एनआईए अदालत में लंबित है.
Read More
Anupam Kher ने 'Saiyaara' की सफलता पर जताई खुशी, कहा- 'एक अच्छी फिल्म हमेशा अपनी जगह बना लेती है'
Ramayana के बाद Yash ने शुरू की 'Toxic' की शूटिंग, बिना किसी मदद लिए एक्टर करेंगे खतरनाक स्टंट
WAR 2 Trailer Out: Hrithik Roshan, Jr NTR और Kiara Advani की फिल्म वॉर 2 का धमाकेदार ट्रेलर आउट