/mayapuri/media/media_files/2025/02/20/BgXyPs4SDX30Kom1ZtQ8.jpg)
Urvashi Rautela's scenes removed from Daaku Maharaaj: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) हाल ही में साउथ की फिल्म 'डाकू महाराज' (Daaku Maharaaj) में नजर आई. फिल्म में एक्ट्रेस के साथ नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) भी मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. वहीं अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज (Daaku Maharaaj OTT Release) होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इस बीच अब खबरें आ रही हैं कि ओटीटी पर रिलीज किए जाने से पहले नेटफ्लिक्स (Netflix) ने डाकू महाराज' (Daaku Maharaaj) से उर्वशी रौतेला के सारे सीन्स हटा दिए हैं.
फिल्म से हटाए गए उर्वशी रौतेला के सारे सीन (Urvashi Rautela's scenes removed from Daaku Maharaaj)
दरअसल, एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि नेटफ्लिक्स पर 'डाकू महाराज' (Daaku Maharaaj) की रिलीज से पहले उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के सारे सीन फिल्म से हटा दिए गए हैं. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने से कुछ दिन पहले ही फिल्म से उनके सीन हटा दिए गए. वहीं नेटफ्लिक्स के इस फैसले से उर्वशी रौतेला के फैंस काफी निराश हैं और वो इसे लेकर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं. हालांकि ऐसा हुआ है या नहीं, ये तो नेटफ्लिक्स पर 'डाकू महाराज' के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. फिल्म 21 फरवरी, 2025 को डाकू महाराज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
उर्वशी और नंदामुरी के डांस मूव्स को लेकर हुई काफी आलोचना (Urvashi and Nandamuri's dance moves were criticized a lot)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म डाकू महाराज के सॉन्ग 'दबीडी दिबीडी' (Dabidi Dibidi) में उर्वशी रौतेला और नंदामुरी बालकृष्ण के डांस मूव्स को भी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना मिली. नेटिज़ेंस ने शेखर मास्टर की कोरियोग्राफी की आलोचना की. वहीं सॉन्ग के डांस मूव्स को 'बेहूदा' और 'अश्लील' बताया. उर्वशी ने डांस मूव्स को लेकर आलोचना को संबोधित करते हुए कहा कि टीम ने इस तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं की थी. उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि इसे सकारात्मक रूप से लिया जाएगा. उर्वशी रौतेला ने कहा कि यह गाना नंदामुरी बालकृष्ण के प्रशंसकों के लिए बनाया गया है और हर गीत उनकी मानसिकता के अनुसार तैयार किया गया है.
12 जनवरी को रिलीज हुई थी फिल्म (Daaku Maharaaj Release Date)
बता दें, फिल्म डाकू महाराज 12 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों रिलीज हुई थी. डाकू महाराज को आलोचकों और दर्शकों दोनों से ही ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली. फिल्म में नंदामुरी बालकृष्ण, उर्वशी रौतेला, बॉबी देओल और दुलकर सलमान नजर आए थे. बॉबी कोली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में थमन द्वारा संगीत और बैकग्राउंड स्कोर, विजय कार्तिक कन्नन द्वारा छायांकन और रूबेन और निरंजन देवरामने द्वारा संपादन शामिल है. इस फिल्म का गाना 'दबीडी दिबीडी' रिलीज होते ही गाने की कोरियोग्राफी और डांस स्टेप्स देखकर कई यूजर भड़क गए. फिल्म 21 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज (Daaku Maharaaj Ott Release) होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
डाकू महाराज की कहानी (Daaku Maharaaj Story)
डाकू महाराज में नंदमुरी बालकृष्ण ने एक शक्तिशाली भूमिका निभाई है, जिसमें वह एक ऐसे अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी पत्नी के साथ मिलकर अन्याय के ख़िलाफ आवाज उठाता है. कहानी में वह एक निडर डाकू बन जाता है, जिसे डाकू महाराज के नाम से जाना जाता है, क्योंकि वह लोगों को न्याय दिलाने के लिए एक दमनकारी और प्रभावशाली परिवार के ख़िलाफ़ लड़ता है.
Read More
Shujaat Saudagar की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे Abhay Verma और Shanaya Kapoor?
Rishab Shetty की फिल्म 'The Pride of Bharat: Chhatrapati Shivaji Maharaj' का नया पोस्टर आउट