Paresh Rawal: परेश रावल ने नेशनल अवॉर्ड्स में लॉबिंग पर दिया बड़ा बयान
ताजा खबर:Paresh Rawal: परेश रावल ने राज शमानी के पॉडकास्ट में अपने करियर के कई पहलुओं पर बात की और नेशनल अवॉर्ड्स और ऑस्कर में होने वाली लॉबिंग के बारे में भी बताया.
ताजा खबर: बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार परेश रावल (Paresh Rawal) एक बार फिर अपने अभिनय से दर्शकों को सोचने पर मजबूर करने आ रहे हैं. उनकी नई फिल्म ‘द ताज स्टोरी (The Taj Story)’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, और सोशल मीडिया पर इस वक्त इसी की चर्चा है. इस बार परेश रावल एक ऐसी कहानी लेकर आए हैं जो भारतीय इतिहास, आस्था और ताजमहल जैसे प्रतीक से जुड़ी है.
Read More: तब्बू संग रोमांस से लेकर कपूर खानदान की विरासत तक
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में परेश रावल एक गाइड के रूप में नजर आते हैं, जो ताजमहल घूमने आए पर्यटकों को उसकी कहानी सुनाते हैं. लेकिन कहानी तब मोड़ लेती है जब वही गाइड ताजमहल पर केस दर्ज कर देता है!फिर शुरू होता है एक जबरदस्त कोर्टरूम ड्रामा, जिसमें भारत के इतिहास, धर्म और तथ्यों को लेकर गहरी बहस होती है.परेश रावल का किरदार यह सवाल उठाता है कि क्या इतिहास हमेशा सही लिखा गया है? और क्या हम जो जानते हैं, वो पूरी सच्चाई है? कोर्ट में चलती बहसों के दौरान कई चौंकाने वाले तर्क और साक्ष्य सामने आते हैं, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करते हैं.
Read More : मनोज बाजपेयी का राजनीतिक वीडियो हुआ वायरल, एक्टर ने कहा – ‘मेरा किसी पार्टी से...'
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNzE5NmI3Y2UtNTc4Mi00ZGM1LThhMmYtNmRhNjJjOWVjYjUxXkEyXkFqcGc@._V1_-712734.jpg)
‘द ताज स्टोरी’ का ट्रेलर यह दिखाता है कि फिल्म सिर्फ ताजमहल के बारे में नहीं है — बल्कि यह उस इतिहास पर सवाल उठाती है जिसे हमने सदियों से सच मान लिया है.परेश रावल के साथ कोर्ट में तर्कों की जंग लड़ते नजर आते हैं जाकिर हुसैन, जबकि फिल्म में अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास भी अहम भूमिकाओं में हैं.ट्रेलर के कुछ डायलॉग पहले से ही वायरल हो चुके हैं, जैसे —“इतिहास लिखा गया था सत्ता के लिए, सच्चाई के लिए नहीं.”यह संवाद फिल्म के सार को बखूबी बयां करता है.
Read More :“धर्मेंद्र तुम्हें कभी शादी नहीं करेंगे” ,डिंपल कपाड़िया ने कहा था हेमा मालिनी से ये बात?
/newsnation/media/media_files/2025/10/09/the-taj-story-amazing-teaser-released-you-will-praise-it-after-watching-video-2025-10-09-13-27-38.jpg)
ट्रेलर में ताजमहल के दृश्यों को बेहद शानदार तरीके से दिखाया गया है. कैमरे के हर फ्रेम में उसकी भव्यता झलकती है.वहीं, कोर्टरूम के दृश्यों में परेश रावल की गूंजती आवाज और उनकी भावनात्मक अभिव्यक्ति फिल्म को और प्रभावशाली बनाती है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/the-taj-story-trailer-211628.jpg)
फिल्म ‘The Taj Story’ का निर्देशन तुषार अमरीश गोयल ने किया है.इस फिल्म को 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.फिल्म में एक ओर मनोरंजन है तो दूसरी ओर इतिहास, आस्था और सत्य पर सवाल खड़े करती कहानी — जो इसे एक थॉट-प्रोवोकिंग ड्रामा बनाती है.
A1. यह फिल्म एक ऐसे गाइड की कहानी है जो ताजमहल पर ही केस दर्ज कर देता है. कोर्ट में इतिहास और सच्चाई पर गहरी बहस छिड़ जाती है. यह एक कोर्टरूम ड्रामा और हिस्टोरिकल थ्रिलर फिल्म है.
A2. फिल्म में परेश रावल मुख्य किरदार में हैं. वे एक टूरिस्ट गाइड का रोल निभा रहे हैं जो ताजमहल से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने की कोशिश करता है.
A3. फिल्म में परेश रावल के साथ जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास जैसे कलाकार नजर आएंगे.
A4. इस फिल्म के निर्देशक तुषार अमरीश गोयल हैं.
A5. ‘द ताज स्टोरी’ 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Read More : 14वें दिन पस्त हुई 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', वरुण-जान्हवी की फिल्म बजट से अब भी दूर!
ताजा खबर:Paresh Rawal: परेश रावल ने राज शमानी के पॉडकास्ट में अपने करियर के कई पहलुओं पर बात की और नेशनल अवॉर्ड्स और ऑस्कर में होने वाली लॉबिंग के बारे में भी बताया.
फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ के अभिनेता परेश रावल और ज़ाकिर हुसैन, साथ ही लेखक-निर्देशक तुषार अमरीश गोयल ने मायापुरी से बातचीत में फिल्म की कहानी और इसके ऐतिहासिक पहलुओं पर चर्चा की।
ताजा खबर: The Taj Story: परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ विवादों में घिर चुकी है. इसी बीच परेश रावल ने सामने आकर फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ का बचाव किया है.
ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल की आने वाली फिल्म ‘The Taj Story’ रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिर गई है.फिल्म पर आरोप है कि यह ताजमहल की ऐतिहासिक सच्चाई को ....
‘द ताज स्टोरी’ का गीत ‘धम धड़ाक’ फिल्म की आत्मा को दर्शाने वाला एक शक्तिशाली संगीतमय अनुभव है। राहुल देव नाथ के संगीत और विक्रम चौधरी के गहरे बोलों के साथ यह गीत पवित्रता, समर्पण और सत्य बनाम धारणा के संघर्ष को खूबसूरती से प्रस्तुत करता है।