/mayapuri/media/media_files/WnJonNpxUUtAkhjwbhpm.png)
ताजा खबर: जल्द ही राम भक्तों का इंतज़ार खत्म होने वाला है. अयोध्या में रामलला आने वाले हैं. आज मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है.प्राण प्रतिष्ठा की विधि दोपहर 12:20 बजे शुरू होने वाली हैं. 1 बजे से कार्यक्रम होना शुरू हो जाएगा.इस अवसर के लिए बॉलीवुड से भी कई हस्तियाँ पहुँचने वाली हैं. इस शुभ अवसर के लिए कई लोग साक्षी होंगे. दूसरी ओर जो अभिनेता इस कार्यक्रम के साक्षी नहीं बने हैं उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई दिया है. इस लिस्ट में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और आर माधवन का नाम शामिल हैं.
अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो
जानकारी के लिए बता दें इस समय टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर चर्चा में हैं. दोनों ही एक्टर फिल्म में एक्शन अवतार में नज़र आने वाले हैं. एक्टर ने सभी को एक वीडियो साझा करते हुए रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामाएं दी हैं. वीडियो में एक्टर ने साझा किया 'जय श्री राम, आज का दिन पूरी दुनिया में बसे राम भक्तों के लिए बहुत बड़ा है. कई सौ वर्षों के बाद यह दिन आया है कि रामलला अपने घर अयोध्या अपने भव्य मंदिर में आ रहे हैं. हम लोगों ने बचपन से इस बारे में बहुत कुछ सुना है और आज इस दिन को देख पाना, सुन पाना बहुत बड़ी बात है. हम इंतजार कर रहे हैं उस घड़ी का, जब हम दीप जलाकर रामोत्सव मनाएंगे. हम दोनों की तरफ से आपको और आपके परिवार को इस पावन दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, जय श्री राम.' बता दें क्योंकि अक्षय इस समय फिल्म के लिए बिजी है इस वजह से कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके.
संजय दत्त ने समृद्धि की कामना
From the sacred grounds of Ram Janmabhoomi to the majestic Ram Mandir, a journey woven with faith and resilience 💫
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) January 22, 2024
May today usher blessings and prosperity for all.
जय भोलेनाथ, जय श्री राम 🙏🏻 pic.twitter.com/KSwE3v5kRo
संजय दत्त ने भी पोस्ट साझा करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं. एक्टर ने लिखा, 'राम जन्मभूमि के पवित्र मैदान से भव्य राम मंदिर तक, आस्था और लचीलेपन से बुनी गई यात्रा आज सभी के लिए आशीर्वाद और समृद्धि लाएगी. जय भोलेनाथ, जय श्री राम.'
आर माधवन ने दी बधाई
आर माधवन ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा 'इस शुभ अवसर पर प्यार, करुणा, शांति और समृद्धि का एक लंबा युग शुरू हो सकता है और दुनिया और इसमें मौजूद सभी लोगों को सर्वश्रेष्ठ का आशीर्वाद मिले.'
ये सितारें हुए शामिल
बता दें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अनुपम खेर,आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, कंगना रनौत, टाइगर श्रॉफ और आशा भोसले जैसे सितारें पहुंचे हैं. अयोध्या में इस समय कड़ी सुरक्षा हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, के अलावा कई संत और विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे.
Sanjay dutt, r madhavan, ram mandir, ayodhya, ram lalla, shri ram, pran pratishtha, akshay kumar, tiger shroff, bade miyan chote miyan,
Read More:
Rashmika Mandanna ने संदीप रेड्डी वांगा के लिए मांगी प्रोटेक्शन
Pushpa 2 को Rashmika Mandanna ने बताया बड़ी जिम्मेदारी
'गंगुबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट ने इस शख्स को किया था अनसुना
गलत शादी कर ली...',रोती हुई अंकिता लोखंडे का विक्की ने उड़ाया मजाक