/mayapuri/media/media_files/2025/02/10/TpxkkilhDS75MrBBDKE8.jpg)
वरुण धवन इस समय सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग में बिजी हैं. एक्टर पिछले महीने जनवरी में झांसी में टीम में शामिल हुए थे. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. वहीं वरुण धवन ने युद्ध के सीन की शूटिंग के दौरान चोट लगने की एक झलक पोस्ट की.
फिल्म की शूटिंग करते हुए वरुण धवन को लगी चोट
आपको बता दें कि वरुण धवन ने उत्तर प्रदेश में पहले शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं. एक्टर ने रविवार, 9 फरवरी को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी मांसपेशियों वाली बांह का क्लोज-अप शेयर किया, जिस पर खरोंच और चोट के निशान हैं. पोस्ट को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, "इस सप्ताह कई चोटों में से कुछ. युद्ध आसान नहीं है". बता दें 16 जनवरी को बॉर्डर 2 की टीम ने झांसी में पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू की. निर्माताओं द्वारा साझा की गई एक तस्वीर में वरुण निर्माता भूषण कुमार और निधि दत्ता, सह-निर्माता शिव चनाना और निर्देशक अनुराग सिंह के साथ पोज देते हुए नजर आए.
फिल्म को लेकर एक्साइटेड है वरुण धवन
यहीं नहीं वरुण धवन ने फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट को जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की. उन्होंने कहा, "मैं चौथी क्लास का बच्चा था जब मैं चंदन सिनेमा गया और बॉर्डर देखी. और इसने बहुत बड़ा प्रभाव डाला. मुझे अभी भी याद है कि हॉल में हम सभी ने राष्ट्रीय गौरव की भावना महसूस की थी. मैंने अपने सशस्त्र बलों को आदर्श मानना शुरू कर दिया और आज भी मैं उन्हें सलाम करता हूं कि वे कैसे हमारी रक्षा करते हैं और हमें हमारी सीमाओं पर या प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सुरक्षित रखते हैं. जे पी दत्ता सर की युद्ध महाकाव्य आज भी मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. जे पी सर और भूषण कुमार द्वारा निर्मित बॉर्डर 2 में एक भूमिका निभाना मेरे करियर का एक बहुत ही खास पल है. और मुझे अपने हीरो सनी पाजी के साथ काम करने का मौका मिला, जो इसे और भी खास बनाता है. मैं एक बहादुर जवान की कहानी को स्क्रीन पर लाने के लिए एक्साइटेड हूं, जो भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म होने का वादा करती है. मैं आपकी शुभकामनाओं की कामना करता हूं जय हिंद".
23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'
'बॉर्डर 2' में सनी देओल, वरुण धवन के अलावा दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी हैं. 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है. 'बॉर्डर 2' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की दमदार प्रोडक्शन टीम द्वारा बनाई जा रही है. गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, सीक्वल एक शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करते हुए प्रतिष्ठित मूल की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है.
भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है फिल्म बॉर्डर
बॉर्डर 1997 की हिंदी भाषा की ब्लॉकबस्टर युद्ध फिल्म है जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. फिल्म में राखी गुलज़ार, सनी देओल, जय किशन श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू, कुलभूषण खरबंदा, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर, राजीव गोस्वामी, सपना बेदी, अमृत पाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
Read More
Ed Sheeran और बेंगलुरु पुलिस के बीच क्यों हुई बहसबाजी, ब्रिटिश सिंगर को अरेस्ट करने की आ गई थी नौबत
Salman Khan ने 45 मिनट से ज्यादा समय तक देखा मौत का मंजर, इस बात को सुनकर कांप जाएंगी आपकी रूह
‘उस बेचारे की जिंदगी मुझसे भी ज्यादा खराब है’, आखिर Saif Ali Khan ने हमलावर के लिए क्यों कहीं ये बात