Advertisment

The Bads of Bollywood: Arjun Kapoor ने की Emraan Hashmi की 'रोमियो रॉग वाइब्स' की तारीफ

ताजा खबर: The Bads of Bollywood: अर्जुन कपूर ने ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में इमरान हाशमी के बॉलीवुड में उनके अनोखे और खास स्थान को लेकर अपनी भावनाएं शेयर की. 

New Update
The Bads of Bollywood Arjun Kapoor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

The Bads of Bollywood: आर्यन खान की फिल्म ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (The Bads of Bollywood) अपने अनोखे और धमाकेदार कॉन्सेप्ट से दर्शकों का खूब ध्यान खींच रही है. बॉबी देओल, लक्ष्य, राघव जुयाल, सहर बाम्बा और मोना सिंह के दमदार अभिनय के साथ ही सीरीज में आमिर खान, सलमान खान, रणवीर सिंह और करण जौहर जैसे सितारों के कैमियो भी शामिल हैं. लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा इमरान हाशमी के कैमियो (Emraan Hashmi Cameo The Bads of Bollywood)की हो रही है, जिसे देखने के बाद दर्शक उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के बॉलीवुड में उनके अनोखे और खास स्थान को लेकर अपनी भावनाएं शेयर की. 

Advertisment

अर्जुन कपूर ने की आर्यन खान की तारीफ (Arjun Kapoor praises Aryan Khan)

arjun kapoor

आपको बता दें अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से इमरान हाशमी का सीन शेयर करते हुए लिखा, "राघव जुयाल और आर्यन खान मैं आपकी इस भावना के साथ हूं कि हमारे दौर में सिर्फ एक ओजी लीजेंड है इमरान हाशमी!!! पूरी इंडस्ट्री एक तरफ और 9X पर सबसे बेहतरीन गानों वाला स्टार, उस रोमियो रॉग वाइब्स के साथ एक तरफ!!!" इस श्रद्धांजलि में इमरान के प्रतिष्ठित रोमांटिक व्यक्तित्व का ज़िक्र था, जिसने अविस्मरणीय चार्टबस्टर्स के साथ मिलकर उन्हें 2000 के दशक में एक युवा आइकन बना दिया था".

इमरान हाशमी के सॉन्ग गाते दिखे राघव (Raghav was seen singing Emraan Hashmi song)


दरअसल, एक यूजर ने एक्स पर उस सीन का एक क्लिप पोस्ट किया है जिसमें शो का एक मज़ेदार सीन दिखाया गया है. इस सीन में राघव जुयाल इमरान हाशमी को बार-बार टोकते हुए दिखाई दे रहे हैं, जब वह बोलने की कोशिश कर रहे होते हैं और मर्डर के अपने मशहूर गाने कहो ना कहो को गाने लगते हैं. 

सुहाना खान ने आर्यन खान के शो का अपना पसंदीदा सीन किया शेयर (Suhana Khan reveals her favourite scene)

suhana khan

शुक्रवार को, सुहाना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फैन पेज का वीडियो शेयर किया. इसे रीशेयर करते हुए सुहाना ने लिखा, "मेरा अब तक का सबसे पसंदीदा सीन ओके".

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' स्टारकास्ट (the bads of bollywood starcast)

The Bads of Bollywood

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्टार कास्ट में बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बाम्बा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह और विजयंत कोहली के साथ रजत बेदी और गौतमी कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर हो चुका हैं.

Tags : THE BA*DS OF BOLLYWOOD | The Bads Of Bollywood Aryan Khan | The Ba***ds of Bollywood: Preview | the bads of bollywood release time | the bads of bollywood review | Emraan Hashmi Films 

Read More

Deepika Padukone Confirms King: दीपिका पादुकोण ने पलटी बाजी, 'कल्कि 2' छोड़ 'किंग' में शाहरुख के साथ मचाएंगी तहलका

Firoz Nadiadwala: कीकू के 'बाबूराव' किरदार ने मचाया हंगामा, कपिल शर्मा पर फिरोज नाडियाडवाला का कानूनी शिकंजा

Homebound Oscars 2026: ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की 'होमबाउंड' की ऑस्कर में एंट्री, अनन्या पांडे ने दी बधाई

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 1: Akshay Kumar और Arshad Warsi की जॉली जोड़ी ने मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार कलेक्शन

Advertisment
Latest Stories