/mayapuri/media/media_files/2025/01/28/3WG8y9Bs5JnE4vF73Cvz.jpg)
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन हाल ही में फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आए थे. लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. वहीं एक्टर इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 की तैयारी में जुटे हुए हैं जिसके लिए एक्टर कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं. यही नहीं फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग भी शुरु हो चुकी हैं.
फिल्म में अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं वरुण
दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, "वरुण धवन अपने किरदार के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्हें पता है कि किरदार के हिसाब से दिखना आसान है, क्योंकि वह हमेशा से ही फिट रहे हैं. वह एक आर्मी मैन का किरदार निभा रहे हैं और सही तरीके से हाव-भाव दिखाने के साथ-साथ अपनी प्रस्तुति पर भी ध्यान दे रहे हैं. बॉर्डर 2 एक कल्ट हिट का सीक्वल है और इससे बहुत उम्मीदें होंगी और कास्ट और क्रू को जिम्मेदारी का एहसास है. वरुण यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह दर्शकों को वह दें जो वे चाहते हैं".
फिल्म को लेकर एक्साइटेड है वरुण धवन
यहीं नहीं वरुण धवन ने फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट को जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की. उन्होंने कहा, "मैं चौथी क्लास का बच्चा था जब मैं चंदन सिनेमा गया और बॉर्डर देखी. और इसने बहुत बड़ा प्रभाव डाला. मुझे अभी भी याद है कि हॉल में हम सभी ने राष्ट्रीय गौरव की भावना महसूस की थी. मैंने अपने सशस्त्र बलों को आदर्श मानना शुरू कर दिया और आज भी मैं उन्हें सलाम करता हूं कि वे कैसे हमारी रक्षा करते हैं और हमें हमारी सीमाओं पर या प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सुरक्षित रखते हैं. जे पी दत्ता सर की युद्ध महाकाव्य आज भी मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. जे पी सर और भूषण कुमार द्वारा निर्मित बॉर्डर 2 में एक भूमिका निभाना मेरे करियर का एक बहुत ही खास पल है. और मुझे अपने हीरो सनी पाजी के साथ काम करने का मौका मिला, जो इसे और भी खास बनाता है. मैं एक बहादुर जवान की कहानी को स्क्रीन पर लाने के लिए एक्साइटेड हूं, जो भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म होने का वादा करती है. मैं आपकी शुभकामनाओं की कामना करता हूं जय हिंद".
23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'
'बॉर्डर 2' में सनी देओल, वरुण धवन के अलावा दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी हैं. 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है. 'बॉर्डर 2' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की दमदार प्रोडक्शन टीम द्वारा बनाई जा रही है. गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, सीक्वल एक शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करते हुए प्रतिष्ठित मूल की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है.
भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है फिल्म बॉर्डर
बॉर्डर 1997 की हिंदी भाषा की ब्लॉकबस्टर युद्ध फिल्म है जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. फिल्म में राखी गुलज़ार, सनी देओल, जय किशन श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू, कुलभूषण खरबंदा, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर, राजीव गोस्वामी, सपना बेदी, अमृत पाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
Read More
Salman Khan के साथ दोबारा काम करने पर Sooraj Barjatya ने दी प्रतिक्रिया
Saif Ali Khan हमले के मामले में पुलिस ने बंगाल की एक महिला को किया गिरफ्तार
Rashmika Mandanna ने की रिलेशनशिप में होने की पुष्टि
Khushi Kapoor ने नाक की सर्जरी और होंठों पर फिलर को लेकर तोड़ी चुप्पी