Taapsee Pannu ने Akshay Kumar और Amitabh Bachchan से सीखी ये बातें थप्पड़, बेबी, हसीन दिलरुबा और नाम शबाना जैसी बेहतरीन फ़िल्में करने वाली तापसी पन्नू जब ‘द रणवीर शो’ में गई तो उन्होंने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई... By Mayapuri Desk 01 Sep 2024 in ताजा खबर New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर थप्पड़, बेबी, हसीन दिलरुबा और नाम शबाना जैसी बेहतरीन फ़िल्में करने वाली तापसी पन्नू जब ‘द रणवीर शो’ में गई तो उन्होंने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई. उन्होंने बताया कि अमिताभ और अक्षय से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है. शो में उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया को बताया कि उनमें सीखने की भूख है. वह रिहर्सल करते है. अमिताभ बच्चन सर इस उम्र में भी एक बच्चे की तरह पूरी जिज्ञासा के साथ अभिनय की कला को अपनाते हैं. यह सब मैंने उनके साथ फिल्म करके जाना और मुझे उनकी ये बात बहुत पसंद आई. View this post on Instagram A post shared by The Ranveer Show (@theranveershowpodcast) वही उन्होंने अक्षय के बारे में बताते हुए कहा कि मुझे अक्षय सर की यह बात बहुत पसंद है कि उनके काम करने के घंटे तय हैं और उनके पास अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए एक निश्चित वक़्त है. वह अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर जाते हैं इसलिए सालभर में वह 4 फ़िल्में ही करते हैं. उनके जीवन में बहुत अनुशासन है. उन्होंने अपने प्रोफेशन और अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत अच्छा बलेंस बनाया हुआ है. यह बहुत ही शानदार है. मैं भी उनसे ये सीखना चाहती हूँ और उनकी तरह बनना चाहती हूँ. by PRIYANKA YADAV Read More: प्रभास की Kalki 2 में शामिल होंगे Nani, तेलुगु स्टार ने तोड़ी चुप्पी बड़े मियां छोटे मियां के बाद YRF संग काम करेंगे Ali Abbas Zafar 'Emergency' को सेंसर बोर्ड से नहीं मिला सर्टिफिकेट, कंगना ने किया दावा Javed Akhtar ने की Alia Bhatt की तारीफ हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article