Advertisment

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मुंबई गरबा नाइट में जेठालाल का डांस देख झूम उठे फैंस

ताजा खबर: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दिलीप जोशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह मस्तीभरे अंदाज़ में गरबा करते नज़र आ रहे हैं.

New Update
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah dilip joshi garba video
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का सुपरहिट शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)अपने त्योहारी एपिसोड्स के लिए हमेशा चर्चाओं में रहता है. शो में गरबा और डांडिया की धूम तो खास पहचान रही है, मगर दयाबेन के शो छोड़ने के बाद दर्शकों को इसमें कमी महसूस होने लगी. इस बीच, दिलीप जोशी (Dilip Joshi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टार्स के साथ मस्तीभरे अंदाज़ में गरबा करते नज़र आ रहे हैं.इस दांडिया नाइट में दिव्यांका त्रिपाठी और ओरी समेत कई सेलेब्स ने भी शिरकत की.

Advertisment

गरबा नाइट में दिलीप जोशी ने मचाया धमाल

आपको बता दें कि हाल ही में मुंबई में आयोजित गरबा नाइट का आयोजन किया गया. जिसमें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम दिलीप जोशी ने अपनी शानदार मौजूदगी से सभी का दिल जीत लिया. इस इवेंट से वायरल हो रहे वीडियो में वह अपने मशहूर सिग्नेचर स्टेप्स करते हुए गरबा का आनंद लेते नजर आए जिसका वीडियो (Dilip Joshi Video) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं. वहीं दिलीप के जोश और अंदाज़ को देखकर दर्शक भी हैरान रह गए. 

अन्य सितारों ने इस कार्यक्रम में मचाई धूम 

garba night

दिलीप जोशी के साथ-साथ इस गरबा नाइट में टीवी जगत के कई नामी सितारों ने भी अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. इस खास मौके पर ओरी ने सिर पर बड़ी पगड़ी पहनकर सबका ध्यान खींचा, जबकि दिव्यांका त्रिपाठी अपने पति विवेक दहिया के साथ जमकर गरबा करती नजर आईं. वहीं, पूनम पांडे ने अपने देसी लुक से माहौल में चार चांद लगा दिए. इसके अलावा ‘बिग बॉस 19’ फेम नगमा मिराजकर की एंट्री ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

TMKOC के 17 साल पूरे होने पर दिलीप जोशी ने कही ये बात

asit modi and dilip joshi

वहीं दिलीप जोशी ने हाल ही में TMKOC के 17 साल पूरे होने का जश्न मनाया. एक्टर ने शो के बारे में बात करते हुए कहा, "हंसी सबसे अच्छी दवा है और जब आपको अपनी किस्मत और भाग्य के कारण ऐसा शो करने को मिलता है, तो आप इसे क्यों छोड़ना चाहेंगे. मैं पार्टियों में कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स से मिला और वे मुझसे पूछते थे, "कैसा चल रहा है?" मैं उनसे कहता था, "बस सर नौकरी चल रही है". बदले में उन्होंने मुझसे कहा, "अरे भाई हर एक्टर को आपकी जैसी नौकरी मिली".

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ क्या है? (What is Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah?)

उत्तर: यह एक पॉपुलर हिंदी कॉमेडी टीवी शो है, जो SAB TV पर प्रसारित होता है.

प्रश्न 2. इस शो की शुरुआत कब हुई थी? (When did the show start?)

उत्तर: शो की शुरुआत 28 जुलाई 2008 को हुई थी.

प्रश्न 3. शो की कहानी किस पर आधारित है? ( What is the story of the show based on?)

उत्तर: यह शो तारक मेहता के कॉलम ‘दुनिया ने उल्टा चश्मा’ पर आधारित है.

प्रश्न 4. शो के कुछ प्रमुख किरदार कौन-कौन से हैं? (Who are some of the main characters of the show?)

उत्तर: जेठालाल, दयाबेन, बबीता जी, भिड़े, पोपटलाल और टप्पू जैसे किरदार सबसे ज्यादा मशहूर हैं.

प्रश्न 5. इस शो को इतना लोकप्रिय क्यों माना जाता है? (Why is this show considered so popular?)

उत्तर: यह शो समाज, परिवार और दोस्ती को हंसी-मज़ाक और मनोरंजन के साथ पेश करता है, इसलिए हर उम्र के दर्शकों को पसंद आता है.

Tags : Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah | taarak mehta ka ooltah chashmah news | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah new episode | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode | Dilip Joshi | Dilip Joshi Video | Jethalal Aka Dilip Joshi News | Jethalal Dilip Joshi Video 

Read More

The Bads of Bollywood 2: Rajat Bedi ने की आर्यन खान की बैड्स ऑफ बॉलीवुड 2 की पुष्टि

Homebound Box Office Collection: ईशान खट्टर और जान्हवी की 'होमबाउंड' ने तोड़ा बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड?

राष्ट्रीय पुरस्कार और स्वास्थ्य संघर्ष पर Vaibhavi Merchant ने शेयर किए विचार

Thamma Trailer: इंसानों का खून पीने आया Thama

Advertisment
Latest Stories