Advertisment

They call him OG Trailer: पवन कल्याण और इमरान हाशमी की गैंगस्टर फिल्म ओजी का ट्रेलर आउट

ताजा खबर: They call him OG Trailer: पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं. फिल्म 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

New Update
They call him OG Trailer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

They call him OG Trailer: पवन कल्याण (Pawan Kalyan) और इमरान हाशमी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' (They call him OG) इस समय काफी चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर लीक हुआ थी जिसको लेकर दर्शकों ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर की. वहीं अब मेकर्स ने आधिकारिक रुप से फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' का ट्रेलर (OG Movie Trailer) रिलीज कर दिया हैं.

Advertisment

पवन कल्याण और इमरान हाशमी आए आमने- सामने

ट्रेलर की शुरुआत दर्शकों को यह बताते हुए होती है कि मुंबई में फिर से गैंगवार शुरू हो गया है, लेकिन इस बार निशाना सत्या दादा नाम का कोई व्यक्ति है. इमरान हाशमी का किरदार ओमी भाऊ उसे ही अपना शिकार बनाता (pawan kalyan og trailer release date)  नजर आता हैऔर कोई कहता है कि सिर्फ़ एक ही इंसान है जो उसका सामना कर सकता है. पवन का किरदार ओजस गंभीरा, जो अब अपने परिवार के साथ एक सुखद जीवन जी रहा है, सब कुछ ठीक करने के लिए रिटायरमेंट से बाहर आता है.

दे कॉल हिम ओजी की रिलीज डेट (OG Movie Release Date)

OG Movie

ओजी का निर्देशन सुजीत ने किया है और इसका निर्माण डीवीवी दानय्या और कल्याण दसारी ने डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत किया है. यह इमरान की तेलुगु में पहली फिल्म है. थमन एस ने फिल्म का संगीत तैयार किया है और पवन ने 'वाशी यो वाशी' नामक एक सॉन्ग भी गाया है. यह 25 सितंबर को सभी साउथ इंडियन भाषाओं और हिंदी में रिलीज होगी. 

ओजी एडवांस बुकिंग (OG advance booking)

OG Movie

'दे कॉल हिम ओजी' की एडवांस बुकिंग को भारत और विदेशों में ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. पहले ही दिन, फिल्म ने दुनिया भर में प्री-सेल्स में 35 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन दर्ज किया जिसमें भारत का योगदान 1,100 से ज़्यादा शो में लगभग 10.33 करोड़ रुपये रहा. वहीं तेलंगाना में 24 सितंबर को रात 9 बजे इसका  Paid प्रीमियर होगा, जिसके टिकटों की कीमत 800 रखी गई है. आंध्र प्रदेश में इसका पहला शो रिलीज के दिन रात 1 बजे होगा, जिसके टिकटों की कीमत 1000 है. 

'वे कॉल हिम ओजी' स्टार कास्ट (OG Movie Starcast)

emran hashmi

'वे कॉल हिम ओजी' (og film) में पवन कल्याण एक नए गैंगस्टर लुक में नज़र आएंगे. फिल्म में प्रियंका मोहन मुख्य भूमिका में हैं, जबकि बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी खलनायक की भूमिका में अपना तेलुगु डेब्यू कर रहे हैं. अर्जुन दास और श्रिया रेड्डी, प्रियंका अरुल मोहन, प्रकाश राज अखिल भारतीय परियोजना में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं, जो कलाकारों की टुकड़ी में गहराई जोड़ते हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: ‘They Call Him OG’ फिल्म में मुख्य भूमिका कौन निभा रहे हैं? (Who is playing the lead role in ‘They Call Him OG’?)

उत्तर: इस फिल्म में पावर स्टार पवन कल्याण मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

प्रश्न 2: फिल्म में विलेन की भूमिका कौन निभा रहे हैं? (Who is the antagonist in the movie?)
उत्तर: इमरान हाशमी फिल्म में खलनायक के किरदार में नजर आएंगे.

प्रश्न 3: ‘They Call Him OG’ का निर्देशन किसने किया है? (Who is the director of ‘They Call Him OG’?)
उत्तर: फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है.

प्रश्न 4: फिल्म किस जॉनर की है? (What genre is the movie?)
उत्तर: यह एक हाई-वोल्टेज एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें गैंगस्टर वर्ल्ड और पावर स्ट्रगल को दिखाया गया है.

प्रश्न 5: ‘They Call Him OG’ का ट्रेलर कब लीक हुआ था? (When was the trailer of the film leaked?)
उत्तर: फिल्म का ट्रेलर 21 सितंबर को ऑनलाइन लीक हो गया था और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.

Tags : They Call Him OG Trailer | pawan kalyan they call him og | pawan kalyan in they call him og shoot | pawan kalyan they call him og new movie | they call him og pawan kalyan | og trailer | pawan kalyan | pawan kalyan movies | pawan kalyan new movie | pawan kalyan og movie | emran hashmi 

Read More

Kantara Chapter 1 Trailer: अधर्म रोकने आ रहा भगवान का दूत, Rishab Shetty की 'कांतारा: चैप्टर 1' का ट्रेलर आउट

Nagma Mirajkar: आवेज दरबार पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों पर नगमा मिराजकर ने तोड़ी चुप्पी, बोली-'हमारा सफर नौ सालों का है'

Kalyan Dasari: कल्याण दसारी की फिल्म 'Adhira' का फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने, फैंस हैं रिलीज डेट का इंतजार

OG Movie Trailer: रिलीज से पहले लीक हुआ Pawan Kalyan की 'ओजी' का ट्रेलर, फैंस हुए एक्साइटेड

Advertisment
Latest Stories