Advertisment

Urvashi Rautela Copy Priyanka Chopra: उर्वशी रौतेला ने कॉपी की प्रियंका चोपड़ा की इंस्टा स्टोरी, फैंस बोले- “स्टाइल कॉपी ...."

ताजा खबर: बॉलीवुड की ग्लैमरस और खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अक्सर अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं.

New Update
Urvashi Rautela Copy Priyanka Chopra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड की ग्लैमरस और खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अक्सर अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. कई बार उनके अजीबो-गरीब कमेंट्स और बयान सुर्खियां बटोरते हैं, तो कभी उनकी बोल्ड तस्वीरें फैंस का ध्यान खींच लेती हैं. लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है. उर्वशी किसी बयान या फोटो की वजह से नहीं, बल्कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को कॉपी करने को लेकर चर्चा में आ गई हैं.

Advertisment

Urvashi Rautela

दरअसल, सोशल मीडिया पर लोगों ने गौर किया कि प्रियंका चोपड़ा ने जो-जो स्टोरीज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, उर्वशी रौतेला ने भी लगभग वही स्टोरीज पोस्ट कर दीं. यह बात फैंस की नजर में आते ही वायरल हो गई और अब सोशल मीडिया पर उर्वशी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

प्रियंका की स्टोरी, उर्वशी की कॉपी

Urvashi Rautela Copy Priyanka Chopra

प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने दशहरे और गांधी जयंती पर इंस्टा स्टोरीज शेयर की थीं. इन पोस्ट्स में उन्होंने दशहरे की शुभकामनाएं दीं, प्राइमेटोलॉजिस्ट और मानवविज्ञानी जेन गुडॉल (Jane Goodall) को श्रद्धांजलि दी और गांधी जयंती पर विशेष संदेश भी साझा किया.इसी दौरान जब लोगों ने उर्वशी रौतेला का इंस्टाग्राम अकाउंट देखा तो पाया कि उन्होंने भी प्रियंका की तरह ही वैसी ही स्टोरीज शेयर की थीं. चाहे वह दशहरे की बधाई हो या जेन गुडॉल को श्रद्धांजलि देने वाली पोस्ट—सब कुछ हूबहू कॉपी किया गया.

फैंस का रिएक्शन

Urvashi Rautela copies Priyanka Chopra'

जैसे ही यह मामला सामने आया, सोशल मीडिया पर फैंस ने उर्वशी को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

  • एक यूजर ने लिखा, “उर्वशी अपना दिमाग इस्तेमाल नहीं करती, सिर्फ कॉपी करती है.”

  • दूसरे ने कहा, “स्टोरी कॉपी करना आसान है लेकिन प्रियंका का स्टाइल और क्लास कभी कॉपी नहीं कर सकती.”

  • वहीं कुछ लोग उर्वशी का बचाव भी करते दिखे और बोले, “ये कोई बड़ी बात नहीं है, स्टोरी ही तो सेम लगाई है. हम दोनों एक्ट्रेसेस को पसंद करते हैं.”

इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. जहां एक ओर प्रियंका के फैंस नाराज हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसे मामूली बात मान रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा की हालिया विज़िट

Priyanka Chopra'

बात करें प्रियंका चोपड़ा की, तो वह कुछ दिन पहले इंडिया आई थीं. उन्होंने यहां एक खास इवेंट अटेंड किया और उसके बाद अपने घर वापस लौट गईं. इंडिया आते ही प्रियंका फैंस और मीडिया के बीच छा गई थीं. उनके लुक्स और स्टाइल की जमकर तारीफ हुई.

FAQ

उर्वशी रौतेला ने प्रियंका चोपड़ा को क्यों कॉपी किया?

सोशल मीडिया पर यह देखा गया कि उर्वशी रौतेला ने प्रियंका चोपड़ा की इंस्टा स्टोरीज हूबहू शेयर कर दीं. हालांकि उर्वशी की तरफ से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

प्रियंका चोपड़ा ने कौन-सी स्टोरीज शेयर की थीं?

प्रियंका ने दशहरे की शुभकामनाएं, गांधी जयंती का संदेश और प्राइमेटोलॉजिस्ट जेन गुडॉल को श्रद्धांजलि देने वाली पोस्ट शेयर की थीं.

उर्वशी ने प्रियंका की कौन-सी पोस्ट कॉपी की?

उर्वशी ने वही सभी स्टोरीज शेयर कीं—दशहरे की बधाई, जेन गुडॉल को श्रद्धांजलि और गांधी जयंती का पोस्ट.

Urvashi rautela news | Priyanka Chopra News | priyanka chopra movies | Priyanka Chopra Instagram | urvashi rautela instagram 

Read More

Zubeen Garg Death Controversy: सिंगर जुबीन गर्ग की मौत में नया खुलासा, बैंडमेट ने लगाया जहर देने का आरोप

Parineeti Chopra: परिणीती चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा के रोमांस को बताया ‘एग्रेसिव केयर’

Ananya Panday BoF 500 2025: ग्लोबल लेवल पर चमकी अनन्या पांडे,बिज़नेस ऑफ फैशन 500 लिस्ट 2025 में शामिल?

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान की फटकार और एल्विश यादव की एंट्री ने बनाया एपिसोड खास

#urvashi rautela instagram #Priyanka Chopra Instagram #priyanka chopra movies #Priyanka Chopra News #Priyanka Chopra #Urvashi rautela news #Urvashi Rautela
Advertisment
Latest Stories