/mayapuri/media/media_files/2025/09/20/the-bads-of-bollywood-arjun-kapoor-2025-09-20-18-14-00.jpeg)
The Bads of Bollywood: आर्यन खान की फिल्म ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (The Bads of Bollywood) अपने अनोखे और धमाकेदार कॉन्सेप्ट से दर्शकों का खूब ध्यान खींच रही है. बॉबी देओल, लक्ष्य, राघव जुयाल, सहर बाम्बा और मोना सिंह के दमदार अभिनय के साथ ही सीरीज में आमिर खान, सलमान खान, रणवीर सिंह और करण जौहर जैसे सितारों के कैमियो भी शामिल हैं. लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा इमरान हाशमी के कैमियो (Emraan Hashmi Cameo The Bads of Bollywood)की हो रही है, जिसे देखने के बाद दर्शक उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के बॉलीवुड में उनके अनोखे और खास स्थान को लेकर अपनी भावनाएं शेयर की.
अर्जुन कपूर ने की आर्यन खान की तारीफ (Arjun Kapoor praises Aryan Khan)
आपको बता दें अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से इमरान हाशमी का सीन शेयर करते हुए लिखा, "राघव जुयाल और आर्यन खान मैं आपकी इस भावना के साथ हूं कि हमारे दौर में सिर्फ एक ओजी लीजेंड है इमरान हाशमी!!! पूरी इंडस्ट्री एक तरफ और 9X पर सबसे बेहतरीन गानों वाला स्टार, उस रोमियो रॉग वाइब्स के साथ एक तरफ!!!" इस श्रद्धांजलि में इमरान के प्रतिष्ठित रोमांटिक व्यक्तित्व का ज़िक्र था, जिसने अविस्मरणीय चार्टबस्टर्स के साथ मिलकर उन्हें 2000 के दशक में एक युवा आइकन बना दिया था".
इमरान हाशमी के सॉन्ग गाते दिखे राघव (Raghav was seen singing Emraan Hashmi song)
Raghav Juyal’s Hilarious Tribute to Emraan Hashmi is the Best Thing on the Internet Today.❤️🤣#TheBadsOfBollywood#EmraanHashmi#AryanKhanpic.twitter.com/slM2C5U4Ko
— Saransh (@lonewolfonx) September 18, 2025
दरअसल, एक यूजर ने एक्स पर उस सीन का एक क्लिप पोस्ट किया है जिसमें शो का एक मज़ेदार सीन दिखाया गया है. इस सीन में राघव जुयाल इमरान हाशमी को बार-बार टोकते हुए दिखाई दे रहे हैं, जब वह बोलने की कोशिश कर रहे होते हैं और मर्डर के अपने मशहूर गाने कहो ना कहो को गाने लगते हैं.
सुहाना खान ने आर्यन खान के शो का अपना पसंदीदा सीन किया शेयर (Suhana Khan reveals her favourite scene)
शुक्रवार को, सुहाना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फैन पेज का वीडियो शेयर किया. इसे रीशेयर करते हुए सुहाना ने लिखा, "मेरा अब तक का सबसे पसंदीदा सीन ओके".
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' स्टारकास्ट (the bads of bollywood starcast)
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्टार कास्ट में बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बाम्बा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह और विजयंत कोहली के साथ रजत बेदी और गौतमी कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर हो चुका हैं.
Tags : THE BA*DS OF BOLLYWOOD | The Bads Of Bollywood Aryan Khan | The Ba***ds of Bollywood: Preview | the bads of bollywood release time | the bads of bollywood review | Emraan Hashmi Films
Read More