Advertisment

Bigg Boss 19: Salman Khan ने Abhinav Kashyap पर वीकेंड का वार में कसा तंज?

रियलिटी शोज़ : Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का ताज़ा वीकेंड का वार एपिसोड दर्शकों के लिए किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं रहा. जहां एक तरफ जश्न और सरप्राइज़ का माहौल...

New Update
Bigg Boss 19: Salman Khan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रियलिटी शोज़ : Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का ताज़ा वीकेंड का वार एपिसोड दर्शकों के लिए किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं रहा. जहां एक तरफ जश्न और सरप्राइज़ का माहौल देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर शो के होस्ट सलमान खान ने एक बयान से हलचल मचा दी. इस एपिसोड ने साबित कर दिया कि बिग बॉस (bigg boss 19 update) का मंच सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि भावनाओं और वास्तविक मुद्दों का संगम भी है.

Advertisment

तान्या मित्तल के लिए खास सरप्राइज ( Bigg Boss 19)

Bigg Boss 19: Tanya Mittal

शो की प्रतियोगी तान्या मित्तल का जन्मदिन (tanya mittal birthday) इस बार बेहद खास रहा. सलमान खान ने उन्हें शानदार अंदाज में सरप्राइज देते हुए बिग बॉस हाउस के अंदर एक शाही सिंहासन (सिंहासन) गिफ्ट किया. इस खास पल से तान्या बेहद भावुक हो गईं. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा –"मैं चाहती हूं कि सलमान सर मुंबई में मेरे परिवार जैसे बन जाएं ताकि मुझे वहां अकेलापन और असुरक्षा महसूस न हो."उनकी यह भावनात्मक बात सुनकर घर का माहौल भी कुछ देर के लिए संवेदनशील हो गया.

विवादों की तरफ बढ़ा शो का रुख (salman khan controversy)

Salman Khan

जहां एक तरफ तान्या का जन्मदिन सेलिब्रेशन चर्चा का विषय बना, वहीं शो का मूड अचानक गंभीर हो गया जब सलमान खान ने परोक्ष रूप से अभिनव कश्यप पर निशाना साधा.सलमान ने घरवालों से बातचीत के दौरान कहा –"जो लोग कभी मेरे साथ जुड़े रहे हैं, उन्हीं को आजकल निशाना बनाया जा रहा है. जिन लोगों ने कभी मेरी तारीफ की थी, वही आज पॉडकास्ट पर बैठकर बेवजह की बातें कर रहे हैं. आजकल कुछ लोग सिर्फ इसलिए पॉडकास्ट्स पर जाकर बकवास कर रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं है. मेरा सबको यही संदेश है कि कृपया, कुछ काम करो."

अभिनव कश्यप का पुराना आरोप

Dabangg' director Abhinav Kashyap

सलमान का यह बयान तब आया है जब हाल ही में ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में सलमान पर गंभीर आरोप लगाए. अभिनव ने कहा था कि ‘दबंग’ फिल्म का सारा क्रेडिट सलमान ने खुद ले लिया और उनके योगदान को नजरअंदाज कर दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने सलमान पर पुराने प्रोजेक्ट्स के दौरान चालबाजियां, चापलूसी और निजी हमले करने का भी आरोप लगाया.उन्होंने अपने भाई अनुराग कश्यप से जुड़ा एक किस्सा भी दोहराया. अभिनव का दावा था कि ‘तेरे नाम’ की शूटिंग के दौरान सलमान ने ऐसा माहौल बना दिया था कि अनुराग को प्रोजेक्ट से अलग होना पड़ा.

FAQ

Q1. बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में क्या खास हुआ?

इस एपिसोड में सलमान खान ने प्रतियोगी तान्या मित्तल को जन्मदिन पर एक शाही सिंहासन गिफ्ट किया और पूरे घर में जश्न का माहौल बना.

Q2. तान्या मित्तल ने सलमान खान के बारे में क्या कहा?

तान्या ने भावुक होकर कहा कि वह चाहती हैं कि मुंबई में सलमान खान उनके परिवार जैसे बनें ताकि उन्हें सुरक्षित महसूस हो.

Q3. सलमान खान ने अभिनव कश्यप पर कैसे तंज कसा?

सलमान ने अप्रत्यक्ष रूप से कहा कि कुछ लोग अब पॉडकास्ट पर बैठकर बेकार की बातें कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं है.

Q4. अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर क्या आरोप लगाए थे?

अभिनव ने एक पॉडकास्ट में दावा किया कि सलमान ने दबंग फिल्म का श्रेय गलत तरीके से लिया और पहले भी उनके परिवार, खासकर अनुराग कश्यप को तेरे नाम के सेट पर परेशान किया.

Q5. क्या सलमान खान ने सीधे अभिनव कश्यप का नाम लिया?

नहीं, सलमान ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान को अभिनव कश्यप की ओर इशारा माना जा रहा है.

Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 Update | Abhinav Kashyap Allegations on Salman khan Family | Salman Khan on Abhinav Kashyap

Read More

Kapil Sharma Extortion Case :मुंबई पुलिस ने कपिल शर्मा धमकी मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार?

Bobby Deol-Abhay Deol : बॉबी-अभय देओल करने वाले हैं पहली बार स्क्रीन शेयर?

The Raja Saab Trailer : प्रभास की फिल्म 'द राजा साब ट्रेलर' जाने कब होगा रिलीज

Animal Park Update : Ranbir Kapoor ने दी ‘एनिमल पार्क’ की अपडेट

Advertisment
Latest Stories