ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (tara sutaria)इन दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो (tara sutaria music video) 'थोड़ी सी दारू' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों और श्रेया घोषाल (AP Dhillon and Shreya Ghoshal) के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो में तारा का ग्लैमरस अंदाज़ और एपी ढिल्लों संग उनकी केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. लेकिन इस चर्चा के बीच तारा की एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने उनके पर्सनल लाइफ को भी सुर्खियों में ला दिया है.
वीर ने किया कमेन्ट (tara sutaria veer pahariya Confirms Relationship)
/mayapuri/media/post_attachments/c7309466-5e4.jpg)
दरअसल, तारा ने हाल ही में इस म्यूजिक वीडियो से जुड़ी कुछ बीहाइंड द सीन्स तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. इन तस्वीरों में वह गोल्डन बैकलैस ड्रेस में नजर आ रही हैं, और कैप्शन में उन्होंने लिखा, "Tu hi ae chann. Meri raat ae tu." इस पोस्ट पर वीर पाहारिया ने कमेंट किया, “My” और साथ में एक रेड हार्ट और स्टार इमोजी जोड़ा. जवाब में तारा ने लिखा “Mine” और साथ में रेड हार्ट और नजर से बचाने वाला इमोजी शेयर किया. इस प्यारे से एक्सचेंज ने फैंस को दीवाना बना दिया और सोशल मीडिया पर इस कपल के रिलेशनशिप की अफवाहों को और पुख्ता कर दिया.
छुट्टियां मनाते हुए भी देखा गया था (tara sutaria veer pahariya Vacation)
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/07/02/tara-oura-vara-ka-vakashana-fataja_1f951ba356ee906fc8d35bc50c9f3c22-308786.jpeg?q=80&w=480&dpr=2.6)
गौरतलब है कि तारा और वीर को हाल ही में इटली के कैपरी में एक साथ छुट्टियां मनाते हुए भी देखा गया था. दोनों ने अलग-अलग लेकिन एक जैसे यॉट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं, जिससे फैंस को इनके बीच चल रहे रिश्ते पर और भरोसा हो गया. इससे पहले दोनों को एक रेस्टोरेंट के बाहर भी साथ देखा गया था, जहाँ वे अलग-अलग बाहर निकले लेकिन यह मुलाकात भी चर्चा का विषय बन गई थी. इतना ही नहीं, दोनों हाल ही में एक फैशन शो में शोस्टॉपर के रूप में भी नजर आए.
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/07/02/tara-sataraya-oura-vara-pahaugdhaya_bde876af9842b860a023afeb1e871752-101528.jpeg)
तारा सुतारिया का नाम इससे पहले आदर जैन के साथ जुड़ चुका है, लेकिन दोनों का रिश्ता अब खत्म हो चुका है. वहीं, वीर पाहारिया का नाम भी पहले कई सेलेब्स के साथ जुड़ चुका है, लेकिन तारा के साथ उनका यह सोशल मीडिया PDA लोगों को खासा पसंद आ रहा है.
वर्क फ्रंट (tara sutaria upcoming film)
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-2025514715202955229000-xl-512458.webp)
वर्क फ्रंट की बात करें तो तारा 'थोड़ी सी दारू' से पहले 'प्यार आता है' सॉन्ग में इशान खट्टर के साथ नजर आई थीं और हाल ही में उनकी फिल्म 'अपूर्वा' भी रिलीज हुई है जो JioCinema पर स्ट्रीम हो रही है. हालांकि, उन्होंने यश की फिल्म 'Toxic' से खुद को अलग कर लिया है.इन सबके बीच, तारा और वीर के “Mine” वाले कमेंट एक्सचेंज ने फैंस के बीच यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या यह सिर्फ सोशल मीडिया की गर्मी है या फिर बॉलीवुड का एक नया कपल बनने जा रहा है?
Tara Sutaria | Tara Sutaria news | tara sutaria dating | tara sutaria boyfriend | Veer Pahariya | Veer Pahariya relationship | Veer Pahariya Girlfriend | bollywood news
Read More
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में हुई करण-नंदिनी की वापसी? फोटो हुई वायरल
Ajith Kumar Accident: रेस के बीच हादसे का शिकार हुए अजित कुमार, मलबा हटाकर पेश की मिसाल
Himesh Reshammiya Concert: दिल्ली में हिमेश रेशमिया का दमदार कॉन्सर्ट, जवानों को दिया ट्रिब्यूट और "ऑपरेशन सिंदूर" को किया सलाम
Sid-Kiara Baby: कियारा-सिद्धार्थ बने माता-पिता, बेटी को रखा लाइमलाइट से दूर, यूनीकॉर्न थीम से किया ग्रैंड वेलकम
Tara Sutaria Boyfriend: तारा सुतारिया ने किया प्यार का इज़हार?फोटो पर कमेन्ट कर Veer Pahariya को कहा 'मेरा'!"
ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो 'थोड़ी सी दारू' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों और श्रेया घोषाल
ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (tara sutaria)इन दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो (tara sutaria music video) 'थोड़ी सी दारू' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों और श्रेया घोषाल (AP Dhillon and Shreya Ghoshal) के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो में तारा का ग्लैमरस अंदाज़ और एपी ढिल्लों संग उनकी केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. लेकिन इस चर्चा के बीच तारा की एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने उनके पर्सनल लाइफ को भी सुर्खियों में ला दिया है.
वीर ने किया कमेन्ट (tara sutaria veer pahariya Confirms Relationship)
दरअसल, तारा ने हाल ही में इस म्यूजिक वीडियो से जुड़ी कुछ बीहाइंड द सीन्स तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. इन तस्वीरों में वह गोल्डन बैकलैस ड्रेस में नजर आ रही हैं, और कैप्शन में उन्होंने लिखा, "Tu hi ae chann. Meri raat ae tu." इस पोस्ट पर वीर पाहारिया ने कमेंट किया, “My” और साथ में एक रेड हार्ट और स्टार इमोजी जोड़ा. जवाब में तारा ने लिखा “Mine” और साथ में रेड हार्ट और नजर से बचाने वाला इमोजी शेयर किया. इस प्यारे से एक्सचेंज ने फैंस को दीवाना बना दिया और सोशल मीडिया पर इस कपल के रिलेशनशिप की अफवाहों को और पुख्ता कर दिया.
छुट्टियां मनाते हुए भी देखा गया था (tara sutaria veer pahariya Vacation)
गौरतलब है कि तारा और वीर को हाल ही में इटली के कैपरी में एक साथ छुट्टियां मनाते हुए भी देखा गया था. दोनों ने अलग-अलग लेकिन एक जैसे यॉट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं, जिससे फैंस को इनके बीच चल रहे रिश्ते पर और भरोसा हो गया. इससे पहले दोनों को एक रेस्टोरेंट के बाहर भी साथ देखा गया था, जहाँ वे अलग-अलग बाहर निकले लेकिन यह मुलाकात भी चर्चा का विषय बन गई थी. इतना ही नहीं, दोनों हाल ही में एक फैशन शो में शोस्टॉपर के रूप में भी नजर आए.
तारा सुतारिया का नाम इससे पहले आदर जैन के साथ जुड़ चुका है, लेकिन दोनों का रिश्ता अब खत्म हो चुका है. वहीं, वीर पाहारिया का नाम भी पहले कई सेलेब्स के साथ जुड़ चुका है, लेकिन तारा के साथ उनका यह सोशल मीडिया PDA लोगों को खासा पसंद आ रहा है.
वर्क फ्रंट (tara sutaria upcoming film)
वर्क फ्रंट की बात करें तो तारा 'थोड़ी सी दारू' से पहले 'प्यार आता है' सॉन्ग में इशान खट्टर के साथ नजर आई थीं और हाल ही में उनकी फिल्म 'अपूर्वा' भी रिलीज हुई है जो JioCinema पर स्ट्रीम हो रही है. हालांकि, उन्होंने यश की फिल्म 'Toxic' से खुद को अलग कर लिया है.इन सबके बीच, तारा और वीर के “Mine” वाले कमेंट एक्सचेंज ने फैंस के बीच यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या यह सिर्फ सोशल मीडिया की गर्मी है या फिर बॉलीवुड का एक नया कपल बनने जा रहा है?
Tara Sutaria | Tara Sutaria news | tara sutaria dating | tara sutaria boyfriend | Veer Pahariya | Veer Pahariya relationship | Veer Pahariya Girlfriend | bollywood news
Read More
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में हुई करण-नंदिनी की वापसी? फोटो हुई वायरल
Ajith Kumar Accident: रेस के बीच हादसे का शिकार हुए अजित कुमार, मलबा हटाकर पेश की मिसाल
Himesh Reshammiya Concert: दिल्ली में हिमेश रेशमिया का दमदार कॉन्सर्ट, जवानों को दिया ट्रिब्यूट और "ऑपरेशन सिंदूर" को किया सलाम
Sid-Kiara Baby: कियारा-सिद्धार्थ बने माता-पिता, बेटी को रखा लाइमलाइट से दूर, यूनीकॉर्न थीम से किया ग्रैंड वेलकम