/mayapuri/media/media_files/2025/12/29/sharman-joshi-2025-12-29-22-25-56.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेता Sharman Joshi ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. रंगमंच से निकलकर सिनेमा तक का उनका सफर संघर्ष, सीख और निरंतर प्रयोग से भरा रहा है. ‘गॉडमदर’ और ‘लज्जा’ जैसी फिल्मों के बाद फिल्म ‘स्टाइल’ से उन्हें पहली बार एक केंद्रीय भूमिका मिली, जिसने उनके करियर की दिशा तय की. खास बात यह रही कि फिल्मों में पहचान बनाने के बावजूद शरमन ने थिएटर से अपना रिश्ता कभी नहीं तोड़ा.
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/12/29/article/image/sharmanjoshi2-1766997335376-265506.webp)
इसी साल उनकी सुपरहिट फिल्म 3 Idiots की रिलीज को भी 16 साल पूरे हो गए. इस मौके पर मुंबई में दैनिक जागरण के मंच पर हुई बातचीत में शरमन जोशी ने अपने करियर, निजी सोच और थिएटर प्रेम पर खुलकर बात की.
Read More: फ्रेंच सिनेमा की आइकॉन ब्रिजिट बार्डो का निधन, शोहरत छोड़कर चुनी थी अलग राह
25 साल का सफर और मौजूदा साल
/mayapuri/media/post_attachments/jagran-hindi/images/2025/12/29/template/image/SHARMAN-(1)-1766997574905-396908.jpg)
शरमन जोशी के लिए यह साल काफी खास और दिलचस्प रहा है. उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट्स किए—फिल्म ‘सिकंदर’, एक बांग्ला फिल्म ‘भालोबासा मौसम’, एक नाटक और एक ब्रेन गेम शो ‘अंटरटेनर्स’. उनके मुताबिक यह समय उनके लिए खुद को दोबारा खड़ा करने और नए सिरे से ऊर्जा पाने का रहा है.
नए साल के संकल्प पर क्या बोले?
/mayapuri/media/post_attachments/jagran-hindi/images/2025/12/29/template/image/SHARMAN-(2)-1766997588256-710469.jpg)
नए साल के संकल्प को लेकर शरमन का नजरिया बेहद सादा है. वह कहते हैं कि वह नए संकल्प नहीं लेते, बल्कि पुराने संकल्पों को ही बनाए रखने की कोशिश करते हैं. व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में जो सबसे बेहतर हो, वही करना उनका उद्देश्य है. काम के साथ-साथ वह यात्राओं को भी जिंदगी का अहम हिस्सा मानते हैं—“शिद्दत से काम करो और खूब घूमो.”
हर परिस्थिति में बेहतर करने की प्रेरणा
/mayapuri/media/post_attachments/jagran-hindi/images/2025/12/29/template/image/SHARMAN-1766997629869-375540.jpg)
शरमन जोशी मानते हैं कि उनका काम ही उन्हें सबसे ज्यादा प्रेरित करता है. हर प्रोजेक्ट में वह अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं. ‘गॉडमदर’ उनकी पहली फिल्म थी और उससे पहले वह सिर्फ थिएटर से जुड़े थे. फिल्म के सेट की चकाचौंध नए कलाकारों को घबरा देती है, लेकिन शरमन उस परीक्षा में खरे उतरे. यहीं से अभिनय के प्रति उनकी रुचि और गहराती चली गई.
‘स्टाइल’ और ‘3 इडियट्स’ तक का सफर
ऑफबीट फिल्म ‘गॉडमदर’ के बाद पूरी तरह कमर्शियल फिल्म ‘स्टाइल’ करना उनके लिए बड़ा बदलाव था. उन्होंने बताया कि ‘स्टाइल’ के लिए थिएटर की तरह रिहर्सल होती थी. यही फिल्म देखकर निर्देशक Rajkumar Hirani ने उन्हें ‘3 इडियट्स’ के लिए चुना.
Read More: वो सुपरस्टार जिनकी कार की मिट्टी भी माथे से लगाती थीं लड़कियां
‘राजू रस्तोगी’ बनने की कहानी
‘3 इडियट्स’ का किस्सा याद करते हुए शरमन बताते हैं कि वह Boman Irani के साथ मॉरीशस में शूटिंग कर रहे थे. वहीं उन्हें ऑडिशन का मौका मिला. चयन के बाद राजकुमार हिरानी ने उन्हें साफ कहा—“आज से तीन साल तक जिम नहीं जाओगे.” उस रोल के लिए उन्होंने बॉडीबिल्डिंग तक छोड़ दी, जो उनके समर्पण को दर्शाता है.
थिएटर से अटूट रिश्ता
स्टारडम मिलने के बाद भी थिएटर से जुड़े रहना शरमन के लिए स्वाभाविक है. वह मानते हैं कि थिएटर की असली चुनौती उसकी तैयारी होती है—रोज सात-आठ घंटे की रिहर्सल. फिल्मों के बीच भी वह यह समय निकाल लेते हैं. यही अनुशासन उन्हें आज भी जमीन से जोड़े रखता है.
Read More: अदा शर्मा का मिनिमल घर देख फराह खान हैरान, बोलीं– ‘घर में चोरी हो गई क्या?’
FAQ
शरमन जोशी ने फिल्म इंडस्ट्री में कितने साल पूरे कर लिए हैं?
उत्तर:Sharman Joshi ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं.
शरमन जोशी की पहली फिल्म कौन-सी थी?
उत्तर: उनकी पहली फिल्म ‘गॉडमदर’ थी, जिससे उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा.
शरमन जोशी को पहली लीड भूमिका किस फिल्म से मिली?
उत्तर: फिल्म ‘स्टाइल’ से शरमन जोशी को पहली बार केंद्रीय भूमिका मिली.
शरमन जोशी थिएटर से कैसे जुड़े रहे?
उत्तर: शरमन थिएटर से आए हैं और फिल्मों में काम करने के बावजूद नियमित रूप से नाटकों की तैयारी और मंचन करते रहते हैं.
फिल्म ‘3 इडियट्स’ में शरमन जोशी ने कौन-सा किरदार निभाया था?
उत्तर: उन्होंने फिल्म 3 Idiots में राजू रस्तोगी का किरदार निभाया था.
Read More: तमिल सिनेमा की सरप्राइज फिल्म बनी ‘‘सिराई’’, सोशल मीडिया पर मिल रहा है शानदार रिएक्शन
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)