Advertisment

Maha Kumbh Mela में अपने सुरों का जादू बिखरेंगे महादेवन सहित ये कलाकार

ताजा खबर: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में शामिल महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के त्रिवेणी संगम पर आयोजित हो रहा है.

New Update
MAHA-KHUMB
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में शामिल महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के त्रिवेणी संगम पर आयोजित हो रहा है. 12 साल बाद होने वाले इस मेले में कई करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद की जा रही है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने इस धार्मिक आयोजन में परफॉर्म करने के लिए देशभर के लोकप्रिय कलाकारों को न्योता दिया है. महाकुंभ 2025 में कौन- कौन से सेलिब्रेटी परफॉर्म करने वाले हैं, आइए जानते हैं. 

महाकुंभ के आगाज से पहले कलाकारों की लिस्ट

Maha Kumbh Mela 2025 Date, Place And Shahi Snan Date: Mahakumbh Mela 2025  Shahi Snan Dates, Kumbh Mela 2025 Mein Kab Aur Kahan Lagega - कुंभ मेला कब  और कहां लगेगा, नोट

शुक्रवार को सांस्कृतिक मंत्रालय की प्रेस रिलीज में महाकुंभ 2025 के भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में परफॉर्म वाले गायकों की एक लिस्ट पेश की गई. जिसके मुताबिक इस बार महाकुंभ में प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन,  कैलाश खेर और शान जैसे मशहूर सिंगर अपने सुरों से लोगों का मनमोह लेंगे. 

Happy Birthday Kailash Kher: 14 साल की उम्र में कैलाश खेर ने छोड़ दिया था  घर, फिर इस गाने ने दिलाई पहचान, जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी खास बातों को |  Happy

महादेवन करेंगे आगाज

Shankar Mahadevan Birthday Special Know About Singer Legendary Songs Maa  Tujhhe Salaam Taare Zameen Par - Entertainment News: Amar Ujala - Shankar  Mahadevan Birthday:'ब्रीथलेस' के लिए शंकर महादेवन ने लगाई थी जान

बात करें इस कार्यक्रम की तो सबसे पहले शंकर महादेवन अपनी परफॉर्मेंस से महाकुंभ का आगाज करेंगे. वहीँ मोहित चौहान इस कार्यक्रम का समापन करेंगे. इसके अलावा कैलाश खेर,  शान, हरिहरन,  कविता कृष्णमूर्ति,  कविता सेठ,  ऋषभ रिखीराम शर्मा,  शोवना नारायण,  डॉ. एल सुब्रमण्यम,  बिक्रम घोष और मालिनी अवस्थी जैसे कई अन्य कलाकार भी इस महाकुंभ मेले में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.

कब और कहां होंगे कार्यक्रम

Maha Kumbh Mela: Prayagraj all set to host mega event, security  arrangements beefed up

16 जनवरी को शंकर महादेवन का पहला प्रोग्राम होगा. इसके बाद 26 जनवरी को साधना सरगम, 27 जनवरी को शान और 31 जनवरी को रजनी और गायत्री की जोड़ी परफॉर्म करेंगी. 10 फरवरी को हरिहरन अपना हुनर दिखायेंगे. वहीँ 23 फरवरी को कैलाश खेर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. अंत में, मोहित चौहान 24 फरवरी को अपनी आवाज से महाकुंभ के कार्यक्रम का समापन करेंगे. सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस गंगा पंडाल में आयोजित होगी. 

यह मेरी सबसे बड़ी कमाई है- शंकर महादेवन

इस दौरान ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार-गायक शंकर महादेवन ने अपनी महादेवन ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, “मैं अपने संगीत सेवा को करने के लिए आभारी और खुश महसूस करता हूँ.  यह मेरे 30-35 साल के संगीत यात्रा का पुण्य है और यह मेरी सबसे बड़ी कमाई है. यह मेरा कुंभ का पहला दौरा होगा  और वह भी महाकुंभ, जो 12 साल में एक बार होता है. मुझे बताया गया है कि  महाकुंभ के दौरान आकाशीय तारे की स्थिति (जो देखने को मिलती है) केवल 144 साल में एक बार होती है. मैंने हमेशा कुंभ में सेवा करने की इच्छा की थी, लेकिन कभी संयोग नहीं बन पाया. मैं त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने का भी इंतजार कर रहा हूँ.”

Maha Kumbh Mela 2025 Date, Place And Shahi Snan Date: Mahakumbh Mela 2025  Shahi Snan Dates, Kumbh Mela 2025 Mein Kab Aur Kahan Lagega - कुंभ मेला कब  और कहां लगेगा, नोट

“पिछले साल मुझे अयोध्या में रामलला के अभिषेक समारोह में 22 जनवरी को गाने का अवसर मिला, उसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में भी गाने का अवसर मिला, जहां मैंने भगवान शिव और मां गंगा के भजन गाए. इस साल भी, मुझे श्रीराम मंदिर की पहली वर्षगांठ के अवसर पर एक भजन रिलीज़ हो रहा है. यह संगीत की शक्ति है. मुझे आशीर्वाद मिला है कि भगवान ने मुझे 135 करोड़ भारतीयों में से कुछ विशेष काम के लिए चुना.”

बॉलीवुड सितारे भी होंगे शामिल

Mahakumbh 2025: Amitabh, Alia And Ranveer Will Come To Take A Dip In  Sangam, Invitation Sent - Amar Ujala Hindi News Live - Mahakumbh 2025 :संगम  में डुबकी लगाने आएंगे अमिताभ, आलिया

12 सालों के बाद आयोजित होने वाले इस महाकुंभ मेले में कई फिल्मी सितारे भी शिरकत करेंगे. जिनमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर,  आलिया भट्ट,  अनूप जलोटा, रेणुका सहाणे,  आशुतोष राणा,  रवि किशन,  मनोज तिवारी,  अक्षरा सिंह और राखी सावंत जैसे बॉलीवुड सितारे शामिल है. 

महाकुंभ 2025 में स्नान की प्रमुख तिथियां-
13 जनवरी 2025- पौष पूर्णिमा 
14 जनवरी 2025- मकर संक्रांति- पहला शाही स्नान
29 जनवरी 2025- मौनी अमावस्या- दूसरा शाही स्नान
3 फरवरी 2025- बसंत पंचमी- तीसरा शाही स्नान
12 फरवरी 2025- माघी पूर्णिमा 
26 फरवरी 2025- महाशिवरत्रि

प्रयागराज में होने वाले इस महाकुंभ मेले में 45 करोड़ श्रद्धालुओं को भारतीय संस्कृति का अनुभव होगा.

By- Priyanka Yadav

Read More

Sonu Sood की फिल्म Fateh ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

कंगना की इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री

Aamir Khan ने बताई स्मोकिंग छोड़ने की असल वजह

कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan ने बयां किया अपना दर्द

Advertisment
Latest Stories