Advertisment

Tumbbad 2 Cast : तुम्बाड 2 में हुई इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री

ताजा खबर: Tumbbad 2 Cast : बॉलीवुड की बेहतरीन हॉरर-थ्रिलर फिल्मों में अगर किसी फिल्म का नाम सबसे पहले आता है तो वह है ‘तुम्बाड’ (Tumbbad). साल 2018 में पहली बार रिलीज

New Update
Tumbbad 2 Cast
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: Tumbbad 2 Cast : बॉलीवुड की बेहतरीन हॉरर-थ्रिलर फिल्मों में अगर किसी फिल्म का नाम सबसे पहले आता है तो वह है ‘तुम्बाड’ (Tumbbad). साल 2018 में पहली बार रिलीज हुई इस फिल्म ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था और यह लगभग फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन समय के साथ इस फिल्म की लोकप्रियता बढ़ी और 2024 में जब इसे री-रिलीज किया गया तो दर्शकों ने इसे भरपूर प्यार दिया. इस री-रिलीज ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और हिंदी फिल्मों के री-रिलीज रिकॉर्ड में ‘तुम्बाड’ टॉप-5 फिल्मों में शामिल हो गई.

Advertisment

सीक्वल का हुआ ऐलान (Tumbbad 2 Cast)

Sohum Shah Announces Tumbbad 2

‘तुम्बाड’ की इस ऐतिहासिक सफलता के बाद मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘तुम्बाड 2’ (Tumbbad 2) का ऐलान कर दिया था. सोहम शाह, जिन्होंने पहले पार्ट में न केवल मुख्य भूमिका निभाई थी बल्कि बतौर निर्माता और निर्देशक भी फिल्म से जुड़े थे, इस बार भी इस प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, सोहम शाह ‘तुम्बाड 2’ को और भी बड़े स्तर पर लेकर जाने की तैयारी में हैं.

कंगना रनौत आ सकती हैं नजर

 Kangana Ranaut

अब लेटेस्ट अपडेट यह है कि ‘तुम्बाड 2’ में सोहम शाह के साथ एक बड़ी अभिनेत्री नजर आ सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इस फिल्म के लिए कंगना रनौत से बातचीत कर रहे हैं. अगर कंगना सचमुच इस फिल्म का हिस्सा बनती हैं तो यह जोड़ी दर्शकों के लिए एक बड़े सरप्राइज से कम नहीं होगी. ‘क्वीन’ जैसी फिल्मों से अपनी दमदार अदाकारी साबित कर चुकीं कंगना का हॉरर-थ्रिलर फिल्म में नजर आना एक रोमांचक अनुभव होगा. हालांकि, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और दर्शकों को मेकर्स के बयान का इंतजार है.

शूटिंग और बजट

Tumbbad actor Sohum Shah

खबर है कि 2026 की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी. सोहम शाह इस बार भी बतौर लीड एक्टर फिल्म में दिखाई देंगे और निर्देशन की कमान भी उन्हीं के हाथों में होगी. माना जा रहा है कि यह फिल्म एक बिग बजट प्रोजेक्ट होगी और इसका बजट लगभग 150 करोड़ रुपये तक हो सकता है. यह संकेत देता है कि फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स और सिनेमेटिक अनुभव को भव्य स्तर पर पेश किया जाएगा.

तुम्बाड की सफलता की कहानी

tumbbad

मूल फिल्म ‘तुम्बाड’ 2018 में रिलीज हुई थी. अपनी पहली रिलीज में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी और इसे औसत से नीचे माना गया. लेकिन फिल्म की अनोखी कहानी, सिनेमैटिक विजुअल्स और डार्क थीम के कारण इसे समय के साथ कल्ट स्टेटस मिल गया. यही कारण रहा कि जब इसे 2024 में दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, तो दर्शकों का रिस्पॉन्स जबरदस्त रहा.

FAQ

Q1. तुम्बाड 2 में लीड एक्टर कौन हैं?

सोहम शाह इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं और वे ही कहानी के मुख्य सूत्रधार होंगे.

Q2. क्या कंगना रनौत सच में इस फिल्म का हिस्सा होंगी?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंगना रनौत से इस फिल्म के लिए बातचीत चल रही है. हालांकि, आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.

Q3. तुम्बाड 2 की शूटिंग कब शुरू होगी?

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग साल 2026 की शुरुआत में शुरू हो सकती है.

Q4. फिल्म का बजट कितना है?

यह एक बिग बजट मूवी मानी जा रही है, जिसकी लागत लगभग 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Q5. क्या सोहम शाह सिर्फ अभिनेता हैं या निर्देशक भी?

सोहम शाह इस फिल्म में लीड एक्टर होने के साथ-साथ बतौर डायरेक्टर भी कमान संभाल रहे हैं.

Q6. तुम्बाड (2018) की री-रिलीज में फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहा था?

2018 में पहली बार रिलीज होने पर यह फिल्म फ्लॉप रही थी और लगभग 7 करोड़ कमाई कर पाई थी. लेकिन 2024 की री-रिलीज में इसने करीब 40 करोड़ का बिज़नेस करके रिकॉर्ड कायम किया.

tumbbad 2 cast, tumbbad 2 actress, tumbbad 2 full cast, tumbbad part 2, horror thirller tumbbad, sohum shah tumbbad 2, tumbbad 2 budget, tumbbad 2 movie, kangana ranaut, kangana tumbbad 2

Read More

Bigg Boss 19: Abhishek Bajaj की एक्स-वाइफ Akanksha Jindal को मिला वाइल्ड कार्ड एंट्री का ऑफर?

Celebrity Assets Seizure : क्रिकेटरों और अभिनेताओं की संपत्ति जब्त करने की तैयारी में ईडी?

The Raja Saab Trailer Out: Prabhas की फिल्म ‘द राजा साब’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

Bigg Boss 19: Salman Khan ने Abhinav Kashyap पर वीकेंड का वार में कसा तंज?

Advertisment
Latest Stories