Taapsee Pannu ने 'हसीन दिलरुबा 3' को लेकर दिया बड़ा हिंट ताजा खबर: तापसी पन्नू हसीन दिलरुबा का सीक्वल को लेकर वापस आ गई हैं. वहीं अब तापसी पन्नू ने अपने हालिया इंटरव्यू में हसीन दिलरुबा के तीसरे पार्ट को लेकर खुलासा किया हैं. By Asna Zaidi 06 Aug 2024 in ताजा खबर New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर हसीन दिलरुबा 2018 में रिलीज़ हुई थी. लगभग छह साल बाद मेकर्स इसके सीक्वल फिर आई हसीन दिलरुबा को लेकर आ गए हैं. इस फिल्म में तापसी पन्नू के साथ विक्रांत मैसी और सनी कौशल भी नजर आएंगे. वहीं तापसी पन्नू ने अपने हालिया इंटरव्यू में हसीन दिलरुबा के तीसरे पार्ट को लेकर खुलासा किया हैं. 'हसीन दिलरुबा' के तीसरे पार्ट को लेकर बोली तापसी पन्नू दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जब तापसी पन्नू से पूछा गया कि क्या 'हसीन दिलरुबा' का तीसरा पार्ट आएगा, तो उन्होंने कहा, "मैं विक्रांत और सनी की तरह ज्यादा नहीं पढ़ती, लेकिन मैं 'हसीन दिलरुबा' के तीसरे पार्ट के लिए कनिका को मालिस बुक दूंगी. उम्मीद है कि 'हसीन दिलरुबा' बार-बार आती रहेगी और कभी खत्म नहीं होगी. आप भविष्य में भी मेरे और कनिका के बीच कई सारे कोलेबोरेशन देखेंगे. अब हम कई चीजों के बारे में सोच रहे हैं जो हम साथ मिलकर कर सकते हैं". तापसी पन्नू ने की कनिका ढिल्लों की तारीफ इसके अलावा, तापसी पन्नू ने कनिका ढिल्लों की कला की भी तारीफ की, उन्होंने कहा कि उनकी यूएसपी 'ग्रे' महिलाओं को बनाने में निहित है जो उनके साथ प्रतिध्वनित होती हैं. अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें एहसास हुआ कि ढिल्लों उनसे कुछ भी करवा सकती हैं. उन्होंने याद किया कि मनमर्जियां के बाद उन्होंने हसीन दिलरुबा की और वह फ्रैंचाइज़ी उनके दिल के "बहुत करीब" बन गई. उन्होंने कहा, "वह मेरी तरह की महिलाओं को बहुत अच्छी तरह से लिखती हैं. ये वे महिलाएं हैं जो गलतियां करेंगी लेकिन उन्हें स्वीकार करेंगी और इस तथ्य के बारे में ईमानदार होंगी कि उन्होंने कुछ गलत किया है". फिर आई हसीन दिलरुबा को लेकर तापसी पन्नू ने कहीं थी ये बात तापसी पन्नू ने फिर आई हसीन दिलरुबा के बारे में बात करते हुए कहा, “यह सीक्वल है. तो, निरंतरता एक तारीके से होती है. मैं यही कहूंगी कि फिर आई हसीन दिलरुबा की रानी में थोड़ा ज्यादा प्यार है, थोड़ा ज्यादा हिम्मत है और थोड़ा ज्यादा पागलपन है क्योंकि जो पागलपन के हद से ना गुजरे वो प्यार ही क्या? होश में तो रिश्ते निभाते जाते हैं”. 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के अलावा सनी कौशल अभिमन्यु और जिमी शेरगिल मृत्युंजय भी भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म के निर्देशन जयप्रद देसाई द्वारा किया गया है. वहीं इसकी कहानी कनिका ढिल्लों ने लिखी है. 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. बता दें 'हसीन दिलरुबा' 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसमें तापसी के साथ विक्रांत और एक्टर हर्षवर्धन राणे भी थे. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी. Read More: Ali Asgar ने कॉमेडी शो में 'दादी' का किरदार निभाने पर दिया रिएक्शन! सलमान- संजय दत्त और एपी ढिल्लों का सॉन्ग 'ओल्ड मनी' इस दिन होगा रिलीज भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम न करने पर Sanam Saeed ने दिया बयान 'Son of Sardaar 2' का हिस्सा नहीं होंगे Sanjay Dutt, जानिए वजह! #Phir Aayi Hasseen Dillruba #Taapsee Pannu हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article