/mayapuri/media/media_files/w3rPvVyylYHNkyQ3cJ4L.png)
Hema
ताजा खबर: बेंगलुरु रेव पार्टी मामले में तेलुगू एक्ट्रेस हेमा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने पूछताछ के बाद सोमवार (3 जून) को उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बता दें 19 मई को बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी के पास एक फार्महाउस में रेव पार्टी का आयोजन किया गया था. वहीं इस रेव पार्टी में 86 लोग शामिल थे.
हेमा ने मीडिया के सामने पेश की सफाई
Actor Hema Claims Innocence, Says She Was Cooking Biryani at Home
— Sudhakar Udumula (@sudhakarudumula) June 3, 2024
Tollywood actor Hema, arrested in a drugs and rave party case, insists she is innocent, stating she was cooking biryani at her home in Hyderabad at the time of alleged offence.
Currently in Bengaluru police… pic.twitter.com/YdJXT4tbGP
बता दें केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने सोमवार को हेमा को अपने ऑफिस में बुलाया था. जहां पहुंचकर हेमा ने सीसीबी के सवालों के जवाब दिए. लेकिन उनके जवाब संतोषजनक नहीं होने के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया. यही नहीं सीसीबी ऑफिस से बाहर आते ही हेमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैंने कुछ नहीं किया. मैं निर्दोष हूं. देखिए वे मेरे साथ क्या कर रहे हैं. मैंने ड्रग्स नहीं ली. मैंने शुरुआती इनकार वाला वीडियो हैदराबाद से शेयर किया था, बेंगलुरु से नहीं. मैंने हैदराबाद में बिरयानी पकाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था."
हेमा सहित 86 लोगों ने किया था मादक पदार्थ का सेवन
दरअसल, सीसीबी सूत्रों के अनुसार, यह रेव पार्टी एक जन्मदिन की पार्टी के बहाने आयोजित की गई थी, जिसमें अधिकांश लोग पड़ोसी राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से आए थे.उन्होंने बताया कि वहां बेंगलुरू से भी कुछ लोग आये थे.गुप्त सूचना के आधार पर सीसीबी ने उस स्थान पर छापा मारा और पार्टी में शामिल लोगों के बल्ड सेंपल इकट्ठा किए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाद में बल्ड टेस्ट रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि हेमा सहित 86 लोगों में मादक पदार्थ की पुष्टि हुई थी. इस पार्टी में कुल 103 लोग शामिल हुए थे, जिनमें 73 पुरुष और 30 महिलाएं शामिल थीं. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की एमडीएमए (एक्स्टेसी) गोलियां, एमडीएमए क्रिस्टल, हाइड्रो कैनबिस, कोकीन, महंगी कारें, साउंड और लाइटिंग सहित डीजे उपकरण जब्त किए.
Telugu film actress Hema
Read More:
Varun Dhawan ने नताशा के साथ बेटी 'बेबी धवन' का वेलकम वीडियो किया शेयर
सैफ से तलाक लेने के बाद एक्टिंग में वापसी करने पर अमृता ने दिया बयान
साउथ इंडस्ट्री में आने से श्रीदेवी के करीब महसूस करती हैं जान्हवी कपूर
रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 से बाहर हुए आसिम रियाज