/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/sushant-singh-rajput-2025-10-31-10-31-43.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली और चर्चित अभिनेताओं में से एक, सुशांत सिंह राजपूत की मौत को पांच साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी यह रहस्य खत्म नहीं हुआ है.अब एक बार फिर इस मामले ने सुर्खियां बटोर ली हैं — वजह हैं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति, जिन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐसा खुलासा किया है जिसने सभी को चौंका दिया.
Read More:आर्यन खान के शो पर बढ़ा विवाद, रेड चिलीज ने समीर वानखेड़े की याचिका को बताया निराधार
श्वेता का दावा — “सुशांत ने आत्महत्या नहीं की, उनकी हत्या की गई थी”
/mayapuri/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2025/06/Sushant-Singh-Rajput-Death-Anniversary-2025-06-bdf00803af77821a55822bf21c896d74-221490.jpg?im=Resize,width=807,aspect=fit,type=normal)
यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में श्वेता ने कहा कि उनके भाई की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या थी.उन्होंने बताया कि यह जानकारी उन्हें दो अलग अलग साइकिक्स (psychics) ने दी थी —एक अमेरिका से और दूसरी मुंबई से.दोनों ने बिना एक-दूसरे को जाने, एक जैसी बात कही —“दो लोग कमरे में आए थे और उन्होंने सुशांत की जान ले ली.”
Read More: ‘मन्नत में तो मेरे पास भी कमरा नहीं... भाड़े पर..’ — SRK ने किया मजेदार खुलासा"
“कमरे में आत्महत्या की संभावना नहीं थी”
/mayapuri/media/post_attachments/photo/msid-123196813/123196813-795253.jpg?resizemode=4)
श्वेता ने इंटरव्यू में कई गंभीर सवाल उठाए उन्होंने कहा, “जिस कमरे में सुशांत मिले थे, वहां पंखे और बेड के बीच की दूरी बहुत कम थी, जिससे लटकना मुमकिन ही नहीं था.कोई स्टूल या सहारा देने वाली चीज़ भी नहीं मिली थी.भाई की गर्दन पर जो निशान थे, वे दुपट्टे के नहीं बल्कि किसी पतली चीज़, शायद चेन जैसे लग रहे थे.”
Read More :ज़ुबीन गर्ग की विदाई पर थम गया असम — थिएटरों में चलेगी सिर्फ उनकी फिल्म?
‘ब्लैक मैजिक’ और ‘प्लांटेड इंसान’ का दावा
/mayapuri/media/post_attachments/bimg/cr-2024081966c301415510c-415523.jpg)
श्वेता ने आगे बताया कि साइकिक्स ने उनसे कहा कि किसी व्यक्ति को सुशांत की जिंदगी में “प्लांट” किया गया था ताकि उसे मानसिक रूप से तोड़ा जा सके.
उन्होंने कहा —“भाई बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे थे, किसी को यह पसंद नहीं आया. साइकिक्स ने कहा कि उन पर ब्लैक मैजिक तक किया गया था.”श्वेता ने माना कि उनका परिवार वैज्ञानिक सोच वाला है,लेकिन यह सब बातें अब सोचने पर मजबूर करती हैं.
रिया चक्रवर्ती की कविता पर सवाल
/mayapuri/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2025/10/Sushant-Singh-Rajput-2025-10-79016081199b63cb77e849b97c8d3b84-662539.jpg?im=Resize,width=807,aspect=fit,type=normal)
श्वेता ने सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की एक पुरानी पोस्ट का भी ज़िक्र किया.रिया ने लिखा था —“You are soaring too high, and your wings need to be cut.”श्वेता के अनुसार,“जब साइकिक्स ने मुझे सब बताया, तब यह कविता और डरावनी लगने लगी.उस वक्त रिया मेरे भाई की जिंदगी में थीं,
और उन्होंने उस पोस्ट को खुद लाइक भी किया था.”
FAQ
Q1. सुशांत सिंह राजपूत की मौत कब हुई थी?
सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को मुंबई स्थित उनके फ्लैट में हुई थी.
Q2. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने क्या दावा किया है?
श्वेता ने कहा कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उनकी हत्या दो लोगों ने की थी, और यह जानकारी उन्हें दो अलग-अलग साइकिक्स ने दी थी.
Q3. साइकिक्स कौन होती हैं?
साइकिक्स वे लोग होते हैं जो ध्यान या आध्यात्मिक साधना के ज़रिए किसी व्यक्ति की ऊर्जा या परिस्थितियों को महसूस कर सकते हैं.
Q4. क्या श्वेता के दावे के पीछे कोई सबूत है?
श्वेता ने अपने दावे का आधार दो साइकिक्स की एक जैसी बातों को बताया है, हालांकि किसी आधिकारिक जांच में अभी तक ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया है.
Q5. उन्होंने कमरे को लेकर क्या कहा?
श्वेता के मुताबिक, कमरे में पंखे और बेड के बीच दूरी बहुत कम थी, जिससे लटकना संभव नहीं था. कोई स्टूल भी नहीं मिला था.
Sushant Singh Rajput | Sushant Singh Rajput Sister Shweta Kirti Singh | Rhea Chakerborty | rhea chakraborty allegations | Rhea Chakraborty and Sushant Singh Rajput
Read More: अस्पताल में भर्ती हुईं शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी?
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)