Advertisment

Thama Set for Diwali Release: Ayushmann Khurrana और Rashmika Mandanna की फिल्म 'थामा' की रिलीज डेट का हुआ एलान

ताजा खबर: Thama Set for Diwali Release: एक्टर आयुष्मान खुराना ने फिल्म 'थामा' की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया हैं. एक्टर ने कहा, "मैं 'थामा' के लिए अपना सबकुछ दे रहा हूं

New Update
Thama Set for Diwali Release
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Thama Set for Diwali Release: 'स्त्री 2' के निर्देशक अमर कौशिक (Amar Kaushik) अपनी हिट हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी की अपकमिंग फिल्म 'थामा' (Thama) के लिए कमर कस रहे हैं. थामा में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) पहली बार साथ काम करते हुए नजर आएंगे. फिल्म की घोषणा साल 2024 में की गई थी. इस बीच अब आयुष्मान खुराना ने फिल्म 'थामा' की रिलीज (Thama Release) डेट से पर्दा उठा दिया हैं.

'थामा' को लेकर बोले आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana on Thama)

Ayushmann Khurrana thama

दरअसल, एक बातचीत के दौरान आयुष्मान खुराना ने फिल्म 'थामा' के बारे में बात करते हुए कहा कि, "मेरे लिए दिवाली का मतलब है एकजुटता, परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताकर सबसे अच्छा सामुदायिक अनुभव प्राप्त करना.मैं फिल्मों का बहुत बड़ा शौकीन हूं और हर साल दिवाली पर अपने परिवार के साथ थिएटर जाकर फिल्म देखने की मेरी एक परंपरा है.हम साथ में खूब मस्ती करते हैं और मुझे यह देखकर बहुत खुशी होती है कि बड़ी संख्या में लोग इन बड़ी रिलीज को देखने के लिए थिएटरों में उमड़ पड़ते हैं".

फिल्म 'थामा' को लेकर एक्साइटेड हैं आयुष्मान खुराना

Ayushmann Khurrana

अपनी बात को जारी रखते हुए आयुष्मान खुराना ने आगे कहा कि, "तो, 'थामा' के साथ दिवाली पर बड़ी रिलीज होना अद्भुत लगता है.यह मेरे करियर की सबसे बड़ी रिलीज है और मैं 'थामा' के साथ पूरे देश में खुशी, आनंद और हंसी फैलाने के लिए वास्तव में एक्साइटेड हूं.यह तथ्य कि मेरी फिल्म लोगों के लिए एक शानदार त्योहार मनाने का एक कारण हो सकती है. हकीकत में अवास्तविक लगता है".

मैं 'थामा' के लिए अपना सबकुछ दे रहा हूं- आयुष्मान खुराना

Ayushmann Khurrana

इसके साथ- साथ आयुष्मान खुराना ने शेयर किया कि वह 'थामा' की पूरी टीम लोगों को बड़े पर्दे पर शानदार अनुभव देने के लिए हर दिन अपना बेस्ट दे रही है. एक्टर ने कहा, "मैं 'थामा' के लिए अपना सबकुछ दे रहा हूं और मैं देख सकता हूं कि मेरे निर्माता दिनेश विजान और अमर कौशिक, मेरे निर्देशक आदित्य सरपोतदार और थामा की पूरी टीम ने इस फ़िल्म को वाकई अविश्वसनीय बड़े पर्दे का अनुभव बनाने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगा दी है जो सभी के लिए यादगार होगी".

दीवाली पर रिलीज होगी 'थामा' (Thama Release on Diwali)

बता दें दिनेश विजान अपने मुंज्या निर्देशक आदित्य सरपोतदार के साथ पिशाचों के बारे में फिल्म थामा के लिए फिर से जुड़ रहे हैं. वही  यह भी खुलासा किया कि आयुष्मान और रश्मिका (ayushmann khurrana rashmika mandanna) फिल्म में सहयोग करेंगे.आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ, फिल्म के कलाकारों में परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Paresh Rawal and Nawazuddin Siddiqui) शामिल हैं. इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है और दिनेश विजान और अमर कौशिक द्वारा फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. फिल्म को नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने लिखा है. थामा दिवाली 2025 पर एक भव्य रिलीज के लिए निर्धारित है.

Tags : ayushmann khurrana films | Ayushmann Khurrana film | ayushmann khurrana new movie | ayushmann khurrana new film | ayushmann khurrana news | ayushmann khurrana news in hindi | ayushmann khurrana news today | ayushmann khurrana new movie trailer | rahmika mandana | rashmika mandanna film | Rashmika Mandanna news | rashmika mandanna news today | rashmika mandanna new movie hindi | Rashmika Mandanna new film | Ayushmann Khurrana film Thama

Read More

मोहब्बत-नफरत की दास्तां..., Harshvardhan Rane और Sonam Bajwa की फिल्म 'Ek Deewane Ki Deewaniyat' की रिलीज डेट का हुआ एलान

Bigg Boss OTT 4 कंफर्म, Salman Khan के शो का इस दिन से होगा प्रीमियर

War 2 में होगा Hrithik Roshan और Jr NTR का डांस फेस-ऑफ, इस महीने शुरु होगी शूटिंग

Sri Sri Ravi Shankar के आश्रम में पहुंचे Vikrant Massey और Hina Khan, Priyanka Chopra की मां भी रहीं मौजूद

Advertisment
Latest Stories