/mayapuri/media/media_files/2025/03/29/FlgLORiFDgO2Twv8OzGc.jpg)
The Bhootnii Trailer: संजय दत्त (Sanjay Dutt) और मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी हॉरर-एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ (The Bhootnii) की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं आज मेकर्स ने फिल्म ‘द भूतनी’ का मजेदार ट्रेलर (The Bhootnii Trailer) रिलीज कर दिया हैं जिसमें मौनी रॉय और पलक तिवारी खौफ का तांडव मचाती नजर आ रही हैं.
सनी सिंह को बचाते दिखें संजय दत्त
भूतनी का ट्रेलर मजेदार पंचलाइन, खौफनाक रोमांच और संजय दत्त के आइकॉनिक स्वैग से भरपूर है.ट्रेलर के पहले सीन में वह घोस्टबस्टर के रूप में पूरी ताकत से नज़र आते हैं.मौनी 'मोहब्बत' नाम की भूतनी के रूप में दिखाई देती हैं. फिल्म में पलक तिवारी का सनी सिंह के साथ लव एंगल दिखाई दे रहा हैं. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, सनी का किरदार खुद को विचित्र अलौकिक मुठभेड़ों में उलझा हुआ पाता है जो भयानक और प्रफुल्लित करने वाली दोनों हैं, जिससे अप्रत्याशित घटनाओं की एक सीरीज शुरू होती है.
18 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म 'द भूतनी' (The Bhootnii Release Date)
'द भूतनी' के कलाकारों (The Bhootnii Star Cast) में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह (Sunny Singh), पलक तिवारी, (Palak Tiwari) आसिफ खान, निक और अन्य शामिल हैं. फिल्म का लेखन और निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है. इसे दीपक मुकुट और संजय दत्त ने सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित किया है. यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को गुड फ्राइडे के दिन सिनेमाघरों में आने वाली है. फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 से होगी.
फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं सनी सिंह
फिल्म के बारे में अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए सनी ने कहा, "मैं हमेशा से एक हॉरर कॉमेडी करना चाहता था.जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी और सिद्धांत सचदेव से मिला, तो मुझे पूरा कॉन्सेप्ट पसंद आया. संजू सर के साथ, मुझे पता था कि यह एक अविस्मरणीय अनुभव होगा.हम कॉमेडी में कुछ करने के बारे में बात करते थे, और यह फिल्म बनने वाली थी.लोगों को पोस्टर पसंद आया है, और मुझे भी! हर हॉरर कॉमेडी अनोखी होती है, लेकिन यह कॉन्सेप्ट पहले देखी गई किसी भी चीज़ से अलग है. इसे खूबसूरती से शूट किया गया था, और मेरे दोस्त पहले से ही उत्साहित हैं.दर्शकों ने मेरी फिल्मों में मुझे पहले भी पसंद किया है, और मुझे लगता है कि इस बार भी वे वैसा ही प्यार बरसाएंगे".
Tags : Sanjay Dutt film Khalnayak | Sanjay Dutt film | Mouni Roy film | Mouni Roy films | Aasif Khan
Read More