/mayapuri/media/media_files/4eEWF863AUCu24PLnTWN.png)
ताजा खबर:एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी इस साल की सबसे चर्चित इवेंट रही है कल मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वरमाला, लगन, सात फेरे और सिन्दूर की रस्में निभाने के बाद इस जोड़े ने शादी कर ली,बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक इंडस्ट्री और राजनीति के दिग्गजों ने इस शादी की रौनक बढ़ा दी. शादी के बाद जब दूल्हे राजा अनंत अपनी दुल्हनिया राधिका को पहली बार अपने घर एंटीलिया ले गए तो इस जोड़े का जोरदार स्वागत हुआ
इस तरह हुआ स्वागत
शादी के बाद नवविवाहित जोड़ा अनंत और राधिका पहली बार एंटीलिया पहुंचे और यहां अंबानी परिवार ने अपनी नवविवाहित बहू की ग्रैंड एंट्री का आयोजन किया इस दौरान अनंत राधिका पर गुलाब के फूलों की वर्षा की गई. इस दौरान बैकग्राउंड में एंटीलिया के स्टाफ को मालिक की जय बोलते हुए सुना जा सकता है.वहीं बड़े भाई आकाश और भाभी श्लोका ने अपने नवविवाहित जोड़े का तिलक लगाकर स्वागत किया. वहीँ वीडियो में अनंत और राधिका बड़े भाई और भाभी के पैर छूए बहन श्लोका ने भी भाई का तिलक लगाकर स्वागत किया. इस दौरान नई दुल्हन राधिका खुशी से मुस्कुराती नजर आईं। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ReadMore
एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी बनी टॉप
अनंत-राधिका की शादी में माधुरी ने 'चोली के पीछे' गाने को किया रिक्रिएट
अनंत-राधिका वैडिंग मे अनन्या शनाया ने सेम आउटफिट में BFF गोल्स सेट किए
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने अनंत -राधिका की शादी को कहा 'सर्कस'