/mayapuri/media/media_files/2025/06/18/TV Actresses Get Bold on OTT: From Sanjeeda Sheikh to Nia Sharma when TV bahus crossed all limits of boldness on OTT see their glamorous looks-31ef0f10.jpg)
ताजा खबर: टीवी की दुनिया में जब संस्कारी बहुओं का जिक्र होता है, तो दर्शकों के मन में सादगी, मर्यादा और परंपरा की छवि उभरती है. लेकिन वक्त के साथ इन बहुओं की यह छवि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह बदल गई. कई मशहूर टीवी अभिनेत्रियों ने ओटीटी पर बोल्ड किरदार निभा कर दर्शकों को चौंका दिया. आइए जानते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में, जिन्होंने टीवी से निकलकर वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखते ही बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दीं.
1. Sanjeeda Sheikh
संजीदा शेख ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो क्या होगा निम्मो का से की थी. टीवी पर मासूम किरदार निभाने वाली संजीदा ने जब वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखा, तो उनके किरदार में जबरदस्त बोल्डनेस नजर आई. उनके लुक्स और परफॉर्मेंस ने फैंस को हैरान कर दिया.
2. Nia Sharma
टीवी शो काली - एक अग्निपरीक्षा से अपने करियर की शुरुआत करने वाली निया शर्मा ने ‘जमाई राजा 2.0’ वेब सीरीज में रवि दुबे के साथ कई बोल्ड सीन देकर तहलका मचा दिया था. निया का ये नया अंदाज फैंस को काफी पसंद आया, लेकिन साथ ही उन्होंने ट्रोल्स का भी सामना किया.
3. Hina Khan
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा यानी हिना खान जब वेब सीरीज डैमेज्ड 2 में नजर आईं तो फैंस उनके बोल्ड अवतार को देख हैरान रह गए. हिना ने न केवल अपने अभिनय से बल्कि अपने लुक से भी डिजिटल दुनिया में एक नया मुकाम हासिल किया.
4. Shama Sikandar
टीवी शो ये मेरी लाइफ है की शमा सिकंदर ने वेब सीरीज माया में अपने ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. शमा का यह ट्रांसफॉर्मेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
5. Tridha Chaudhary
त्रिधा चौधरी ने टीवी सीरियल दहलीज से अपनी पहचान बनाई थी, लेकिन वेब सीरीज आश्रम में बाबा निराला की ‘प्रेमिका’ बनकर उन्होंने ग्लैमर और बोल्डनेस का जबरदस्त मेल दिखाया. इसके बाद उन्होंने कई अन्य वेब सीरीज में भी ऐसे ही किरदार निभाए.
6. Riddhi Dogra
रिद्धि डोगरा ने टीवी से लेकर ओटीटी तक एक लंबा सफर तय किया है. वेब सीरीज द मैरिड वुमन में उन्होंने अपने किरदार के जरिए बोल्ड कंटेंट को बड़ी खूबसूरती से निभाया. दर्शकों ने उन्हें इस नए अंदाज में भी काफी सराहा.
7. Divyanka Tripathy
संस्कारी बहू के तौर पर मशहूर दिव्यांका त्रिपाठी ने वेब सीरीज लस्सी और चिकन मसाला में किस सीन देकर फैंस को चौंका दिया था. हालांकि उनका यह अंदाज भी दर्शकों को पसंद आया.
Divyanka Tripathi | TV Actresses Get Bold on OTT
Read More
Dipika Kakar Cancer:कैंसर की खबर सुनकर टूट गई थीं दीपिका कक्कड़, बोलीं- 'मैं बहुत...'