Advertisment

The Girlfriend Trailer: रश्मिका मंदाना-दीक्षित शेट्टी की फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' का ट्रेलर आउट

ताजा खबर: The Girlfriend Trailer: रश्मिका मंदाना और एक्टर दीक्षित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी.

New Update
The Girlfriend Trailer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

The Girlfriend trailer: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और एक्टर दीक्षित शेट्टी (Dheekshith Shetty) की अपकमिंग फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड' का ट्रेलर (The Girlfriend trailer) रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में जहां दोनों सितारों के बीच खूबसूरत रोमांस दिखाया गया है, वहीं उनकी प्रेम कहानी में आने वाले उतार-चढ़ाव और भावनात्मक तूफानों की झलक भी देखने को मिलती है. इस दमदार ट्रेलर ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है, और अब दर्शक फिल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisment

Param Sundari: जान्हवी-सिद्धार्थ की ‘परम सुंदरी’ हुई OTT पर रिलीज

एंग्जायटी और कंट्रोल इश्यूज़ से जूझती दिखी रश्मिका मंदाना

'द गर्लफ्रेंड' के ट्रेलर की शुरुआत  प्यार पर फोकस करते हुए होती है, जिसमें रश्मिका मंदाना और धीक्षित शेट्टी एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए कपल के तौर पर दिखाए गए हैं, जो शरारती मुस्कान, "तुमने कल रात किस किया था" जैसे मज़ाकिया बातचीत और चंचल पलों के साथ नजर आते हैं. एंग्जायटी और कंट्रोल इश्यूज़ से जूझते हुए रश्मिका को अपने बॉयफ्रेंड (धीक्षित शेट्टी) के अनप्रेडिक्टेबल बिहेवियर और एक दूसरी औरत की मौजूदगी का सामना करना पड़ता है, जिससे ऑब्सेशन और उथल-पुथल मच जाती है.

 7 नवंबर को रिलीज होगी 'द गर्लफ्रेंड' 

The Girlfriend

यह फिल्म राहुल ने लिखी और डायरेक्ट की है. इसे धीरज मोगिलिनेनी और विद्या कोप्पिनेडी ने प्रोड्यूस किया है. म्यूज़िक हेशम अब्दुल वहाब ने दिया है, जबकि सिनेमैटोग्राफी कृष्णन वसंत ने की है. फिल्म का टीजर पिछले साल रिलीज हुआ था. इसकी शुरुआत विजय देवरकोंडा की आवाज़ से होती है जो फीमेल लीड की खूबसूरती की तारीफ करते हैं, साथ ही रश्मिका को अपने सामान के साथ कॉलेज में एंट्री करते हुए दिखाया गया है. यह फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होने वाली है.

रश्मिका मंदाना का वर्क फ्रंट

Thamma movie

वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना हाल ही में आदित्य सरपोतदार की फिल्म 'थम्मा' में आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल और अन्य कलाकारों के साथ नजर आई थीं. एक्ट्रेस अगली बार रविंद्र पुल्ले द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मैसा' में दिखाई देंगी.

Janhvi Kapoor ने शेयर की मर्दों के ईगो से निपटने की ट्रिक

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1. ‘द गर्लफ्रेंड’ क्या है? (What is ‘The Girlfriend’?)

उत्तर: ‘द गर्लफ्रेंड’ एक साउथ इंडियन रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

प्रश्न 2. फिल्म का निर्देशन किसने किया है? (Who directed the film?) 

उत्तर: इस फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है और इसे KVN प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है.

प्रश्न 3. ट्रेलर कब रिलीज़ हुआ? (When was the trailer released?)

उत्तर: ‘द गर्लफ्रेंड’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया, जिसने फैंस में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है.

प्रश्न 4. ट्रेलर में क्या दिखाया गया है? (What does the trailer show?)

उत्तर: ट्रेलर में रोमांस, इमोशन और ड्रामा से भरी एक प्रेम कहानी दिखाई गई है, जिसमें लीड कपल के बीच गहरा प्यार और संघर्ष दोनों नज़र आते हैं.

प्रश्न 5. फैंस की प्रतिक्रिया कैसी रही? (How did fans react to the trailer?)

उत्तर: फैंस को रश्मिका और दीक्षित की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बेहद पसंद आई और वे फिल्म की रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं.

Tags : rashmika mandanna film | Rashmika Mandanna films

Param Sundari: जान्हवी-सिद्धार्थ की ‘परम सुंदरी’ हुई OTT पर रिलीज

Divya Suresh: बेंगलुरु हिट-एंड-रन के केस में फंसी एक्ट्रेस दिव्या सुरेश

Advertisment
Latest Stories