/mayapuri/media/media_files/2025/12/30/tara-sutaria-2025-12-30-13-04-02.jpg)
ताजा खबर: एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट से जुड़ा एक वीडियो सामने आने के बाद एक्टर Veer Pahariya और उनकी गर्लफ्रेंड Tara Sutaria सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गए. वायरल क्लिप में दावा किया गया कि तारा जब स्टेज पर सिंगर AP Dhillon के साथ डांस कर रही थीं, तब वीर पहाड़िया असहज और नाराज़ नजर आए. इस वीडियो के बाद इंटरनेट पर दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की अटकलें, दावे और थ्योरीज़ चलने लगीं.
Read More: ‘Dhurandhar’ पर Rehman Dakait के करीबी दोस्त का बयान, फिल्म देख बोले– दो बार देख चुका हूं
एडिटेड वीडियो पर भड़के वीर पहाड़िया
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-20251236218542668066000-876655.webp)
लगातार फैल रही अफवाहों के बीच अब वीर पहाड़िया ने खुद सामने आकर पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. तारा सुतारिया द्वारा शेयर किए गए इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए वीर ने साफ कहा कि उनका रिएक्शन वीडियो गलत तरीके से एडिट किया गया था. उन्होंने लिखा कि उनका रिएक्शन किसी और गाने का था, न कि ‘थोड़ी सी दारू’ पर तारा और एपी ढिल्लों के परफॉर्मेंस का. वीर ने ट्रोल्स को ‘जोकर’ तक कह डाला और साफ किया कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही कहानी झूठी है.
तारा सुतारिया ने भी तोड़ी चुप्पी
29 दिसंबर 2025 को तारा सुतारिया ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फर्जी नैरेटिव्स फैलाने वालों को करारा जवाब दिया. उन्होंने कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह स्टेज पर पूरे आत्मविश्वास के साथ एपी ढिल्लों के साथ नजर आ रही थीं. पोस्ट के साथ तारा ने लिखा कि यह पल उनके लिए गर्व का था और वह और वीर इस पूरे मामले में एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-20251236217200862408000-710451.webp)
तारा ने यह भी साफ किया कि उन्हें लेकर जो ‘किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी’ या एपी ढिल्लों को धक्का देने जैसे दावे किए जा रहे हैं, वे सब गलत हैं. उन्होंने कहा कि चालाक एडिटिंग, झूठी कहानियां और पेड पीआर उन्हें हिला नहीं सकते, क्योंकि अंत में सच्चाई और प्यार की ही जीत होती है.
Read More: Dharmendra की आखिरी फिल्म 'Ikkis’ की स्क्रीनिंग में भावुक हुए Salman Khan, नम आंखों से देखा पोस्टर
क्या है किसिंग विवाद?
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-20251236114163551395000-351338.webp)
दरअसल, वायरल क्लिप में कुछ लोगों ने दावा किया कि तारा सुतारिया ने स्टेज पर एपी ढिल्लों को खुद से दूर किया और कथित तौर पर किस करने से मना किया. कुछ यूज़र्स ने यह भी कहा कि तारा ने ‘ना’ कहा था, लेकिन इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. वीडियो में तारा ब्लैक ड्रेस में स्टेज पर डांस करती दिखीं, जहां वह बार-बार अपनी बॉडी लैंग्वेज से दूरी बनाए रखने की कोशिश कर रही थीं.
सोशल मीडिया पर बंटी राय
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-20251236219054268742000-696704.webp)
जहां एक तरफ तारा को ट्रोल किया गया, वहीं बड़ी संख्या में लोग उनके समर्थन में भी उतरे. कई यूज़र्स ने लिखा कि तारा की बॉडी लैंग्वेज साफ बता रही है कि वह असहज थीं और उन्होंने एपी ढिल्लों को पास आने से रोका. कुछ ने सवाल उठाया कि सारा दोष तारा पर क्यों डाला जा रहा है और सिंगर की हरकतों पर कोई बात क्यों नहीं हो रही. वहीं, कुछ लोगों ने जेंडर बायस और डबल स्टैंडर्ड का मुद्दा भी उठाया.
रिश्ते पर असर नहीं
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-20251236217195062390000-671943.webp)
इस पूरे विवाद के बीच वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया का रुख साफ है. दोनों ने यह दिखा दिया कि सोशल मीडिया की अफवाहें उनके रिश्ते को प्रभावित नहीं कर सकतीं. वीर का बयान और तारा की खुली प्रतिक्रिया यह साबित करती है कि एडिटेड वीडियो और ट्रोलिंग के बावजूद वे एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े हैं.
Read More: फिल्म ‘3 Idiots’ के पीछे छिपी Sharman Joshi की कुर्बानी, 3 साल तक किया ये समझौता
FAQ
वीर पहाड़िया क्यों चर्चा में हैं?
उत्तर:Veer Pahariya एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट से जुड़े एक एडिटेड वीडियो पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया की वजह से चर्चा में हैं.
वायरल वीडियो में क्या दावा किया गया था?
उत्तर: वीडियो में यह दिखाने की कोशिश की गई कि वीर पहाड़िया अपनी गर्लफ्रेंड Tara Sutaria को AP Dhillon के साथ स्टेज पर देखकर असहज हो गए थे.
वीर पहाड़िया ने इस वीडियो पर क्या प्रतिक्रिया दी?
उत्तर: वीर ने कहा कि उनका रिएक्शन किसी और गाने का था, जिसे गलत तरीके से एडिट कर पेश किया गया और उन्होंने ट्रोल्स को ‘जोकर’ कहा.
तारा सुतारिया ने इस विवाद पर क्या कहा?
उत्तर: तारा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर झूठे नैरेटिव्स, चालाक एडिटिंग और पेड पीआर को आड़े हाथों लिया और कहा कि सच्चाई और प्यार की जीत होगी.
क्या सच में तारा और AP ढिल्लों के बीच किसिंग विवाद हुआ था?
उत्तर: सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया गया, लेकिन कई यूज़र्स का कहना है कि तारा ने स्टेज पर स्पष्ट रूप से दूरी बनाए रखी और किसी भी तरह की सहमति नहीं दिखाई.
Read More: फ्रेंच सिनेमा की आइकॉन ब्रिजिट बार्डो का निधन, शोहरत छोड़कर चुनी थी अलग राह
tara sutaria boyfriend | Veer Pahariya Girlfriend | A P dhillon
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)