Advertisment

Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ की नई एक्शन फिल्म में एंट्री, 13 साल छोटी कृति शेट्टी संग करेंगे रोमांस

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्टर Tiger Shroff ने साल 2014 में फिल्म हीरोपंती से अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की थी. शानदार एक्शन, जबरदस्त फिटनेस और स्टंट्स के दम पर....

New Update
Tiger Shroff
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्टर Tiger Shroff ने साल 2014 में फिल्म हीरोपंती से अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की थी. शानदार एक्शन, जबरदस्त फिटनेस और स्टंट्स के दम पर टाइगर ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई. इसके बाद उन्होंने बागी फ्रेंचाइज़ी, वॉर, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, बड़े मियां छोटे मियां और सिंघम अगेन जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया. हालांकि, इन फिल्मों से उम्मीदें काफी ज्यादा थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये टाइगर के करियर को वह मजबूती नहीं दे पाईं, जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी. बीते कुछ वक्त से टाइगर एक बड़ी हिट फिल्म की तलाश में नजर आ रहे हैं.

Advertisment

Tiger Shroff: टाइगर की नई एक्शन थ्रिलर में साउथ सेंसेशन कृति शेट्टी, मिलाप  जावेरी करेंगे डायरेक्ट - Filmi Hoon

टाइगर श्रॉफ आखिरी बार इसी साल रिलीज़ हुई बागी 4 में नजर आए थे. अब एक बार फिर वह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म के जरिए वापसी करने की तैयारी में हैं. इस बार उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए मस्ती 4 के निर्देशक Milap Zaveri से हाथ मिला लिया है. यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी, जिसे T-Series अपने बैनर तले प्रोड्यूस करेगा. इस प्रोजेक्ट की सबसे खास बात यह है कि इसमें साउथ सिनेमा की सेंसेशन एक्ट्रेस Kriti Shetty टाइगर के साथ लीड रोल में नजर आएंगी.

Read More: कौन हैं अगस्त्य नंदा? जानिए बच्चन परिवार के इस स्टारकिड का करियर, उम्र और नेटवर्थ

13 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस

Krithi Shetty - IMDb

टाइगर श्रॉफ इस वक्त 35 साल के हैं, जबकि कृति शेट्टी की उम्र महज 22 साल है. ऐसे में यह जोड़ी उम्र के फासले को लेकर भी चर्चा में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में टाइगर और कृति के बीच रोमांटिक एंगल भी देखने को मिलेगा. मीडिया सूत्रों का कहना है कि कृति शेट्टी ने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी है और फिल्म को ऑफिशियल तौर पर साइन कर लिया है. फिल्म की शूटिंग 21 जनवरी से शुरू होगी और करीब दो महीने का टाइट शेड्यूल प्लान किया गया है.

फाइनल हुई हीरोइन, बड़ा कोलैबोरेशन

South Actress Krithi Shetty Share Some Beautiful and Glamorous Look in  Black Thigh Slit Dress On Instagram | हाई-कट ब्लाउज, थाई स्लिट स्कर्ट में  एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर; ब्लैक ...

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार, यह कंफर्म हो चुका है कि कृति शेट्टी इस हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर में टाइगर श्रॉफ के अपोज़िट नजर आएंगी. मिलाप जावेरी के निर्देशन और टी-सीरीज के बड़े प्रोडक्शन सपोर्ट के साथ यह फिल्म एक बड़ा कमर्शियल प्रोजेक्ट मानी जा रही है. मेकर्स इस फिल्म को बड़े स्केल पर बनाने की तैयारी में हैं, ताकि टाइगर को एक बार फिर एक्शन हीरो के तौर पर मजबूत वापसी दिलाई जा सके.

Read More: ‘Seher Hone Ko Hai’ पर उठे सवाल, क्या यह तुर्की शो ‘किज़िल गोंजालर’ से प्रेरित है

कब रिलीज़ होगी फिल्म?

Tiger Shroff celebrates wrap of his 'biggest and most challenging film yet'  Ganapath Part 1, shares photos | Bollywood News - The Indian Express

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग पूरी तरह मुंबई में होगी और जनवरी से शुरू होकर दो महीने में पूरी कर ली जाएगी. मेकर्स इसे 2026 के दूसरे हाफ में रिलीज़ करने की योजना बना रहे हैं. फिलहाल फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है. पूरी कास्ट और क्रू को लेकर आधिकारिक ऐलान जल्द ही किए जाने की उम्मीद है.

कौन हैं कृति शेट्टी?

Custody Actress Krithi Shetty Offers Sneak Peek Into Her Personal Life,  Career | Movies News - News18

कृति शेट्टी ने तेलुगू और मलयालम सिनेमा में कम उम्र में ही बड़ा नाम कमा लिया है. उन्होंने उप्पेना, श्याम सिंह रॉय, द वॉरियर, बंगाराजू और ARM जैसी फिल्मों में काम किया है. कृति ने महज 17 साल की उम्र में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था. उनकी दो फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं—तेलुगू फिल्म उप्पेना और मलयालम फिल्म ARM. साउथ में सफलता का परचम लहराने के बाद अब कृति इस एक्शन थ्रिलर के जरिए एक बड़े कमर्शियल बॉलीवुड प्रोजेक्ट में कदम रखने जा रही हैं.

कुल मिलाकर, टाइगर श्रॉफ और कृति शेट्टी की यह नई जोड़ी, मिलाप जावेरी का निर्देशन और टी-सीरीज का प्रोडक्शन—तीनों मिलकर इस फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म टाइगर श्रॉफ को उनकी बहुप्रतीक्षित हिट दिला पाएगी या नहीं.

Read More: Tara Sutaria के किस विवाद पर फेक वीडियो से नाराज़ Veer Pahariya, ट्रोल्स को लगाई फटकार

FAQ

टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म किस जॉनर की है?

उत्तर: यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी.

टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म के निर्देशक कौन हैं?

उत्तर: फिल्म का निर्देशन Milap Zaveri करेंगे.

इस फिल्म को कौन प्रोड्यूस कर रहा है?

उत्तर: फिल्म को T-Series प्रोड्यूस करेगा.

टाइगर श्रॉफ के साथ लीड एक्ट्रेस कौन हैं?

उत्तर: साउथ सिनेमा की सेंसेशन Kriti Shetty फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अपोज़िट नजर आएंगी.

टाइगर श्रॉफ और कृति शेट्टी की उम्र में कितना अंतर है?

उत्तर: टाइगर श्रॉफ 35 साल के हैं, जबकि कृति शेट्टी 22 साल की हैं—दोनों के बीच 13 साल का अंतर है.

Read More: ‘Dhurandhar’ पर Rehman Dakait के करीबी दोस्त का बयान, फिल्म देख बोले– दो बार देख चुका हूं

Advertisment
Latest Stories