/mayapuri/media/media_files/2025/04/12/ertl4PSsz3OKdCNJnXqv.jpg)
Sushmita Sen Reacts To Pakistani Actors: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) की बॉलीवुड (Bollywood) में वापसी का मुद्दा अब गरमा गया है. वहीं पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान 'अबीर गुलाल' (Abir Gulaal) बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं. हालांकि, कुछ लोग उनकी बॉलीवुड में वापसी का विरोध कर रहे हैं. अब इस मामले पर सुष्मिता सेन ने अपनी राय सामने रखी है.
सुष्मिता सेन ने पाकिस्तानी स्टार्स को लेकर व्यक्त की अपनी राय
दरअसल, एक बातचीत में सुष्मिता सेन से फवाद खान जैसे पाकिस्तानी कलाकारों के भारतीय फिल्मों में काम करने पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया. उन्होंने जवाब दिया, "देखिए मुझे इतना सब नहीं पता. मुझे सिर्फ पता है कि हुनर और क्रिएटिविटी में कोई सीमा नहीं होती. होनी भी नहीं चाहिए. क्योंकि यही एक चीज है. एक खेल है और एक हमारी क्रिएटिव फील्ड है, जहां पर हमारी क्रिएटिविटी आजादी से पैदा होती है. इसलिए मैं सभी के लिए यही चाहती हूं. इसके लिए कोई सरहद नहीं है".
साल 2016 में भारत में लगाया गया था पाकिस्तानी स्टार्स पर बैन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2016 में भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर अनौपचारिक प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन 2023 तक बॉम्बे हाई कोर्ट ने आधिकारिक तौर पर उन पर प्रतिबंध लगाने की याचिका को खारिज कर दिया.
9 मई 2025 को रिलीज होगी 'अबीर गुलाल'
'अबीर गुलाल' में फवाद खान (Vaani Kapoor) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) मुख्य भूमिका में हैं. इंडियन स्टोरीज लिमिटेड और ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, आरजय पिक्चर्स के सहयोग से, यह फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अमित त्रिवेदी ने इसके संगीत पर काम किया है. अबीर गुलाल का निर्देशन आरती एस. बागड़ी ने किया है और इसमें रिधि डोगरा भी अहम भूमिका में हैं. यह राजकुमार राव की 'भूल चुक माफ' से टकराने वाली है. हालांकि, रिलीज से पहले फिल्म को प्रमुख राजनीतिक हस्तियों और उद्योग जगत के नेताओं से कड़े विरोध का सामना करना पड़ा है,खासकर महाराष्ट्र में जो इसके बहिष्कार का आह्वान कर रहे हैं.
सुष्मिता सेन का वर्कफ्रंट
इस बीच सुष्मिता सेन को आखिरी बार क्राइम-थ्रिलर शो आर्या सीजन 3 में देखा गया था. इससे पहले, उन्होंने ताली सीरीज में अपनी भूमिका से भी लोगों का दिल जीता था, जिसमें उन्होंने ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत की भूमिका निभाई थी.
Tags : Sushmita Sen Brother | Sushmita Sen Boyfriend | sushmita sen news | fawad khan Bollywood news | fawad khan pakistani actor | Zindagis Fawad Khan | Abir Gulaal teaser
Read More