/mayapuri/media/media_files/2025/02/20/YaVHkPXfBRmt6Xx8mIds.jpg)
Aadar Jain-Alekha Advani Mehendi Ceremony: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की बुआ रीमा जैन (Reema Jain) के बेटे आदर जैन (Alekha Advani) अलेखा आडवाणी (Alekha Advani) के साथ शादी के बंधन (Aadar Jain and Alekha Advani Mehendi Wedding) में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इससे पहले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन धूमधाम से हो रहा है. बता दें 19 फरवरी की कल शाम अदार जैन और अलेखा आडवाणी की मेहंदी सेरेमनी (Aadar Jain and Alekha Advani Mehendi Ceremony) में सितारों की धूम रही. करीना-करिश्मा से लेकर रणबीर-आलिया तक, कपूर परिवार और दोस्त पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे इस समारोह में नज़र आए. वहीं मेहंदी सेरेमनी (Aadar Jain-Alekha Advani Mehndi Function) से सामने आए एक इनसाइड वीडियो में अदार अलेखा के साथ अपनी प्रेम कहानी के बारे में बात करते हुए नजर आए. उन्होंने स्वीकार किया कि वह पिछले कुछ सालों से ‘टाइम पास’ कर रहे थे और उन्हें हमेशा से उनसे प्यार था.
अदार जैन ने कही ये बात (What Aadar Jain said)
दरअसल, सोशल मीडिया पर अदार जैन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह अलेखा से अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अदार जैन यह कहते हुए नजर आ रहे है कि, "मैंने हमेशा उससे प्यार किया है और मैं हमेशा उसके साथ रहना चाहता था. इसलिए उसने मुझे टाइम-पास के माध्यम से इस लंबे 20 साल के सफर पर भेज दिया. यह इंतजार करने लायक था क्योंकि मुझे इस खूबसूरत, खूबसूरत महिला से शादी करने का मौका मिला, जो एक सपने की तरह दिखती है. मैं तुमसे प्यार करता हूं, और यह इंतजार करने लायक था. यह एक रहस्य है, मैंने हमेशा उससे प्यार किया है... मैंने अपने जीवन के चार साल टाइम पास में बिताए हैं. लेकिन अब मैं तुम्हारे साथ हूं, बेबी."
सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया (Fans React To Aadar Jain’s Statement)
वहीं इंटरनेट पर अदार की स्पीच (Aadar Jain- Speech) पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की भरमार है. जहां कई लोगों को उनका कबूलनामा प्यारा लगा, वहीं कुछ लोग उनके द्वारा "टाइम पास" कहे जाने से हैरान थे. सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दीं, कुछ ने उनकी ईमानदारी की तारीफ की तो कुछ ने उन्हें लंबे इंतजार के लिए मज़ाक में चिढ़ाया. एक फैन ने लिखा "इसका मतलब था कि तारा सुतारिया एक टाइमपास थी वाह." एक अन्य ने लिखा "मुझे उसके लिए दुख होता है कि उसने उसे अपने सामने रखा और दूसरों को चुना."
पहले भी शादी कर चुके हैं आदर जैन और अलेखा आडवाणी (Aadar Jain-Alekha Advani wedding)
बता दें इससे पहले आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने 12 जनवरी 2025 को गोवा में शादी की थी. अलेखा और आदर की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए. आधार ने शादी के लिए ग्रे कलर का सूट चुना जिसमें वह बेहद डैशिंग लग रहे थे. वहीं अलेखा आडवाणी सफेद ऑफ-शोल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अलेखा ने अपने लुक को मैचिंग नेकलेस और ईयररिंग्स से पूरा किया.इसमें कई तस्वीरें और वीडियो शामिल हैं. इन तस्वीरों में यह जोड़ी खूब रोमांस करती नजर आ रही है. कपल के दोस्तों ने उनकी शादी के खास पलों की झलकियां अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
साल 2023 में आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने एक दूसरे को किया था प्रपोज (Aadar Jain Propose to Alekha Advani)
आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने नवंबर 2023 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था, जब उन्होंने साथ में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और उन्हें 'अपने जीवन की रोशनी' बताया था. इससे पहले वे करीना और सैफ अली खान द्वारा आयोजित दिवाली समारोह में एक साथ देखे गए थे. अलेखा ने 2023 में करीना की पार्टी में अदार के साथ अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराई थी. अलेखा वे वेल की संस्थापक हैं जो वेलनेस इवेंट, वर्कशॉप और इंटरेक्टिव सेशन आयोजित करती है.
तारा सुतारिया को डेट कर चुके हैं आदर जैन (Aadar Jain dated Tara Sutaria)
अलेखा आडवाणी से पहले आदर जैन पहले तारा सुतारिया (Tara Sutaria)को डेट कर रहे थे. तारा और आदर की मुलाकात 2018 में करण जौहर की दिवाली पार्टी में हुई थी और 2020 में उन्होंने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर आधिकारिक कर दिया. तारा को अक्सर कपूर परिवार के साथ लंच पर देखा जाता था और कथित तौर पर दोनों के बीच का रिश्ता काफी मजबूत था और वे सगाई करने की योजना बना रहे थे लेकिन किसी कारणवश उनका रिश्ता ज्यादा समय के लिए नहीं (Aadar Jain and Tara Sutaria Breakup) टिक पाया. इसके बाद आधार और अलेखा को बॉलीवुड पार्टियों और इवेंट्स में एक साथ देखा गया.
Read More
Shujaat Saudagar की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे Abhay Verma और Shanaya Kapoor?
Rishab Shetty की फिल्म 'The Pride of Bharat: Chhatrapati Shivaji Maharaj' का नया पोस्टर आउट
'हमारे पास जो है, उससे खिलवाड़ मत करो', Himesh Reshammiya ने नहीं माना Kirti Kulhari का सुझाव
Ranveer Allahbadia को लेकर दिए अपने बयान से पलटे B Praak, कहा- ‘गलत था, लेकिन…’