/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/toxic-director-2026-01-09-15-15-37.png)
ताजा खबर: सुपरस्टार यश के 40वें जन्मदिन पर उनके फैंस को बड़ा तोहफा मिला, जब उनकी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘Toxic: A Fairytale for Grown Ups’ का कैरेक्टर इंट्रोडक्शन टीज़र 8 जनवरी को रिलीज़ किया गया. करीब ढाई मिनट लंबे इस टीज़र ने इंटरनेट पर आते ही तहलका मचा दिया और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा.
Read More: यश की तारीफ में ‘टॉक्सिक’ डायरेक्टर ने कही ये बात
क्या टीज़र ने मचा दिया इंटरनेट पर तूफान? (Yash Toxic teaser)
फिल्म के दमदार विजुअल्स और डार्क टोन ने न सिर्फ फैंस बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नामों को भी प्रभावित किया. इनमें सबसे अहम नाम है मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा, जिन्होंने निर्देशक गीतू मोहनदास (Geetu Mohandas director Toxic) की खुलकर तारीफ की.
राम गोपाल वर्मा क्यों हुए इतने इम्प्रेस?
/mayapuri/media/post_attachments/prod/wion/images/2026/20260108/image-1767877349279-570615.png?zoom=0.9&imwidth=800&imheight=600&format=webp&quality=medium)
राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर टीज़र पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि इतनी दमदार फिल्म और ऐसा इंटेंस टीज़र किसी महिला निर्देशक ने बनाया है.उन्होंने लिखा,“टॉक्सिक के ट्रेलर में यश को देखने के बाद मुझे पूरा यकीन हो गया है कि गीतू मोहनदास महिला सशक्तिकरण की सबसे बड़ी मिसाल हैं. किसी भी पुरुष निर्देशक में इतनी हिम्मत नहीं कि वह इसके सामने टिक सके.”
Read More: फरहान अख्तर — अभिनय, निर्देशन और संगीत का परफेक्ट मेल
श्मशान से धमाके तक क्या है टीज़र की कहानी? (Geetu Mohandas Toxic)
टीज़र (Toxic A Fairytale for Grown Ups) की शुरुआत एक श्मशान घाट में हो रहे अंतिम संस्कार से होती है, जहां माहौल बेहद शांत नजर आता है. लेकिन जल्द ही कुछ बदमाश वहां पहुंचकर माहौल बिगाड़ देते हैं. तभी एक कार एंट्री लेती है और उसके अंदर दिखने वाला एक निजी पल अचानक तनाव बढ़ा देता है. अगले ही पल एक जोरदार धमाका पूरे सीन को हिला देता है.
यश की एंट्री क्यों बन गई सबसे बड़ा पल? (Yash new movie Toxic)
इसके बाद घने कोहरे के बीच यश (Yash as Raya in Toxic) की दमदार एंट्री होती है. हाथ में सिगार, बदन पर टैटू और बिना शर्ट के वह एक ओवरसाइज्ड ब्लैक कोट पहनते नजर आते हैं.उनका डायलॉग — “डैडी इज होम” — टीज़र का सबसे चर्चित पल बन गया है.
Read More: बॉलीवुड की पावरफुल वुमन फराह खान: जिन्होंने हर स्टेज पर कमाल किया
पहले तंज, अब तारीफ — क्या बदला आरजीवी का रुख?
दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले राम गोपाल वर्मा ने बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर ‘टॉक्सिक’ पर तंज भी कसा था. उन्होंने लिखा था कि ‘धुरंधर 2’ की काट ‘टॉक्सिक’ होगी. साथ ही साउथ इंडियन सिनेमा को लेकर दिए गए उनके बयान भी चर्चा में रहे थे.
‘टॉक्सिक’ में कौन-कौन से बड़े सितारे?
‘Toxic: A Fairytale for Grown Ups’ का निर्माण वेंकट के. नारायण और यश ने मिलकर किया है. यह फिल्म KVN प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के बैनर तले बन रही है.फिल्म में यश के साथ नयनतारा, हुमा कुरैशी, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया और रुक्मिणी वसंत (Nayanthara, Huma Qureshi, Kiara Advani, Tara Sutaria and Rukmini Vasanth) जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे, जिनके फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुके हैं.
FAQ
Q1. यश के जन्मदिन पर कौन-सा खास वीडियो रिलीज़ हुआ?
यश के 40वें जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘Toxic: A Fairytale for Grown Ups’ का कैरेक्टर इंट्रोडक्शन टीज़र रिलीज़ किया गया.
Q2. ‘टॉक्सिक’ का निर्देशन किसने किया है?
इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर गीतू मोहनदास ने किया है.
Q3. राम गोपाल वर्मा ने टीज़र पर क्या प्रतिक्रिया दी?
राम गोपाल वर्मा ने टीज़र की जमकर तारीफ की और कहा कि गीतू मोहनदास महिला सशक्तिकरण की बड़ी मिसाल हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि इतना दमदार टीज़र एक महिला निर्देशक ने बनाया है.
Q4. ‘टॉक्सिक’ के टीज़र की शुरुआत कैसे होती है?
टीज़र की शुरुआत एक श्मशान घाट में हो रहे अंतिम संस्कार से होती है, जहां शांति जल्द ही हिंसा और धमाके में बदल जाती है.
Q5. टीज़र में यश का लुक कैसा है?
यश टीज़र में शर्टलेस, टैटू वाले बॉडी लुक और ओवरसाइज़ ब्लैक कोट में नजर आते हैं, हाथ में सिगार लिए उनकी एंट्री काफी दमदार दिखाई गई है.
Read More: रीना रॉय के जन्मदिन पर Shatrughan Sinha का इमोशनल मैसेज, फिर चर्चा में आई 70s की लव स्टोरी
Toxic A Fairy Tale for Grown ups | Toxic: Teaser | Toxic yash film
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)