Advertisment

Sushant Singh Rajput Manager:Disha Salian Case में नया मोड़, पिता बोले – ‘ये आत्महत्या नहीं...'

ताजा खबर: करीब पांच साल पहले हुई अभिनेता Sushant Singh Rajput की संदिग्ध मौत से पांच दिन पहले उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

New Update
sushant-singh-rajput
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: करीब पांच साल पहले हुई अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Actor Sushant Singh Rajput) की संदिग्ध मौत से पांच दिन पहले उनकी पूर्व मैनेजर (Sushant Singh Rajput Manager) दिशा सालियान (Disha Salian) की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. अब उनके पिता सतीश सालियान (Disha Salian Father) ने दावा किया है कि उनकी बेटी और सुशांत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत (Sushant Singh Rajput Death) एक दूसरे से जुड़ी हुई है और इन दोनों मामलों में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thakre) की जांच होनी चाहिए. 

दिशा के पिता ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

Sushant Singh Rajput Suicide

सतीश सालियान ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए यह दावा किया है. उन्होंने पांच साल बाद इस मुद्दे पर खुलकर बात करते हुए कहा है कि मेरी बेटी के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे. इतनी ऊंचाई से गिरने के बावजूद उसके शरीर, सिर या चेहरे पर कोई चोट के निशान नहीं थे. इसलिए ऐसा लगता है कि मेरी बेटी की हत्या की गई है. वह आत्महत्या नहीं कर सकती. उन्होंने यह भी कहा कि पांच साल पहले उन्हें यकीन हो गया था कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है क्योंकि उन्हें पुलिस पर भरोसा था. आपको बता दें कि सतीश सालियान के इस नए खुलासे के बाद अब शिवसेनाअध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

disha salian father

दिशा सुशांत की पूर्व मैनेजर थीं

Aaditya Thackerayआपको बता दें कि दिशा सालियान (Disha Salian) मलाड इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में रहती थीं. सुशांत सिंह राजपूत (aaditya thackeray sushant singh rajput) की मौत से ठीक पांच दिन पहले यानी 8-9 जून की रात 2 बजे उनका शव इमारत परिसर में गिरा हुआ मिला था. पुलिस ने दावा किया था कि उन्होंने 14वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. पहले दिशा सालियान ( disha salian case) और फिर सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौतों के बाद तत्कालीन केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने दिशा सालियान की मौत के लिए आदित्य ठाकरे (disha salian boyfriend) को जिम्मेदार ठहराया था.  फिलहाल आदित्य ठाकरे और दिशा (aaditya thackeray disha salian)के बारे में यही जानकारी मीडिया में रही है

Aaditya Thackeray

उस समय आदित्य के पिता उद्धव ठाकरे (Uddhav thackeray) राज्य में मुख्यमंत्री थे. इसलिए यह मामला ज्यादा तूल नहीं पकड़ सका. दिशा के पिता सतीश सालियान भी मीडिया से बचने के लिए कुछ दिनों बाद मुंबई छोड़कर अपने गांव उडुपी चले गए थे. अब पांच साल बाद एक टीवी चैनल पर बात करते हुए उन्होंने अपनी बेटी की हत्या का शक जताया है. इससे उद्धव ठाकरे परिवार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

Read More

Film Sikandar:Salman Khan की ‘सिकंदर’ Aamir khan की इस फिल्म जैसा सरप्राइज एलिमेंट?

जब Kiran Rao ने बताया, 14 की उम्र में Aamir Khan की फैन बनने की वजह बनी ये क्लासिक फिल्म

जब Mannat के गार्ड ने रोका था Shahrukh Khan को, सालों बाद उसी जगह बने king khan, जाने पूरी कहानी

Chhava Controversy पर Vivek Agnihotri का बयान ‘हमारी फिल्मों के खिलाफ...'

Advertisment
Latest Stories