ताजा खबर: टीवी की दुनिया में जब संस्कारी बहुओं का जिक्र होता है, तो दर्शकों के मन में सादगी, मर्यादा और परंपरा की छवि उभरती है. लेकिन वक्त के साथ इन बहुओं की यह छवि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह बदल गई. कई मशहूर टीवी अभिनेत्रियों ने ओटीटी पर बोल्ड किरदार निभा कर दर्शकों को चौंका दिया. आइए जानते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में, जिन्होंने टीवी से निकलकर वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखते ही बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दीं.
1. Sanjeeda Sheikh
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/21032023/21_03_2023-sanjeeda_sheikh2_23362798-224848.jpg)
संजीदा शेख ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो क्या होगा निम्मो का से की थी. टीवी पर मासूम किरदार निभाने वाली संजीदा ने जब वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखा, तो उनके किरदार में जबरदस्त बोल्डनेस नजर आई. उनके लुक्स और परफॉर्मेंस ने फैंस को हैरान कर दिया.
2. Nia Sharma
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/01/we-cant-keep-calm-ravi-dubey-and-nia-sharma-sizzle-in-zee5s-jamai-2-0-season-2-teaser-2-761921.jpg)
टीवी शो काली - एक अग्निपरीक्षा से अपने करियर की शुरुआत करने वाली निया शर्मा ने ‘जमाई राजा 2.0’ वेब सीरीज में रवि दुबे के साथ कई बोल्ड सीन देकर तहलका मचा दिया था. निया का ये नया अंदाज फैंस को काफी पसंद आया, लेकिन साथ ही उन्होंने ट्रोल्स का भी सामना किया.
3. Hina Khan
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYWQ0Y2Q1MGQtYTg0MS00YTEwLWFiZGEtMDgzYWEzNzI2ODlkXkEyXkFqcGc@._V1_-357348.jpg)
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा यानी हिना खान जब वेब सीरीज डैमेज्ड 2 में नजर आईं तो फैंस उनके बोल्ड अवतार को देख हैरान रह गए. हिना ने न केवल अपने अभिनय से बल्कि अपने लुक से भी डिजिटल दुनिया में एक नया मुकाम हासिल किया.
4. Shama Sikandar
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/01/5-1-693322.png)
टीवी शो ये मेरी लाइफ है की शमा सिकंदर ने वेब सीरीज माया में अपने ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. शमा का यह ट्रांसफॉर्मेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
5. Tridha Chaudhary
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2022/05/17/tarathha-cathhara_1652768439-524010.jpeg?q=80&w=700&dpr=1)
त्रिधा चौधरी ने टीवी सीरियल दहलीज से अपनी पहचान बनाई थी, लेकिन वेब सीरीज आश्रम में बाबा निराला की ‘प्रेमिका’ बनकर उन्होंने ग्लैमर और बोल्डनेस का जबरदस्त मेल दिखाया. इसके बाद उन्होंने कई अन्य वेब सीरीज में भी ऐसे ही किरदार निभाए.
6. Riddhi Dogra
/mayapuri/media/post_attachments/obs/source/jpg/1061_6706a0c3eab28_1920x1080-533311.jpg)
रिद्धि डोगरा ने टीवी से लेकर ओटीटी तक एक लंबा सफर तय किया है. वेब सीरीज द मैरिड वुमन में उन्होंने अपने किरदार के जरिए बोल्ड कंटेंट को बड़ी खूबसूरती से निभाया. दर्शकों ने उन्हें इस नए अंदाज में भी काफी सराहा.
7. Divyanka Tripathy
/mayapuri/media/post_attachments/image/upload/w_1284,h_723,c_scale,f_webp,q_auto:eco/resources/0-1-262181/list/clacm5-591554.jpg)
संस्कारी बहू के तौर पर मशहूर दिव्यांका त्रिपाठी ने वेब सीरीज लस्सी और चिकन मसाला में किस सीन देकर फैंस को चौंका दिया था. हालांकि उनका यह अंदाज भी दर्शकों को पसंद आया.
Read More
Dipika Kakar Liver Cancer Surgery: लिवर कैंसर सर्जरी के बाद टूटी दीपिका की हिम्मत? गर्दन पर दिखे गहरे निशान
Paras Kalnawat And Uorfi Javed Love Story:जब 19 की उम्र में उर्फी जावेद से शादी करना चाहता था ये एक्टर, अधूरी रह गई मोहब्बत की कहानी
Deepika Padukone-Salman Khan: जब दीपिका पादुकोण ने सलमान खान को किया था शादी के लिए प्रपोज, जानिए क्या था एक्टर का जवाब!
Dipika Kakar Cancer:कैंसर की खबर सुनकर टूट गई थीं दीपिका कक्कड़, बोलीं- 'मैं बहुत...'