/mayapuri/media/media_files/2025/07/21/kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-update-2025-07-21-15-12-33.jpg)
ताजा खबर:Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 : Star Cast & Release Date: टीवी इंडस्ट्री की सबसे आइकॉनिक और यादगार सीरियल्स में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 25 साल बाद एक बार फिर दर्शकों के दिलों को जीतने के लिए तैयार है. एकता कपूर (Ekta Kapoor show) की यह पॉपुलर फैमिली ड्रामा सीरियल 29 जुलाई को फिर से टेलीविजन पर दस्तक देने जा रही है. दिलचस्प बात ये है कि इस बार भी शो की शुरुआत उसी स्टारकास्ट के साथ हो रही है जिसने इसे घर-घर का नाम बना दिया था.
फिर से लौटे तुलसी और मिहिर
शो के लीड कैरेक्टर्स स्मृति ईरानी (smriti irani) और अमर उपाध्याय (amar upadhyay) का फर्स्ट लुक आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा चुका है. फैंस एक बार फिर शांति निकेतन की सैर पर निकलने को तैयार हैं. स्मृति ईरानी की तुलसी के रूप में वापसी और मिहिर के साथ उनकी कैमिस्ट्री ने पुराने दर्शकों को 2000 के दौर में पहुंचा दिया है.
करण-नंदिनी की जोड़ी देख फैंस हुए इमोशनल
लेकिन इस बार सबसे ज्यादा उत्साह और खुशी फैंस को करण और नंदिनी, यानी हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान को साथ देखकर मिल रही है. रियल लाइफ कपल हितेन और गौरी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी उतनी ही प्यारी रही है जितनी रियल में. दोनों की जोड़ी को सीरियल में दोबारा एकसाथ देखकर फैंस सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ ला रहे हैं.एक यूजर ने लिखा, "करण और नंदिनी आज भी वैसे ही फ्रेश और टाइमलेस लगते हैं जैसे 20 साल पहले दिखते थे. ज़रा भी नहीं बदले." वहीं एक अन्य ने लिखा, "हिटेन-गौरी की वापसी का बेसब्री से इंतजार है ."
'आ रा रा' की वापसी से फिर जगी बचपन की यादें
इतना ही नहीं, शो की एक और पॉपुलर कैरेक्टर डक्षा विरानी, यानी केतकी दवे की भी वापसी ने फैंस को बचपन की यादों में डुबो दिया है. उनका फेमस डायलॉग ‘आ रा रा’ फिर से गूंजता सुनकर सोशल मीडिया पर यूजर्स इमोशनल हो गए.एक फैन ने कमेंट किया, "‘आ रा रा’ सुनते ही पूरा बचपन याद आ गया. उस वक्त कहानी समझ नहीं आती थी, लेकिन उनका ये डायलॉग शो का हाइलाइट होता था."
एक नई कहानी, वही पुराने संस्कार
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की इस बार की कहानी नई जरूर है, लेकिन शो में वही पारिवारिक मूल्य, संस्कार और इमोशन्स देखने को मिलेंगे जिन्होंने इसे एक कल्ट शो बना दिया था. एकता कपूर और बालाजी टेलीफिल्म्स इस बार भी शो को वैसी ही भव्यता और भावनात्मक गहराई देने का दावा कर रहे हैं.
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 | "Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2" Promo | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Cast Fees | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 First Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 PROMO | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 : Star Cast & Release Date | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Upcoming Episode
Read More
Ajith Kumar Accident: रेस के बीच हादसे का शिकार हुए अजित कुमार, मलबा हटाकर पेश की मिसाल